Wednesday, July 1, 2020

एक खतरनाक यात्रा mountain lappord Mahendra के संग भाग-6 का अगला अध्याय

Ek yatra khajane ki khoje




              ताम्बाखानी गुफा का रहस्य
              ______________________


नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूं । 

जैसा कि दोस्तों कल आपलोगो ने पढ़ा कि कैसे मेरे ंंऔर  उस चमत्कारी  गुफा में मौजूद  पहलवान जैसे दिखने वाले  साधु बाबा के साथ द्वंद्व युद्ध होने वाला था । दोस्तों  बाबा को देखकर  जो  ताल पे ताल ठोके जा रहे थे  और गुस्से में उनकी आंखें  लाल लाल नज़र आ रही थी  बिल्कुल ज्वालामुखी की तरह ।  और तभी गरजते हुए बाबा बोलते हैं तुम मे से कौन लड़ने के लिए तैयार है मेरे साथ जल्दी बताओ नहीं तो मैं भष्म कर दुंगा तुम सबको ।  तभी अखिलेश गरजते हुए बोलता है  बाबा आप गुस्से में लाल मत हो हमने कोई गुनाह नहीं किया है और ना ही कोई पाप किया है हमने तो सिर्फ अपने आराध्य देव शिव शंकर भोलेनाथ की पूजा की है । जिसके लिए आप हमें दंड देने के लिए उतावले हो रहे हैं  । मैं चाहु तो एक घुसे में पताल लोक पहुंच दु । लेकिन मैं ऐसा नहीं करुंगा । क्योंकि आप मेरे पिता श्री के मित्र हैं । अखिलेश की बात सुनकर बाबा और भी गुस्से से सातवें आसमान में पहुंच जाते हैं तभी मैं उनका गुस्सा शांत करतें हुए बोलता हूं  बाबा मैं आप से द्वंद्व युद्ध करने के लिए तैयार हूं और यह हममें सबसे छोटा है इसलिए इसे माफ़ कर दें । महामुर्ख  जा मैं तुझे माफ़ कर देता हूं  तुम्हारे बड़े भाई के कहने पर ।ं और मैं भी अखिलेश को समझाता हूं कि भाई तु शांत हो जा । मैं बाबा जी को देख लेता हूं तुम एकदम शांत हो जा और राजा भाई से बोलता हूं भाई तू अखिलेश को संभाल । मैं जा रहा हूं बाबा से द्वंद्व युद्ध करने । तभी संतोष भाई बोलते हैं भाई जरा संभल कर मुझे तो यह कोई मायाबी राक्षस लगता है । तुम कहो तो मैं अभी इसका काम तमाम कर दूं । तभी टिंकू और अजय आप लोग सोच क्या रहे हैं हम आभी इनका सर धड़ से अलग कर देते हैं । नहीं भाईयों आप लोग रूक जाओ । बाबा ने मुझे द्वंद्व युद्ध के लिए ललकारा है  इसलिए मैं इनसे द्वंद्व युद्ध लड़ूंगा ।  और इनको हराऊंगा। और आपलोग बैठ कर हमारी द्वंद्व को देखें ।  अभी  हम बात ही कर रहे थे  बाबा एक बार फिर गरजते हुए बोलते हैं क्या हुआ बच्चों डर गये क्या   । तों मैं गरजते हुए बोलता हूं हम डरने वालों में से नहीं है  हम योद्धा है  योद्धा आप को पता नहीं है दुश्मन हमारे नाम से ही कांपते हैं । परंतु हम आपका सम्मान करते हैं क्योंकि कि आप एक संन्यासी हैं और हम सन्यासीयो से युद्ध नहीं करते हैं  लेकिन मैं आज आप से युद्ध करूंगा। 


____________________________________________________

                    English translate
         

            _________________


Ek yatra khajane ki khoje





 Secret of Tambakhani Cave

 ______________________



 Hello friends I extend my hearty greetings to all of you mountain leopard Mahendra.


 As friends yesterday, you read how a duel was going to happen with me and the wrestler-like monk Baba present in that miraculous cave.  Seeing friends Baba, who were being beaten to the beat and angry, their eyes looked red red like a volcano.  And then the thundering baba says, which one of you is ready to fight, tell me quickly or else I will burn you all.  That is why Akhilesh speaks thundering Baba, do not be angry red, we have not committed any crime nor have we committed any sin, we have only worshiped our adorable Lord Shiva Shankar Bholenath.  For which you are rash to punish us.  If I want to reach Patal Lok in a hurry.  But I will not do it.  Because you are a friend of my father Shri.  After listening to Akhilesh, Baba reaches the seventh sky with more anger, then I speak to calm his anger, Baba, I am ready to fight a duel with you and this is the youngest among us, so forgive it.  Mahamurkh ji, I forgive you at the behest of your elder brother. And I also convince Akhilesh that brother you should calm down.  I see Baba ji, you become very calm and you say to the king, brother, please take care of Akhilesh.  I am going to fight with Baba.  That's why Santhosh Bhai says, brother, I think it is a magic monster, after being careful.  If you say that, I will do all this work now.  That's why Tinku and Ajay, what are you guys thinking, we just cut them off the head.  No, brothers, you guys stop.  Baba challenged me to a duel war, so I will fight a duel war with him.  And I will beat them.  And you sit and watch our duality.  While we were still talking, Baba once again roared and said, "What happened, are the children scared?"  So I say thundering, we are not among those who are afraid, we are warriors, warriors you do not know. Enemies tremble in our name only.  But we respect you because you are a monk and we do not fight with monks but I will fight with you today.



