Wednesday, February 24, 2021

एक यात्रा छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में स्थित जतमाई माता मंदिर की- छत्तीसगढ़ भारत वर्ष A visit to the Jatmai Mata Temple situated in the dense forests of Chhattisgarh - Chhattisgarh India

Ek yatra khajane ki khoje










                               जतमाई माता मंदिर












  नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं दोस्तों आज की यात्रा पर मैं आप सभी को लेकर चल रहा हूं छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में स्थित जतमाई माता मंदिर की यात्रा पर जो अपने अलौकिक और अद्भुत स्थापत्य कला के लिए विश्व विख्यात है।









            जतमाई माता मंदिर

                 छत्तीसगढ़

                  भारतवर्ष

 _________________________________

 नमस्कार दोस्तों वैदिक इंजीनियरिंग की श्रेष्ठता का जीता जागता साक्ष्य एवं प्रमाण है छत्तीसगढ़ का जतमाई माता मंदिर , दोस्तों ऐतिहासिक स्रोतों से पता चलता है कि  माता मंदिर का निर्माण हजारों वर्ष पहले यहां रहने वाले कमार आदिवासियों द्वारा करवाया गया था ।






दोस्तों इस मंदिर को देखकर आपको आश्चर्य होगा कि हमारे घरों के दीवारों के आसपास हल्का सा भी पानी इकट्ठा हो जाए तो हमारा मकान साल भर भी नहीं चलता वह जर्जर हो जाता है। और तो और दोस्तों अगर 3 महीने जोरदार बारिश हो जाए तो मुंबई दिल्ली जैसे आधुनिक शहर और उनके मकान पानी में नाव  की तरह बहने लगते हैं। लेकिन दोस्तों जतमाई माता मंदिर हजारों वर्षों से पानी के बीचो-बीच खड़ा है बिना किसी नुकसान के वह भी झरने के बीचो बीच और शायद आने वाले हजारों वर्षों तक यूं ही खड़ा रहेगा। दोस्तों आश्चर्य करने की सबसे बड़ी बात यह है कि यहां तो पानी   कुछ वर्षों में पहाड़ तक को चीर देते हैं यानी पहाड़ को दो भागों में बांट देते हैं लेकिन दोस्तों इस मंदिर को आज तक कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। दोस्तों यही तो है इस मंदिर की श्रेष्ठता था जिसे हमारे पूर्वजों ने बहुत ही योजना तरीके से बनवाया था।





                                  बाबा नंदी







दोस्तों यह मंदिर सुरक्षित है यह तो बड़ी बात है  ही उससे भी बड़ी बात है दोस्तों झरने के बीचो-बीच मंदिर बनाने की कल्पना करना एवं उस कल्पना को हकीकत में बदल भी देना जो कि हमारे पूर्वजों ने करके दिखा भी दिया था , दोस्तों यह मंदिर विश्व के घोर आश्चर्य में से एक है वह भी झरनों के बीचों-बीच मंदिर का सुरक्षित बचा रह ना वह भी अनंत काल से।

 दोस्तों बहुत ही खूबसूरत और अलौकिक स्थापत्य कला का सुंदर नमूना है जतमाई माता मंदिर।







 दोस्तों जतमाई माता मंदिर छत्तीसगढ़ के प्रमुख तीर्थ और पर्यटन स्थलों में से एक है दोस्तों माता मंदिर घने जंगलों के बीच प्रकृति की गोद में बसा हुआ है ।दोस्तों यह मंदिर अपने कल कल करते प्राकृतिक सदाबहार झरनों के लिए भी काफी प्रसिद्ध है।दोस्तों माता के मंदिर के ठीक  बीचों-बीच बहती हुई जलधाराएं उनके चरणों को छूकर चट्टानों से नीचे गिरती है। दोस्तों स्थानीय दंत कथाओं या मान्यताओं के अनुसार यह जलधाराएं माता की सेविका आए हैं जो देवी मां के भक्तों को अपने जल से नहलाती हैं। दोस्तों झरने में स्नानआदि करने के बाद ही भक्तगण माता की दर्शन करते हैं।दोस्तों वैसे तो यहां सालों भर भक्तों का भीड़ लगा रहता है और सभी माता का दर्शन का लाभ उठाते हैं ,साथ ही साथ दोस्तों प्रतिवर्ष चैत्र माह और  नवरात्रि में भी मेले का आयोजन होता है। और दूर-दूर से लोग माता का दर्शन करने आते हैं और पिकनिक का भी आनंद उठाते हैं।दोस्तों जतमाई माता मंदिर वनो के बीचो बीच स्थित होने के कारण एक खूबसूरत पिकनिक स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध है।











