Friday, February 26, 2021

झारखंड के पलामू जिले के पांकी थाना स्थित नवडीहा गांव में मिले 11 वीं शताब्दी के प्राचीन चांदी के सिक्के- भारत Ancient 11th century silver coins found in Navdiha village of Panki police station in Palamu district of Jharkhand - India

Ek yatra khajane ki khoje




















   नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं दोस्तों आज की यात्रा पर मैं जा रहा हूं झारखण्ड के पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में स्थित नवाडीहा गांव  , जहां मिलें हैं 11वी शताब्दी के प्राचीन  चांदी के सिक्के ।













 दोस्तों झारखंड के पलामू जिले के पांकी थाना स्थित  नवडीहा गांव में "भलही पहाड़," की तलहटी में स्थित एक खेत से चांदी के 200 सिक्के  मिले हैं दोस्तों ये सिक्के  नक्काशीदार धातु के घड़े में बंद मिले हैं  जो 10 वीं शताब्दी या 11 वीं शताब्दी के हैं , दोस्तों इनमें से कुछ सिक्को  पर  अरबी  व फारसी के शब्द लिखे हुए हैं जिससे यह प्रमाणित होता हैं कि ये चांदी के सिक्के मध्यकालीन भारत के  प्रचलित सिक्के हैं जो उस समय के शासकों द्वारा बनवाया गया था।










दोस्तों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जेसीबी मशीन से  नवडीहा गांव के रहने वाले "बचन बैठा " के खेतों के समतलीकरण का कार्य हो रहा था , इसी दौरान  धातु का घड़ा जो सदियों से  जमीन में दफन था  खुदाई के दौरान अचानक  बाहर निकल आया था  , लेकिन संयोगवश  मिट्टी में लिपटे होने के कारण गांव वालों की नजर उसपर नहीं पड़ी थी ।  दोस्तों इसी बीच हुई वर्षा से घड़े पर लगा हुआ मिट्टी  धुल गईं  और नक्काशीदार घड़ा  स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा , जिसपर इस गांव के ही  जहीर मियां के बेटे  सलीम मियां की नजर पड़ गई  । और वह उस नक्काशीदार  घड़े को सबसे छुपाकर  अपने घर लेकर चला गया ।  दोस्तों घर जाकर वह  सिक्कों को गिनती करने के उद्देश्य से जमीन पर बिखेर दिया ,  जिसे उसके अन्य  भाइयों ने भी देख लिया  और उन्हें भी पता चल गया कि सलीम को  चांदी के सिक्कों से भरा एक घड़ा मिला है यह सब देखकर उनके मन में भी लालच आ गया और अपने भाई  सलीम से अपना अपना हिस्सा मांगने लगे । जिस कारण से सलीम का अपने भाईयों से झगड़ा होने लगा। जिसके कारण  गांव वालों को भी पता चल गया कि सलीम को खजाना मिला है । अतः गांव वालों ने यह बात जाकर पुलिस थाने में बता दीं । तभी जाकर  चांदी के सिक्के मिलने का राज खुला । अन्यथा किसी को पता ही नहीं चलता कि खेतों के समतलीकरण के दौरान  सलीम मियां को  खजाने के रूप में  चांदी के सिक्कों से भरा  घड़ा मिला है।









दोस्तों चांदी के सिक्कों के मिलने  का राज खुलने के बाद  पुलिस के दबाव में आकर सलीम मियां ने  102 सिक्के  पांकी थाना के हबाले कर दिया  और शेष  सिक्के किसके पास है  इसकी छानबीन  पुलिस वाले कर रहे हैं ।







 दोस्तों स्थानीय ग्रामीणों से  बातचीत करने पर पता चला कि  नवडीहा गांव के खेतों में इससे पहले भी  खेतों में हल जोतने के दौरान  चांदी के सिक्के मिले थे  जिसे गांव वालों ने पास रख लिया था।










दोस्तों  पलामू जिले के हीं हैदरनगर प्रखंड में स्थित सोन नदी के किनारे  स्थित कबरा क़िले में बौद्ध कालीन  सिक्के आदि मिलें थे । साथ ही साथ दोस्तों  पुरातत्व विभाग द्वारा संबंधित स्थलों की खोदाई में भी प्राचीन काल के बर्तन आदि भी मिलें हैं।  










 दोस्तों आपको पता होना चाहिए कि प्राचीन काल काल की मिलीं वस्तुएं अंतरराष्ट्रीय बाजार में किमती होती है ।









              धन्यवाद दोस्तों
             माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा 🧗🧗

__________________________________
             English translate
             __"""________"""""_


 














 Hello friends, I am a mountain lepard Mahendra. A hearty greeting to all of you, friends. Today I am going to visit Nawadiha village, located in the Panki police station area of ​​Palamu district, Jharkhand, where there are ancient silver coins of the 11th century.










 Friends, 200 coins of silver have been found from a farm situated at the foothills of "Bhalhi Pahad," in Navadiha village of Panki police station in Palamu district of Jharkhand.  Friends, some of these coins have Arabic and Persian words written on it, which proves that these silver coins are the prevalent coins of medieval India which were made by the rulers of that time.











 Friends, you will be surprised to know that the JCB machine was doing the work of leveling the fields of "Bachchan Baitha", living in the village of Navadiha, while the metal pot which had been buried in the ground for centuries suddenly came out during the excavation, but  Incidentally, due to being wrapped in mud, the villagers did not notice it.  Friends meanwhile, due to the rain, the soil on the pitcher was washed away and the carved pitcher was clearly visible, on which Zaheer Mian's son Salim Mian of this village got the eye.  And he took the carved pitcher to his house, hiding it most.  Going to friends home, he scattered the coins on the ground for the purpose of counting the coins, which his other brothers also saw and they also came to know that Salim had found a pot full of silver coins and seeing this, he also had greed in his mind.  Arrived and started asking for his share from his brother Salim.  Due to which Salim started to quarrel with his brothers.  Due to which the villagers also came to know that Salim has got the treasure.  So the villagers went and told this in the police station.  Only then the secret of getting silver coins was revealed.  Otherwise no one knows that during the leveling of fields, Salim Mian has found a pot full of silver coins as a treasure.










 After the secret of silver coins, Salim Mian, under the pressure of the police, handed over 102 coins to the Panki police station and the police are investigating the remaining coins.








 Friends, after talking to the local villagers, it was found that earlier in the fields of Navdiha village, silver coins were found during plowing in the fields, which were kept by the villagers.











 Friends, Buddhist period coins were found in the Kabra Fort situated on the banks of the Son River, in the Haidernagar block of Palamu district.  At the same time, antiquity vessels are also found in the excavation of related sites by friends archeology department.










 Friends, you should know that antiquities found in the ancient market are valued in the international market.










 Thanks guys

 Mountain Leopard Mahendra 


                            🧗🧗









Ek yatra khajane ki khoje me

एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग

          ( एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग )                          www.AdventurSport.com सभी फोटो झारखणड़ के...