Sunday, June 21, 2020

एक यात्रा खजाने की खोज में mountain lappord Mahendra के संग - भाग 6 अगला अध्याय

Ek yatra khajane ki khoje




            ताम्बाखानी गुफा का रहस्य
          ++++++++++++++++++  




 नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं   जैसा कि दोस्तों आप लोगों ने पिछले अध्याय में पढ़ा कि कैसे हम सभी लोग  खाने के टेबल पर बैठ कर एक साथ खाना खा रहे हैं और सबसे बड़ी बात तो यह   थि की  हम सभी की उस जन्म की धर्म पत्नियां  हमारे साथ थी । परंतु आश्चर्य करने वाली बात यह थी कि    राजा भाई और रानी बबली जी  का जन्म आधुनिक दुनिया में एक ही शहर में कैसे हुआ था  क्या  बबली रानी जी भी हमारे साथ ही पिछले जन्म में  वीरगति को प्राप्त हुई थी ।   तब तो राजा भाई कि बले बले हैं दोनों मरे भी एक साथ थे और जन्म भी दोनों एक ही साथ लीए हैं।   वाह क्या बात है  राजा भाई  आप और बबली भाभी जी कि तो बले बले हैं और अब हमारी भी बले हों गई है ।   परंतु दोस्तों मुझे जानना था कि पिछले जन्म में हमारे साथ क्या हुआ था  और मैंने सोचा कि खाना खत्म हो सबसे पहले मैं पुष्पांजलि जी से यही सबाल पुछुंगा । और चटकारे ले लें खाने लगा  क्योंकि दोस्तों इतनी स्वादिष्ट खाना मैंने कभी खाया ही नहीं था । और एक बात बता दु  दोस्तों खाना बिल्कुल शाकाहारी था । तभी अचानक पुष्पांजलि जी मुझसे बोलती हैं कि आपने तो अपनी मन पसन्द  खिर खाया ही नहीं है  और अपने हाथों से मुझे खिर खिलाने लगती हैं और अपनी बहनों से बोलती हैं कि आप सभी लोग भी अपने पतियों को उनके मन पसन्द की खाना खिलाओ ताकि उन्हें अच्छा लगे । और मेरी प्यारी सी बबली रानी की तो बात ही अलग है  क्योंकी ये दोनों पिछले जन्म में भी एक साथ थे और इस जन्म में भी एक साथ  है । बबली मेंरी प्यारी बहना हम सभी तुम्हे बहुत याद करते थे।  और फिर पुष्पांजलि जी के आंखों से आंसु गिरने लगती हैं  और फिर वे एक दूसरे के गले लग जाते हैं । और फिर से एक बार माहौल गमगीन हो हों जाता हैं।    






____*****************___________*************________

English translate
******************. Secret of Tambakhani Cave
                                 ***"******""**""""******""""****

 

Hello friends, I would like to extend my heartfelt greetings to all of you, Mountain Leopard Mahendra, as you guys read in the last chapter about how all of us are eating together sitting at the dinner table and the biggest thing is that we all  The religion wives of that birth were with us.  But the surprising thing was how Raja Bhai and Rani Babli ji were born in the same city in modern world, did Babli Rani ji also get Veeragati in our previous birth as well.  Then the king brother has grown up, both the dead were also together and both are born together.  Wow, what is it, Raja Bhai, you and Babli Bhabhi ji have grown up and now we too have grown up.  But friends, I wanted to know what had happened to us in the past life and I thought that the food should be finished first.  And started eating it because I had never eaten such delicious food.  And tell me one thing, my friends were completely vegetarian.  Then suddenly Pushpanjali ji says to me that you have not eaten your choice and you start feeding me with your hands and you tell your sisters that all of you should also feed your husbands the food they like so that they are good  Began  And my beloved Babli Rani is different because both of them were together in the previous life and are also together in this birth.  We all missed you very much in Babli Meri Pyari Bahna.  And then tears start falling from Pushpanjali Ji's eyes and then they hug each other.  And once again the atmosphere becomes turbid. 





दोस्तों धन्यवाद आगे कि वृतांत मैं कल सुनाऊंगा क्योंकि रात बहुत हो चुकी हैं। 

धन्यवाद दोस्तों




************"*****************************************
English translate
******************


Thank you guys, I will narrate the episode tomorrow because it is too late.


 Thanks guys



Ek yatra khajane ki khoje me

एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग

          ( एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग )                          www.AdventurSport.com सभी फोटो झारखणड़ के...