Saturday, June 20, 2020

एक खतरनाक यात्रा mountain lappord Mahendra के संग भाग 6-का अगला अध्याय

Ek yatra khajane ki khoje
***************************

      ताम्बाखानी गुफा का रहस्य

      **********************




             नमस्कार दोस्तों मैं मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं । जैसा कि दोस्तों आप लोगों ने पिछले अध्याय पढ़ा कि कैसे एक बहुत ही सुंदर सी कन्या हमारे लिए कुछ खाने को लेकर आती हैं । और उसे देखकर हमारा दोस्त टिंकू पागलों जैसी हरकतें करने लगता है । और उस कन्या के आंखों से झर झर आंसुओं की धारा बहने लगती हैं और फिर अचानक उस कन्या ने टिंकू को गले से लगा लिया और रो रो कर बोलने लगी आप मुझे छोड़कर कहां चले गए थे न जाने कितने रातें मैंने आपके बिना गुजारी है  ।जब से आप मुझे छोड़कर गऐ हैं तब से लेकर आज तक हम लोगों ने उस महल में कदम नहीं रखा है  जिस महल में हमारी शादी हुई थी । और आज भी सुनीं हैं हमलोगो कि राह देख रहीं हैं ।  और तभी पुष्पांजलि जी बोलती हैं हां टिंकू भईया  आप सभी लोगों की शादी हो चुकी थी और सिर्फ मेरी और उनकी शादी होनी बाकी थी । और हमारी शादी की मंडप भी और सभी लोग हम दोनों की शादी की तैयारी में जुटे हुए थे कि एक तभी एक ऐसा जलजला और तुफ़ान आया कि जिसमें हम सभी लोग एक दूसरे से बिछड़ गए। और सदियों बाद आज हम एक-दूसरे से मिले हैं।  और सदियों से हम सभी बहनें  सिर्फ रानी बबली को छोड़कर क्योंकि वह भी आप ही लोगों के साथ हमसे बिछड़ गई थी ।इसी उड़नखटोले  आप लोगों की तलाश में भटक रहे थे।  क्योंकि उसी जलजले में हमने अपने मां और पिताजी को भी खो दिया था। और यह सब बातों को बोलकर पुष्पांजलि जी रोने लगी  और बताने लगी यह मेरी सबसे छोटी बहन  अश्वगंधा हैं  और इसकी शादी टिंकू से हुई थी ।।  तभी संतोष , अखिलेश और राजा एवं रानी भी कमरे में आ जाते हैं और सभी को एक साथ देखकर अचंभित हो जातें हैं  और राजा मुझसे पुछने लगता है कि क्या हुआ यहां पर और आप सभी लोग आए तरह खड़े क्यो हो । और यह सुंदर सी कन्या कौन है जो टिंकू की हाथ पकड़े हुए हैं ।  तभी अचानक फिर से वही दरवजा अपने आप खुलने लगती हैं  और अंदर से  फिर तीन सुंदर सी कन्याये अपने हाथों में खाने की समान लेकर अंदर आती हैं  और फिर खाने को टेबल पर रख कर    । और रानी बबली को देखते ही उसके गले लग जाती हैं और अश्वगधां भी उनसे जाकर लिपट जाती हैं और एक दूसरे को देख कर रोने लगती हैं और ऐसा व्यवहार करने लगती हैं मानों कितने जन्मों से एक दुसरे से ना मिली हों । और हम सभी दोस्त उनकी हरकतें देकर अवाक थे  परेशान थे।









*********"***************"********"*******"*******"*****
English translate
******************

Secret of Tambakhani Cave


 **********************





 Hello friends, I am Mountain Leopard Mahendra. I greet you all.  As you guys read the last chapter, how a very beautiful girl brings something to eat for us.  And seeing her, our friend Tinku starts doing crazy things.  And the tears of water flowed from that girl's eyes and then suddenly that girl hugged Tinku and started crying crying where did you leave me and don't know how many nights I have lived without you.  You have left me since then, till today we have not stepped into the palace in which we were married.  And even today we have heard that we are looking forward to the path.  And then Pushpanjali ji says yes Tinku Bhaiya all of you guys were married and only me and they were yet to get married.  And our wedding pavilion too and all the people were busy preparing for the wedding of both of us that at one time there was a storm and storm in which all of us got separated from each other.  And today after centuries we have met each other.  And for centuries, all our sisters, except Queen Babli, because she too was separated from you, were flying in search of you.  Because we lost our mother and father in the same fire.  And speaking all these things, Pushpanjali ji started crying and started saying that this is my youngest sister Ashwagandha and she was married to Tinku.  Then Santhosh, Akhilesh and Raja and Rani also come into the room and are shocked to see everyone together and the king starts asking me what happened here and why all of you guys are standing like that.  And who is this beautiful girl holding Tinku's hand?  Then suddenly the same door starts opening on its own and inside, again three beautiful girls come inside with food in their hands and then place the food on the table.  And on seeing Queen Babli, she gets hugged and Ashwagadhan also goes and hugs her and starts crying after seeing each other and behaving as if she has not met each other for so many lives.  And all our friends were speechless giving their actions.

