नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं दोस्तों आज की यात्रा पर मैं आपको लेकर चल रहा हूं महाराष्ट्रा के कोल्हापुर की यात्रा पर जहां हम दर्शन करेंगे अद्भुत और अलौकिक माता अंबाबाई देवी की अद्भुत और दुर्लभ प्रतिमा की जो विभिन्न धातुओं से निर्मित है।
अंबाबाई देवी मंदिर
कोल्हापुर महाराष्ट्र
भारतवर्ष
दोस्तों अंबाबाई देवी की इस मंदिर में मौजूद धातु की इस प्राचीन मूर्ति की विशेषता जानोगे तो आप सभी हैरान रह जाओगे।
दोस्तों यह प्राचीन मूर्ति तीन धातुओं से मिलकर बनी है चांदी , तांबा और कांसा से।
दोस्तों खास बात यह है कि इन तीनों धातुओं का मेल्टिंग प्वाइंट अलग-अलग है। दोस्तों आश्चर्यजनक ढंग से मूर्ति पर कहीं भी कोई वेल्डिंग नहीं की गई है जोड़ने के लिए।
दोस्तों आप देखोगे कि इस मूर्ति के मुख को चांदी से और शरीर का अन्य भाग तांबे का एवं वस्त्र कांसे से का बनाया गया है। दोस्तों इसी प्रकार शेर के मुख को तांबे से और उसके शरीर के अन्य भागों को कांस्य और तांबे से बनाया गया है। जोकि अपने आप में अद्भुत है।
दोस्तों आप सोच सकते हो कि आज से सैकड़ों वर्षो पूर्व जब ना तो वेल्डिंग करने की कोई व्यवस्था थी ,और नहीं धातुओं को जोड़ने का कोई केमिकल था ।तो अद्भुत रूप से भिन्न भिन्न धातुओं को मिलाकर इन मूर्तियों को बनाने वाले कलाकार किस स्तर के वैज्ञानिक रहे होंगे। जो हमें सोचने पर मजबूर कर देती है।
धन्यवाद दोस्तों आज के लिए बस इतना ही।
माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा 🧗🧗
_________________________
English translate
___________________
Hello friends, I am Mountain Leopard Mahendra, I warmly greet all of you guys, on today's journey I am taking you on a trip to Kolhapur, Maharashtra where we will see the wonderful and rare statue of the wonderful and supernatural Mother Ambabai Devi, which is made of different metals. manufactured from.
Ambabai Devi Temple
Kolhapur Maharashtra
Bharatvarsh
Friends, if you know the specialty of this ancient metal idol present in this temple of Ambabai Devi, then you will be surprised.
Friends, this ancient idol is made of three metals, silver, copper and bronze.
Friends, the special thing is that the melting point of these three metals is different. To add guys surprisingly no welding has been done anywhere on the statue.
Friends, you will see that the face of this idol is made of silver and the other part of the body is made of copper and clothes are made of bronze. Friends, in the same way, the face of a lion has been made from copper and other parts of its body are made of bronze and copper. Which in itself is wonderful.
Friends, you can imagine that hundreds of years ago, when there was no system of welding, nor was there any chemical to join metals. Would have been Which makes us think.
Thanks guys, that's all for today.
Mountain Leopard Mahendra🧗🧗