Ek yatra khajane ki khoje
ताम्बाखानी गुफा का रहस्य
_____________________
जैसा कि दोस्तों आप लोगों ने पिछले अध्याय में पढ़ा कि कैसे वह सुंदर सी कन्या मुझे अपने हाथों से अलौकिक सा दिखने वाला मधु रस मेरे मुंह में डाल दिया । और जैसे ही वह मधु रस मेरे मुंह के अन्दर गया वह अपनी चमत्कार दिखाने लगा। और मुझे महसूस होने लगा कि मेरे पैर धरती पर हैं ही नहीं और मैं हवा में तैर रहा हूं । और वह सुंदर सी कन्या मेरे हाथों को थामें हुए हैं। और उसके साथ उन पौराणिक महलों कि ओर उड़े जा रहा हूं। तभी उसकी मिठास से परिपूर्ण आवाज मेरे कानों में घुलती सी महसूस होती हैं मेरे प्रियवर , प्राणनाथ मैं कई जन्मों और कि सदियों से आप की इंतजार कर रही थी और आज मेरी इंतजार खत्म हुई और भगवान भोलेनाथ की कृपा से आप मुझे उसी रुप में मिल गये। जैसे मैंने आपको की जन्मों पहले खोया था। मैं धन्य हो गई कि आप मुझे दोबारा मिल गये । और अब आप को मैं कभी भी अपने से अलग होने दुंगी। ंऔर उसके आंखों से झर झर आंसुओं के साथ साथ मोतियों की धारा बहने लगीं । और मुझे अपनी बाहों कस के पकड़ ली । सच बोलु दोस्तों मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं । और मेरे दोस्त और रानी भी हैरान थी ।कि अब नई मुसीबत कहा से आ गई और यह सब क्या बोलीं जा रही हैं । और तभी रानी मेरे पास आकर उस चमत्कारी कन्या को मुझसे अलग करती हुई उससे पुछती हैं।कि बहन आप कौन हों । और महेंद्र को आप कैसे जानते हो।
तभी वह कन्या मुझे छोड़कर रानी से लिपट जाती हैं और जोर जोर से रोने लगती है और बोलतीं हैं बबली रानी तुम भी मुझे भूल गईं अरे पगली मैं तुम्हारी मित्र पुष्पांजलि हूं।
_________________________________________________
English translate
____________________
Secret of Tambakhani Cave
_____________________
As you guys read in the previous chapter, how that beautiful little girl put me in my mouth with her hands like a supernatural looking honey juice. And as soon as that honey went inside my mouth, he started showing his miracles. And I started to feel that my feet are not on the earth and I am floating in the air. And that beautiful girl is holding my hands. And with that I am being flown to those mythological palaces. Then his sweet voice feels like my ears, my beloved, Prannath I have been waiting for you for many births and for centuries and today my wait is over and by the grace of Lord Bholenath you got me in the same form . Like I lost you before births. I am blessed that you have met me again. And now I will never be separated from you. And the stream of pearls began to flow from her eyes along with tears. And grabbed me tightly. Truly, friends, I could not understand what to do. And my friend and queen were also surprised. Now that the new trouble has come and where all these things are being spoken. And then the queen comes to me and asks that miraculous girl separating me from who she is. And how do you know Mahendra.
That's when the girl leaves me and hugs the queen and starts crying loudly and says Babli Rani you too have forgotten me, O Pagli, I am your friend Pushpanjali.