                परंतु अब हमें भी विश्वास होने लगा था कि  यह हमारा पुनर्जन्म हुआ है  और पिछले जन्म की कुछ कुछ बातें हमें भी याद आने लगी थी । और तभी पुष्पांजलि जी कि बात वातावरण में गुंजती हैं कि दोस्तों खाना ठंडा हो जायेगी  इसलिए सबसे पहले हमलोग खाना खा लेते हैं और खाना बहुत ही स्वादिष्ट हैं क्योंकि मेरी बहनों ने मिलकर बनाया है   तभी मैं बोलता हूं हां दोस्तों हम लोगों ने कई जन्मों से इनके हाथों से बना खाना नहीं खाया है अतः सबसे पहले पेट पूजा करते हैं और फिर बातें करते हैं। नहीं तो हमारी पत्नियां हम से गुस्सा हो जाएंगी । मेरी बातें सुनकर सभी लोग ठहाके लगा कर हंसने लगते हैं ।







******************************************************
English translate
******************



But now we also started to believe that this is our rebirth and we had started to remember some things from the previous birth.  And then the matter of Pushpanjali ji is echoed in the atmosphere that friends food will be cold, so first of all we eat food and the food is very tasty because my sisters have made it together, then only I say yes friends, we have had their births for many births.  Haven't eaten food made with hands, so first of all, worship the stomach and then talk.  Otherwise our wives will get angry with us.  Hearing my words, all the people start laughing with laughter.

  

****************************************************** 
 और सभी खाने में ्् व्यस्त हो गए।  वाह क्या स्वादिष्ट खाना बना है दिनों के बाद ऐसा खाना खाने को मिला है  जि कर रहा है कि खाना बनाने वाली का हाथों को चूम लूं । तभी अश्वगंधा जी बोलती हैं तो चुम लिजिए ना  जन्मों से जन्मों से तो मैं इसी पल का इंतज़ार कर रही थी।  और अश्वगधां की इन बातों को सुनकर टिंकू भाई शरमा जाता हैं ।  और अंगुलियों चाट चाट कर खाना खाने लगता है ।  तभी पुष्पांजलि जी बोलती हैं  कि आप लोगों ने तो अश्वगंधा को उसके नाम से जान लिया है  और  इन लोगों  का नाम नहीं जानेगें क्या  मैं बताती हूं मैं अपनी इन बहनों का नाम  ये है कुशुमलता  अजय जी की धर्म पत्नी, और ये  हैं चारूलता संतोष जी कि धर्म पत्नी । और ये सबसे प्यारी सी  धर्म ध्वाजा अखिलेश जी कि धर्म पत्नी ।    पता है दोस्तों  एक ओर तो पुष्पांजलि जी अपनी परिचय दे रही थी और एक ओर टेबल के नीचे अपने पैरों से मेरे पैरों को सहला रही थी और मैं शरम से लाल हुए जा रहा था। लगभग मेरे सारे दोस्तों का यही हाल था ।वे सभी लोग भी शरम से लाल हुए जा रहे थे।




धन्यवाद दोस्तों आगे कि वृतांत मैं कल सुनाऊंगा क्योंकि आगे और भी बहुत कुछ होने वाला था ।



              धन्यवाद दोस्तों








********************************"*********************

English translate
****************** 



And everyone got busy eating.  Wow, what tasty food is made, after days, you have got to eat such food, which is doing that I should kiss the cook's hands.  That is when Ashwagandha ji speaks, do not kiss, or from births for births, I was waiting for this moment.  And listening to these things of Ashwagadhan, Tinku Bhai is blushing.  And starts eating food by licking fingers.  Then Pushpanjali ji says that you have known Ashwagandha by her name and I will not know the name of these people. Do I tell you the name of my sisters is Kushumlata Ajay ji's religious wife, and this is Charulata Santosh ji  That Dharma wife.  And this is the most beloved religion, Dhwaja Akhilesh ji's religious wife.  You know friends, on one hand, Pushpanjali Ji was introducing herself and on the one hand, she was rubbing my feet with her feet under the table and I was going red with shame.  Almost all of my friends had the same condition. They were all going red with shame.





 Thank you guys, I will narrate the episode tomorrow because there was going to be more.




 Thanks guys

Ek yatra khajane ki khoje me

एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग

          ( एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग )                          www.AdventurSport.com सभी फोटो झारखणड़ के...