Saturday, August 6, 2022

एक यात्रा - क्या भारत में विशाल मानवों का अस्तित्व था शायद हां भीम पुत्र घटोत्कच का कंकाल मिलना आज भी एक रहस्य बना हुआ है?A Journey - Did giant humans exist in India, perhaps yes, getting the skeleton of Bhima's son Ghatotkacha remains a mystery even today?

Ek yatra khajane ki khoje 












   सन् 2007 में हिनदूस्तान समाचारपत्र में महामानव की                                    तस्वीर
 __________________________________________
 
         Picture of great man in Hindustan                             newspaper in 2007

       _____________________________________










  नमस्कार दोस्तों मेरे यात्रा ब्लॉग में आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन है । दोस्तों मैं आज एक ऐसी घटना की जीक्र करने जा रहा हूं जिसे पढ़ कर आप सभी हैरत में पड़ जाएंगे। जी हां दोस्तों उस वर्ष यानी 2007 की समाचारपत्र हिनदुस्तान  की पेपर कटिंग आज भी मेरे पास मौजूद है जिसमें दर्ज हैं भीमपुत्र घटोत्कच का रहस्यमई कंकाल मिलना। जिसे शायद उस समय ज्यादा प्रचारित नहीं होने दिया गया था और उस खबर छुपा दिया गया था।  
 






     आइये दोस्तों देखते हैं क्या सचमुच में उस समय पाया गया विशालकाय कंकाल भीम पुत्र घटोत्कच था?  शायद जी हां।

 दोस्तों उस समय समाचारपत्र हिन्दूस्तान में लेख इस प्रकार था। हाल ही में भारत के उत्तरी क्षेत्र मे एक विशालकाय या फिर कहें भीमकाय मानव कंकाल की प्राप्ति हुई है।  दोस्तों  जिसका वर्णन हमारे विभिन्न प्राचीन धर्म ग्रंथों एवं कहानियों में होता रहा है । दोस्तों इसके पहले विश्व में कहीं भी इस तरह के विशाल मानव कंकाल की प्राप्ति नहीं हुई थी।  दोस्तों उस समय ऐसी खबर थी कि यह ख़ोज एक अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थान ने भारतीय सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से किया था। क्योंकि वह क्षेत्र भारतीय सुरक्षाकर्मियों के अधीन आता है अतः उस क्षेत्र गुप्त रखा गया था। 








       वैसे दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दूं कि उस रेगिस्तानी क्षेत्र को "एम्प्टी क्वार्टर" के नाम से जाना जाता है जिस क्षेत्र में वह कंकाल मिला था। दोस्तों वह एक बलुआई क्षेत्र हैं जो इस प्रकार के जीवाश्म को बचा कर रखनें के लिए काफी उपयुक्त होता है दोस्तों इस तरह के क्षेत्र में किसी भी प्रकार के जीवाश्म के कठोर भाग जैसे हड्डी हजारों साल तक पृथ्वी के ऊपरी सतह के नीचे सुरक्षित रह सकते हैं । 
                 दोस्तों माना जाता है कि उस क्षेत्र में एक और विशालकाय मानव कंकाल मिला था। लेकिन वह पत्थर में परिवर्तित हो चुका था।यानि दोस्तों इस कंकाल से भी वह प्राचीन होगा। दोस्तों खोजी दलों ने उस समय एक शिलालेख भी प्राप्त किया था। जिसमें वर्णन था कि भगवान ब्रह्मा जी ने इस इस विशालकाय मनुष्य को बनाया था जो पहले नहीं था। दोस्तों  वे सभी विशालकाय मानव काफी लंबे चौड़े तथा शक्तिशाली हुआ करतें थे इतने शक्तिशाली की एक बड़े पेड़ के तने को चारों ओर से अपने बाहों में जकड़ कर जड़ से उखाड़ सकते थे।









  दोस्तों माना जाता है कि मनुष्य जो उस समय आपस में लड़ते रहते थे को नियंत्रित करने के लिए इन भीमकाय मानवों का अवतरण हुआ था।  दोस्तों इसी तरह के एक महामानव का वर्णन महाभारत में भी मिलता है इस महामानव का नाम घटोत्कच था। जो भीम एवं हिडिंबा के पुत्र थे। दोस्तों इन विशालकाय मानवों जो शक्तियां प्रदान की गई थी  आगे चलकर सभी देवताओं के खिलाफ होने लगी थी। जिसे क्षुब्ध होकर भगवान शिव ने इन सभी विशालकाय  मानवों का संहार कर दिया था। जिससे उनका पृथ्वी से अस्तित्व ही समाप्त हो गया था।





                दोस्तों भूवैज्ञानिकों का मानना है कि ये कंकाल किसी मानवों की है। दोस्तों वैसे आपको बता दूं कि भारत सरकार ने इन विशालकाय कंकालो की जानकारी जानकारी गुप्त रखीं हैं। और उस क्षेत्र में किसी के भी जानें पर रोक लगा रखी है। 


      दोस्तों हमारे विभिन्न प्राचीन विभिन्न धर्मग्रंथों में देवताओं एवं मनुष्यों तथा राक्षसों के बीच हुए युद्ध का वर्णन मिलता है अतः इससे साफ लगता है कि कहीं न कहीं राक्षसों या विशालकाय मानवों का अस्तित्व था। अतः इस खोज के बाद वैज्ञानिक सत्यता की भी मुहर लग जाती है। 