________________________________________________
और आप सभी लोग मित्र हों । आप सभी लोग मुझसे सदियों पहले बिछड़ गए थे। और मेरी शादी इन से नहीं हों पाई थी । उस मनहूस काली रात को आप सभी लोग मुझे अकेले छोड़ कर पता नहीं कहां चले गए थे । मुझे तड़पता छोड़ कर। तभी अचानक हमारी बातें सुन कर समाधी में बैठे चमत्कारी बाबा समाधी से उठ जाते हैं और अलखनिरंजन कि उद्घोष कर ते हुए उस कन्या से बोलते हैं बेटी पुष्पांजलि तुम आ गई मैं तुम्हारा ही इंतज़ार कर रहा था। अब अपने मित्रों को महल में ले कर जाओ । और हम सभी सातों दोस्तों से बोलते कि बच्चों आप लोगों ने मधु रस पी लिया न । अब आप सभी लोग स्वच्छ हो गये हों । आप लोगों को पता है बिटिया पुष्पांजलि आप लोगों का सदियों से इंतजार कर रही थी । और बोलने लगे कि भगवान भोलेनाथ की महिमा अपरम्पार है। भगवान भोलेनाथ शिव शंकर जो चाहते हैं वहीं होता हैं। और दोनों हाथों से ताली बजाते हैं दोस्तों मैं क्या वर्णन करूं । ताली बजते ही एक अद्भुत और अलौकिक उड़नखटोला हमारे सामने प्रकट हो गया। मनो न मानों दोस्तों हमारे साथ बहुत ही अद्भुत और अलौकिक घटनाएं घटित हो रही थी। मानो हम जैसे किसी परीलोक आ गए हों। मेरे सारे दोस्त अचम्भित थे । परंतु दोस्तों अब मुझे भी लगने लगा था मैं भी पहले कभी यहां आ चुका हूं। और इस जगह से मैं अच्छी तरह परिचित हूं । तभी मेरे दोस्त राजा टिंकू अजय अखिलेश मेरे पास आकर मुझसे बोलते हैं कि महेंद्र भाई यह क्या माजरा है ।
तभी वह कन्या यानि पुष्पांजलि जी मेरे पास आकर मुझसे बोलती है मेरे हाथों को अपने हाथों लेते हुए प्यार से अब हम सभी चलते हैं अपने महल में , अपने उड़नखटोला के द्वारा । और हम सभी सातों दोस्तों उसके साथ उड़नखटोले पर बैठ जाते हैं । हमारे बैठते ही चमत्कारी बाबा हम सभी से बोलते हैं कि अब मैं आप लोगों से महल में मिलूंगा। और फिर वे समाधी में लिन हों जातें हैं। और उसके बाद हम सभी लोग उड़नखटोले के द्वारा महल कि ओर उड़ चलते हैं ।
_________________________________________________
English translate
__________________
And all of you guys are friends. All of you were separated from me centuries ago. And I could not get married to these. On that wretched black night, all of you left me alone and did not know where I had gone. Leaving me suffering. Suddenly, after listening to our words, the miraculous Baba, sitting in the tomb, gets up from the tomb and after announcing Alkhaniranjan, he speaks to that girl, daughter Pushpanjali, you have come and I was waiting for you. Now take your friends to the palace. And we all spoke to all seven friends that you guys have drunk honey. Now all of you guys have become clean. You know, the daughter's wreath has been waiting for you for centuries. And started saying that the glory of Lord Bholenath is infinite. Lord Bholenath is what Shiva Shankar wants. And clap with both hands, friends, what shall I describe. At the clap, a wonderful and uncanny flying fly appeared in front of us. Many wonderful and supernatural events were happening with us as friends. As if a fairy like us has come. All my friends were amazed. But friends, now I also felt that I had come here earlier too. And I am well acquainted with this place. That's when my friend Raja Tinku Ajay Akhilesh comes to me and speaks to me, what is this, Mahendra bhai.
That is when the girl i.e. Pushpanjali ji comes to me and speaks to me, taking my hands in my hands, now we all walk in our palace with our flying hands. And all seven of us friends sit with him on a fly. As we sit, the miraculous Baba speaks to all of us that now I will meet you in the palace. And then they become linens in the tomb. And after that we all go flying towards the palace by flying.
_______________________________________________
दोस्तों क्या बताऊं यह उड़नखटोला था ?कि आधुनिक हवाई जहाज जो स्वयं उड़ रहा था । यानी एक दम स्वचलित। अभी हम सभी लोग इन सभी बातों को सोच ही रहें थे कि पुष्पांजलि जी हमारे पास आकर बोलती हैं कि चलिए मैं आपलोगो को आपके कमरे दिखा देती हूं । और हम सभी लोग उनके पिछे चल पड़ते हैं
ताम्बाखानी गुफा का रहस्य
_____________________
जैसा कि दोस्तों आप लोगों ने पिछले अध्याय में पढ़ा कि कैसे वह सुंदर सी कन्या मुझे अपने हाथों से अलौकिक सा दिखने वाला मधु रस मेरे मुंह में डाल दिया । और जैसे ही वह मधु रस मेरे मुंह के अन्दर गया वह अपनी चमत्कार दिखाने लगा। और मुझे महसूस होने लगा कि मेरे पैर धरती पर हैं ही नहीं और मैं हवा में तैर रहा हूं । और वह सुंदर सी कन्या मेरे हाथों को थामें हुए हैं। और उसके साथ उन पौराणिक महलों कि ओर उड़े जा रहा हूं। तभी उसकी मिठास से परिपूर्ण आवाज मेरे कानों में घुलती सी महसूस होती हैं मेरे प्रियवर , प्राणनाथ मैं कई जन्मों और कि सदियों से आप की इंतजार कर रही थी और आज मेरी इंतजार खत्म हुई और भगवान भोलेनाथ की कृपा से आप मुझे उसी रुप में मिल गये। जैसे मैंने आपको की जन्मों पहले खोया था। मैं धन्य हो गई कि आप मुझे दोबारा मिल गये । और अब आप को मैं कभी भी अपने से अलग होने दुंगी। ंऔर उसके आंखों से झर झर आंसुओं के साथ साथ मोतियों की धारा बहने लगीं । और मुझे अपनी बाहों कस के पकड़ ली । सच बोलु दोस्तों मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं । और मेरे दोस्त और रानी भी हैरान थी ।कि अब नई मुसीबत कहा से आ गई और यह सब क्या बोलीं जा रही हैं । और तभी रानी मेरे पास आकर उस चमत्कारी कन्या को मुझसे अलग करती हुई उससे पुछती हैं।कि बहन आप कौन हों । और महेंद्र को आप कैसे जानते हो।
