Friday, December 24, 2021

एक यात्रा महाभारत कालीन पलामू क़िले की जो अमेरिका के माया -इंका सभ्यता से मिलता जुलता प्रतीत होता है - पलामू झारखंड भारत वर्ष। A visit to the Palamu Fort during the Mahabharata period, which seems to be similar to the Maya-Inca civilization of America - Palamu Jharkhand India .

Ek yatra khajane ki khoje























  अपने अतीत के गौरवशाली इतिहास को अपने में समेटे हुए आज भी इन विरानो में शान से खड़ा है पलामू किला ।








  नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। दोस्तों आज की यात्रा पर मैं आपको लेकर चल रहा हूं झारखंड राज्य के खूबसूरत विरानो में मौजूद महाभारत कालीन पलामू क़िले की यात्रा पर जो इन विरानो में पांच हजार वर्षों से या उससे भी अधिक वर्षों से मौजूद हैं जो देखने पर अमेरिका में मौजूद माया- इंका सभ्यता से मिलता जुलता प्रतीत होता है।



















        दोस्तों झारखंड प्रदेश के पलामू शहर के पास मौजूद यह महाभारत कालीन क़िला रहस्यमय तो है ही साथ ही साथ इस किले की राजस्थान प्रदेश के साथ भी संबंध जुड़ा हुआ है।
              दोस्तों यह अतिप्राचीन क़िला निश्चित रूप से 5000 वर्षों से यहां मौजूद हैं  दोस्तों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस किले के अंदर जिस तरह की नक्काशी की गई है या बनावट मौजूद है आश्चर्य जनक रुप से ठीक वहीं पद्धति अमेरिका की माया- इंका सभ्यता की है । दोस्तों जो अब पूर्णतः मात्र अवशेष के रूप में बचा हुआ है।

      दोस्तों पुरातात्विक खोजों के आधार पर यह अनुमान लगाना कठीनाई है कि यह किला वास्तव में कितना प्राचीन है । दोस्तों कुछ साक्ष्यों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि महाभारत के युद्ध के समय यह प्राचीन किला यहां पर मौजूद था।




















   इस प्राचीन किले की मध्ययूगीन इतिहास
 _________________________________

 दोस्तों माना जाता है कि 13 वी सदी से लेकर 1574ई. तक यह अतिप्राचीन क़िला दिल्ली सल्तनत के अधीन रहा था । दोस्तों आपको जानकर दुःख होगा कि इस काल में इस प्राचीन किला को बहुत ही नुकसान पहुंचाया गया था। 

       दोस्तों सन् 1574 ई. में महाराज मानसिंह आमेर ने इस भव्य प्राचीन किले को मूगल दाऊद खान से वापस जीत लिया था । और इस किले को झारखंड प्रदेश के प्राचीन राजवंश " रक्सेल " राजपूत राजवंश के राजा को वहां का शासक नियुक्त कर दिया था। 








            दोस्तों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि क्योंकि रक्सेल राजवंश को अपने इस राज्य को खोये हुए लगभग 300 वर्षों से अधिक हो गया था। यहां तक कि उन्हें यह भी याद नहीं था कि वे किसी राजवंश से जुड़े हुए हैं। और उनका राजपाठ झारखंड प्रदेश के इस इलाके में भी था ।


















             लेकिन दोस्तों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि महाराज मानसिंह ने महानतम कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य से रक्सेल राजकुमारों को बुलाकर स्वयं उनका राजतिलक किया और कहा कि आपके पूर्वजों का त्याग और बलिदान मेंने अपने पूर्वजों से सुना है इसलिए त्याग और बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाता शाय़द इसलिए भगवान ने आपके त्याग और बलिदान के बदले मेरे माध्यम आपका आभार प्रकट किया है अतः आप अपना राज्य स्वीकार करें एवं अपने पूर्वजों के प्रताप को अमर बना दिजिए।

            दोस्तों इसके बाद से यह अतिप्राचीन क़िला अंग्रेजों के शासन काल तक रक्सेल राजपूतों के पास ही रहा। 






    लेकिन दोस्तों वर्तमान समय में यह भव्य और प्राचीन किला अपने जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है लेकिन दोस्तों यह किला आज भी अपने भव्यता को अपने अंदर समेटे हुए है।



        धन्यवाद दोस्तों

  माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा 🧗🧗🧗🧗






__________________________________

         English translat
         __________________

















Ek yatra khajane ki khoje



 Keeping the glorious history of its past in itself, even today, the Palamu Fort stands proudly in these deserts.








 Hello friends, I am Mountain Leopard Mahendra, warm greetings to all of you.  Friends, on today's journey, I am taking you on a visit to Palamu Fort in the beautiful Virano of Jharkhand state, which has been present in these Virano for five thousand years or more, which is present in America on seeing the Maya-Inca.  Looks like a civilization.
















 Friends, this Mahabharata carpet fort, located near Palamu city of Jharkhand state, is mysterious as well as this fort is also associated with the state of Rajasthan.

 Friends, this ancient fort is definitely present here for 5000 years. Friends, you will be surprised to know that the kind of carving or structure is present inside this fort, surprisingly the same method is of America's Maya-Inca civilization.  Friends which is now completely left as a mere relic.








 Friends, on the basis of archaeological discoveries, it is difficult to estimate how ancient this fort really is.  Friends, on the basis of some evidence, it can be said that this ancient fort was present here during the war of Mahabharata.




















 Medieval history of this ancient fort

 







 Friends, it is believed that from the 13th century to 1574 AD.  Till this ancient fort remained under the Delhi Sultanate.  Friends, you will be sad to know that a lot of damage was done to this ancient fort during this period.











 Friends, in 1574 AD, Maharaj Mansingh Amer had won back this grand ancient fort from Mughal Dawood Khan.  And this fort was appointed as the ruler of the ancient dynasty of Jharkhand state, the king of the Rajput dynasty "Raxel".


 Friends, you will be surprised to know that because the Raxel dynasty had lost this state for more than 300 years.  He did not even remember that he belonged to any dynasty.  And his Rajpath was also in this area of ​​Jharkhand state.





















 But friends, you will be surprised to know that Maharaj Mansingh, doing the greatest work, called Raxel princes from the state of Chhattisgarh and crowned them himself and said that I have heard from my ancestors the sacrifice and sacrifice of your ancestors, so sacrifice and sacrifice never goes in vain.  God has expressed gratitude to you through me in return for your sacrifice and sacrifice, so accept your kingdom and make the glory of your ancestors immortal.


 Friends, since then this ancient fort remained with the Raxel Rajputs till the rule of the British.










 But friends, at present, this grand and ancient fort has reached its dilapidated condition, but friends, this fort still holds its grandeur inside itself.













 thanks guys


 Mountain Leopard Mahendra

🧗🧗🧗🧗🧗🧗🧗🧗🧗🧗🧗🧗








 





Mountain leppard Mahendra 🧗🧗


































 







 





Ek yatra khajane ki khoje me

एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग

          ( एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग )                          www.AdventurSport.com सभी फोटो झारखणड़ के...