      दोस्तों एसी मान्यता है कि सत्य युग में मनुष्यों की उंचाई 21 हाथ होती थी। यदि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो हों सकता है कि ये अति प्राचीन मानव तथा आधुनिक मानव के बीच की कोई कड़ी हो जो किसी कारणवश लुप्त हो गयी हों।







     दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दूं कि पश्चिमी देशों के वैज्ञानिकों ने नियेन्डरथल नामक एक मानवजाति के अवशेषों की खोज की है जो लगते तो मानव की तरह है लेकिन उनका शरीर आधुनिक मानव से ज्यादा बलशाली एवं विशाल था तथा वे मांसभक्षी थे। तथा उनका आधुनिक मानव से कई बार भिड़ंत होता रहता था। दोस्तों वे आज से 350000 साल पहले तक पुरे यूरोप एवं एशिया में फैले हुए थे। दोस्तों वैज्ञानिकों का मानना है कि उनके विलुप्त होने के कारणों में प्रमुख हैं मौसम में बदलाव तथा आधुनिक मानवों से युद्ध।  

   दोस्तों समाचारपत्र में छपे हुए इन चित्रों को देखेंगे तो पाएंगे कि इस विशालकाय कंकाल के अगल बगल खड़े खोजी दल के सदस्य बहुत ही छोटे लग रहें हैं ।  







       दोस्तों खोज में यदि कोई सत्यता है तो इससे साफ पता चलता है कि विभिन्न हिंदू एवं दूसरे धर्मों के प्राचीन पुस्तकों एवं धर्मग्रंथों में जो महामानवों का वर्णन मिलता है वे कोरी कल्पना नहीं हैं ।
      अतः भारत सरकार को चाहिए कि इस खोज की विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित करें। ताकि लोगों को अपने प्राचीन विरासत को जानने का मौका मिल सके।

     धन्यवाद दोस्तों आज के लिए बस इतना ही।


     
________________________


    English Translat
 _______________________







 Ek yatra khajane ki khoje




 




 Picture of a great man in Hindustan newspaper in 2007
 _______________________
 



 

 



 Hello friends, a warm welcome to all of you in my travel blog.  Friends, today I am going to mention an incident that you will be surprised to read.  Yes friends, the paper cutting of the newspaper Hindustan' of that year i.e. 2007 is still present with me, in which the mysterious skeleton of Bhimputra Ghatotkach is recorded.  Which was probably not allowed much publicity at that time and that news was hidden.







 Let's see friends, was the giant skeleton found at that time really was Bhima's son Ghatotkacha?  Maybe yes.


 Friends, at that time the article in the newspaper Hindustan was as follows.  Recently, in the northern region of India, a giant human skeleton has been found.  Friends, which has been described in our various ancient religious texts and stories.  Friends, before this such a huge human skeleton was not found anywhere in the world.  Friends, at that time there was news that this discovery was done by an international research institute with the help of Indian security personnel.  Because that area comes under Indian security personnel, so that area was kept secret.







 By the way, friends, let me tell you for information that that desert area is known as "Empty Quarter" in the area where that skeleton was found.  Friends, it is a sandy area which is quite suitable for saving this type of fossil. Friends, in such an area, the hard part of any type of fossil such as bone can remain safe under the upper surface of the earth for thousands of years.  .

 Friends, it is believed that another giant human skeleton was found in that area.  But he had turned into stone. That is, friends, he will be older than this skeleton.  Friends, the search parties had also obtained an inscription at that time.  In which it was described that Lord Brahma had created this giant man who was not there before.  Friends, all those giant humans used to be very tall, wide and powerful, so powerful that they could uproot the trunk of a big tree by holding it in their arms from all sides.










 Friends, it is believed that these giant humans were incarnated to control the humans who used to fight amongst themselves at that time.  Friends, the description of a similar superhuman is also found in the Mahabharata, the name of this great man was Ghatotkacha.  He was the son of Bhima and Hidimba.  Friends, the powers that were given to these giant human beings, later turned against all the gods.  Being furious, Lord Shiva had killed all these giant human beings.  Due to which their existence from the earth had ceased.


 Friends, geologists believe that this skeleton is of some human.  Friends, let me tell you that the Indian government has kept the information about these giant skeletons secret.  And there is a ban on anyone's life in that area.









 Friends, in our various ancient scriptures, there is a description of the war between gods and humans and demons, so it is clear that there was existence of demons or giant human beings somewhere.  Therefore, after this discovery, scientific truth is also stamped.


 Friends, it is believed that the height of human beings was 21 hands in Satya Yuga.  If we look at it from a scientific point of view, it may be that there is some link between the very ancient man and the modern man, which has disappeared due to some reason.


 Friends, let me tell you for information that the scientists of western countries have discovered the remains of a human being called Neanderthal, which looks like human but their body was more powerful and bigger than modern humans and they were carnivorous.  And they used to clash with modern humans many times.  Friends, they were spread throughout Europe and Asia till 350,000 years ago.  Friends, scientists believe that the main reasons for their extinction are climate change and war with modern humans.







 Friends, if you see these pictures printed in the newspaper, you will find that the members of the search team standing next to this giant skeleton are looking very small.



 Friends, if there is any truth in the search, then it clearly shows that the descriptions of the great human beings found in the ancient books and scriptures of various Hindu and other religions are not mere imagination.

 Therefore, the Government of India should publish a detailed report of this discovery.  So that people can get a chance to know their ancient heritage. 


 Thanks guys that's all for today.




















Ek yatra khajane ki khoje me

एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग

          ( एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग )                          www.AdventurSport.com सभी फोटो झारखणड़ के...