तभी वह कन्या मुझे छोड़कर रानी से लिपट जाती हैं और जोर जोर से रोने लगती है और बोलतीं हैं बबली रानी तुम भी मुझे भूल गईं अरे पगली मैं तुम्हारी मित्र पुष्पांजलि हूं।
_________________________________________________
English translate
____________________
Secret of Tambakhani Cave
_____________________
As you guys read in the previous chapter, how that beautiful little girl put me in my mouth with her hands like a supernatural looking honey juice. And as soon as that honey went inside my mouth, he started showing his miracles. And I started to feel that my feet are not on the earth and I am floating in the air. And that beautiful girl is holding my hands. And with that I am being flown to those mythological palaces. Then his sweet voice feels like my ears, my beloved, Prannath I have been waiting for you for many births and for centuries and today my wait is over and by the grace of Lord Bholenath you got me in the same form . Like I lost you before births. I am blessed that you have met me again. And now I will never be separated from you. And the stream of pearls began to flow from her eyes along with tears. And grabbed me tightly. Truly, friends, I could not understand what to do. And my friend and queen were also surprised. Now that the new trouble has come and where all these things are being spoken. And then the queen comes to me and asks that miraculous girl separating me from who she is. And how do you know Mahendra.
That's when the girl leaves me and hugs the queen and starts crying loudly and says Babli Rani you too have forgotten me, O Pagli, I am your friend Pushpanjali.
________________________________________________
और आप सभी लोग मित्र हों । आप सभी लोग मुझसे सदियों पहले बिछड़ गए थे। और मेरी शादी इन से नहीं हों पाई थी । उस मनहूस काली रात को आप सभी लोग मुझे अकेले छोड़ कर पता नहीं कहां चले गए थे । मुझे तड़पता छोड़ कर। तभी अचानक हमारी बातें सुन कर समाधी में बैठे चमत्कारी बाबा समाधी से उठ जाते हैं और अलखनिरंजन कि उद्घोष कर ते हुए उस कन्या से बोलते हैं बेटी पुष्पांजलि तुम आ गई मैं तुम्हारा ही इंतज़ार कर रहा था। अब अपने मित्रों को महल में ले कर जाओ । और हम सभी सातों दोस्तों से बोलते कि बच्चों आप लोगों ने मधु रस पी लिया न । अब आप सभी लोग स्वच्छ हो गये हों । आप लोगों को पता है बिटिया पुष्पांजलि आप लोगों का सदियों से इंतजार कर रही थी । और बोलने लगे कि भगवान भोलेनाथ की महिमा अपरम्पार है। भगवान भोलेनाथ शिव शंकर जो चाहते हैं वहीं होता हैं। और दोनों हाथों से ताली बजाते हैं दोस्तों मैं क्या वर्णन करूं । ताली बजते ही एक अद्भुत और अलौकिक उड़नखटोला हमारे सामने प्रकट हो गया। मनो न मानों दोस्तों हमारे साथ बहुत ही अद्भुत और अलौकिक घटनाएं घटित हो रही थी। मानो हम जैसे किसी परीलोक आ गए हों। मेरे सारे दोस्त अचम्भित थे । परंतु दोस्तों अब मुझे भी लगने लगा था मैं भी पहले कभी यहां आ चुका हूं। और इस जगह से मैं अच्छी तरह परिचित हूं । तभी मेरे दोस्त राजा टिंकू अजय अखिलेश मेरे पास आकर मुझसे बोलते हैं कि महेंद्र भाई यह क्या माजरा है ।
तभी वह कन्या यानि पुष्पांजलि जी मेरे पास आकर मुझसे बोलती है मेरे हाथों को अपने हाथों लेते हुए प्यार से अब हम सभी चलते हैं अपने महल में , अपने उड़नखटोला के द्वारा । और हम सभी सातों दोस्तों उसके साथ उड़नखटोले पर बैठ जाते हैं । हमारे बैठते ही चमत्कारी बाबा हम सभी से बोलते हैं कि अब मैं आप लोगों से महल में मिलूंगा। और फिर वे समाधी में लिन हों जातें हैं। और उसके बाद हम सभी लोग उड़नखटोले के द्वारा महल कि ओर उड़ चलते हैं ।
_________________________________________________
English translate
__________________
And all of you guys are friends. All of you were separated from me centuries ago. And I could not get married to these. On that wretched black night, all of you left me alone and did not know where I had gone. Leaving me suffering. Suddenly, after listening to our words, the miraculous Baba, sitting in the tomb, gets up from the tomb and after announcing Alkhaniranjan, he speaks to that girl, daughter Pushpanjali, you have come and I was waiting for you. Now take your friends to the palace. And we all spoke to all seven friends that you guys have drunk honey. Now all of you guys have become clean. You know, the daughter's wreath has been waiting for you for centuries. And started saying that the glory of Lord Bholenath is infinite. Lord Bholenath is what Shiva Shankar wants. And clap with both hands, friends, what shall I describe. At the clap, a wonderful and uncanny flying fly appeared in front of us. Many wonderful and supernatural events were happening with us as friends. As if a fairy like us has come. All my friends were amazed. But friends, now I also felt that I had come here earlier too. And I am well acquainted with this place. That's when my friend Raja Tinku Ajay Akhilesh comes to me and speaks to me, what is this, Mahendra bhai.