 ___________________________________________________
         मेरी बात सुनकर बाबा जी गुस्से में बोलते हैं तो फिर आ जाओ अखाड़े में । और मैं भी गुस्से में सांप की तरह फुफकारते हुए  अखाड़े में कुद जाता हूं । बाबा जी से दो दो हाथ करने के लिए  । तभी राजा भाई चिल्ला के बोलते हैं अपनी तलवार ले लो  और मैं उछल कर अपनी हाथो से तलवार पकड़ लिया और बाबा से हमारी युद्ध शुरू हो जाती हैं  तभी बाबा जी अपनी तलवार को जमीन में गाड़ देते हैं और निहत्थे हों जातें हैं तो मैं भी अपनी तलवार को जमीन में गाड़ देता हूं और निहत्थे होकर  बाबा से लड़ने लगता हूं । और मैंने बाबा को उठाकर दुर फेंक दिया और वे सिधे जाकर शिवलिंग से टकरा जाते हैं और वे फिर भयंकर गर्जना करते हुए मेरे और आगे बढ़ते हैं और फिर वे मेरे छाती पर एक मुक्का मारते हैं और फिर मैं उड़ता हुआ दुर जाकर एक चट्टान से टकरा जाता हूं जिससे वह चट्टान टुकड़े टुकड़े में बदल जाता है । और फिर मैं गुस्से में भर कर चट्टान के उपर से ही बाबा के उपर छलांग लगा देता हूं और बाबा के उपर जोरदार मुस्सक से प्रहार करता हूं जिससे बाबा ज़मीन के अंदर धंसते चले जाते हैं । और मैं जोर दार ठहाका लगाने लगता हूं  जिससे पुरा वातावरण गुंजने लगता है । कि तभी बाबा अचानक धरती को फाड़कर बाहर निकल आते हैं और  मुझे उठाकर दुर पहाड़ों के उपर पटक देते हैं जिससे पुरा का पुरा पहाड़ टुटकर मेंरे उपर गिर जाता हैं और मैं पहाड़ के नीचे दब जाता हूं  और बाबा जोर जोर से ठहाके लगाने लगते हैं ।  और मेरे भाईयो की ओर देखने लगते हैं  अलख निरंजन मैं अब तुम सबको भष्म कर दुंगा ।  जिससे मेरे भाईयो की गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वे लोग बाबा को मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं कि तभी  धरती कांपने लगती हैं और मैं  पहाड़ों को चिरकर उनके सामने आ खड़ा होता हुं और बोलता हूं रुक जाओ भाईयों मैं अभी जिंदा हुं ।  और बाबा की ओर दौड़ लगा देता हूं और यह सब देखकर बाबा मेरी ओर दौड़ लगा देते हैं । और हम दोनों मे जोरदार टक्कर होती हैं जिससे हम दोनों दुर अपने अपने तलवारों के पास जाकर गिरते हैं । और फिर हम दोनों अपनी अपनी तलवारों को बाहर निकाल लेते हैं और एक-दूसरे पर वार करने लगते हैं  और जैसे जैसे हमारी तलवारें आपस में टकराती थी । वैसे वैसे बिजलियां कड़कने लगती थी । दोस्तों क्या बताऊं बहुत ही भयंकर युद्ध हो रहा था । और कोई भी हार नहीं मान रहा था। 






___________________________________________________
                  English translate
                   __________________

 

___________________________________________________

 Baba ji speaks angrily after listening to me, then come back to the arena.  And I also jump into the arena, hissing like an angry snake.  Two hands to Baba Ji.  Then Raja Bhai shouted, take your sword and I leaped and grabbed the sword with my hands and our war with Baba starts, only then Baba ji bury his sword in the ground and become unarmed, then I too  I bury the sword in the ground and start fighting Baba unarmed.  And I pick up Baba and throw it away and they go straight into the Shivlinga and they then go ahead with me roaring fiercely and then they hit a punch on my chest and then I go flying and hit a rock.  So that it turns into a piece of rock.  And then in a fit of rage, I leap over Baba from the top of the rock and hit him with a loud grin which causes Baba to sink inside the ground.  And I start laughing loudly, which makes the whole environment resonate.  That is when Baba suddenly comes out after tearing the earth and picks me up and bangs him on top of the mountains so that the whole mountain of Pura falls down on me and I get buried under the mountain and Baba starts laughing loudly.  And look at my brothers, Alakh Niranjan, I will devour you all now.  Due to which the anger of my brothers reaches the seventh sky and they run to kill Baba, when the earth starts shivering and I stand in front of them by cutting the mountains and say stop, brothers, I am still alive.  And I run towards Baba and seeing this, Baba runs towards me.  And both of us have a strong collision, due to which we both fall near our swords.  And then we both take out our swords and start attacking each other and as our swords collide.  By the way, the lightning began to crack.  What to tell friends, a very fierce war was taking place.  And nobody was giving up.
 




 ______
 धन्यवाद दोस्तों आगे कि वृतांत मैं कल सुनाऊंगा क्योंकि आगे कि कहानी में एक नाटकीय मोड़ आने वाला है । जबकि मेरे और बाबा जी के बिच भयंकर युद्ध जारी है ।

          धन्यवाद दोस्तों


___________________________________________________
English translate
__________________

 
Thank you guys, I will narrate the episode tomorrow because the story is going to have a dramatic twist.  While fierce war between me and Baba Ji continues.


 Thanks guys

____



_______

Ek yatra khajane ki khoje me

एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग

          ( एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग )                          www.AdventurSport.com सभी फोटो झारखणड़ के...