दोस्तों मां के आशीर्वाद से मिलता है संतान सुख ऐसी मान्यता है कि जतमई माता के मंदिर में वे लोग भी आते हैं जो नि:संतान होते हैं। ये दंपति माता से संतान सुख का मन्नत मांगते हैं और मन्नत का धागा पेड़ों में बांध जाते हैं एवं मन्नत पूरा होने पर हुए दुबारा माता के दर्शन को आते हैं।






 दोस्तों यहां प्रकृति के रोमांच के साथ-साथ आस्था का जबरदस्त संगम देखने को मिलता है।






               धन्यवाद दोस्तों

            माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा 🧗 🧗


__________________________________
                English translate
                ___________________










 
 Hello friends, I heartily greet all of you mountain lepards Mahendra, Friends, today I am taking you all on a journey to the Jatmai Mata Temple situated in the dense forests of Chhattisgarh, which is world famous for its supernatural and amazing architecture.  is.




 Jatmai Mata Temple


 Chhattisgarh


 India


 _________________________________


 Namaskar Friends: The Jatmai Mata Temple of Chhattisgarh is a living testimony to the superiority of Vedic engineering, friends. Historical sources show that the Mata Temple was built by the Kamar tribals living here thousands of years ago.












 Friends, you will be surprised to see this temple that if even a little water collects around the walls of our houses, then our house does not run even throughout the year.  And friends and if 3 months of heavy rain falls, then modern cities like Mumbai Delhi and their houses start flowing like a boat in water.  But friends, Jatmai Mata temple has been standing in the middle of water for thousands of years, without any loss, it will also stand in the middle of the waterfall and probably for thousands of years to come.  Friends, the biggest thing to surprise is that water here rips up the mountain in a few years i.e. divides the mountain into two parts, but friends, this temple has not suffered any damage till date.  Friends, this is the superiority of this temple which was built by our ancestors in a very planned way.









 Friends, this temple is safe, it is a big thing, it is even bigger than that. Friends, imagine creating a temple in the middle of the waterfall and turning that imagination into reality which our ancestors had demonstrated, Friends, this temple.  One of the biggest wonders of the world is that it is safe to remain in the midst of the waterfalls and that too from eternity.


 Friends, the Jatmai Mata Temple is a beautiful specimen of very beautiful and supernatural architecture.











 Mitra Jatmai Mata Temple is one of the major pilgrimage and tourist destinations of Chhattisgarh. The Friends Mata Temple is nestled in the lap of nature amidst the thick forests. Friends, this temple is also famous for its natural evergreen waterfalls.  The streams flowing right in the middle of the temple touch their feet and fall down from the rocks.  According to friends local legends or beliefs, these streams have come to the servants of Mother, who bathe the devotees of the Mother Goddess with their water.  Friends take a bath in the waterfall, devotees visit the mother only. Friends, there are crowds of devotees throughout the year and all take advantage of the mother's darshan, as well as friends of the fair every year in Chaitra month and Navratri.  It is organized.  And people from far and wide come to see Mata and also enjoy picnics. The friends Jatmai Mata Temple is also famous as a beautiful picnic spot due to being situated in the middle of the forests.








 Friends, child happiness comes from the blessings of the mother, it is believed that the people who are children are also come to the temple of Jatmai Mata.  These couples ask for a vow of child happiness from the mother and the thread of the vow is tied in the trees and come to see the mother again after the vow is completed.









 Friends here, there is a tremendous confluence of faith along with the thrill of nature.





 Thanks guys


 Mountain Leopard Mahendra                          🧗 🧗




















Ek yatra khajane ki khoje me

एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग

          ( एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग )                          www.AdventurSport.com सभी फोटो झारखणड़ के...