That is when the girl i.e. Pushpanjali ji comes to me and speaks to me, taking my hands in my hands, now we all walk in our palace with our flying hands. And all seven of us friends sit with him on a fly. As we sit, the miraculous Baba speaks to all of us that now I will meet you in the palace. And then they become linens in the tomb. And after that we all go flying towards the palace by flying.
_______________________________________________
दोस्तों क्या बताऊं यह उड़नखटोला था ?कि आधुनिक हवाई जहाज जो स्वयं उड़ रहा था । यानी एक दम स्वचलित। अभी हम सभी लोग इन सभी बातों को सोच ही रहें थे कि पुष्पांजलि जी हमारे पास आकर बोलती हैं कि चलिए मैं आपलोगो को आपके कमरे दिखा देती हूं । और हम सभी लोग उनके पिछे चल पड़ते हैं
दोस्तों क्या बताऊं यह उड़नखटोला था ?कि आधुनिक हवाई जहाज जो स्वयं उड़ रहा था । यानी एक दम स्वचलित। अभी हम सभी लोग इन सभी बातों को सोच ही रहें थे कि पुष्पांजलि जी हमारे पास आकर बोलती हैं कि चलिए मैं आपलोगो को आपके कमरे दिखा देती हूं । और हम सभी लोग उनके पिछे चल पड़ते हैं
तभी हम सभी लोग एक कमरों के समुह के पास पहुंच जाते हैं । वहां पहुंचते ही सबसे पहले वाले कमरे कि ओर इशारा करते हुए वह बोलती हैं यह कमरा आप का है जो सदियों से आपका इंतजार कर रहा है । और राजा अपने कमरे में चला जाता हैं । उसके बाद टिंकू, अजय और अखिलेश भाई भी अपने अपने कमरे में चलें जातें हैं उसके बाद रानी को भी उसके कमरे में पहुंचा देती हैं । और सबसे अंतिम मैं बच जाता हूं और शरमाते हुए पुष्पांजलि जी से पुछता हुं कि मेरा कमरा किधर है और फिर वह एक ओर इशारा करते हुए मुस्करा कर बोलती हैं वह अंतिम वाली हम दोनों की हैं। आइए अंदर चलते हैं और मैं उसके पिछे पिछे अंदर चला गया। दोस्तों अंदर पहुंचते ही मेरे तो होश ही उड़ गए। दोस्तों क्या बताऊं अंदर एक बहुत ही सुंदर और अद्भुत बड़ा सा चित्र लगा हुआ था और उस चित्र में मैं ंऔर पुष्पांजलि बैंठी हुईं अवश्था में थे , और मेरे हाथ उनके कंधों पर था । यह देख कर मेरा तो दिमाग ही काम करना बंद कर दिया था ।
दोस्तों अब मैं आगे कि वृतांत कल सुनाऊंगा।
धन्यवाद दोस्तों
_______________________________________________
English transhlate
_________________________
Friends, what should I tell, it was flying? That modern airplane that was flying by itself. That means automatically. Right now all of us were thinking about all these things that Pushpanjali Ji comes to us and says that, let me show you my room. And we all follow them
Only then do all of us reach a group of rooms. Pointing to the first room as soon as she arrives, she says that this room belongs to you, which has been waiting for you for centuries. And the king goes to his room. After that Tinku, Ajay and Akhilesh Bhai also go to their rooms, after which Rani also takes them to her room. And the last one, I get saved and ask the blushing wreath where my room is and then she smiles with a single gesture and she is the last one. Let's go inside and I went in behind him. My friends flew away as soon as I reached inside. Friends, tell me, there was a very beautiful and wonderful big picture inside and in that picture I and the wreath were in a tied position, and my hands were on their shoulders. Seeing this, my mind had stopped working.
Friends, I will now narrate the story tomorrow.
Thanks guys