Ek yatra khajane ki khoje
सुखदारी जलप्रपात
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
नगर ऊटारी झारखंड
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
भारत
🙏
नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूं । दोस्तों मैं आज आपको लेकर चल रहा हूं झारखंड के एक बहुत ही अद्भुत और अकल्पनीय और दुर्लभ जलप्रपात की यात्रा पर ।
सुखदारी जलप्रपात 🏞️➡️ उत्तर प्रदेश , छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर स्थित सुखदारी जलप्रपात नगर ऊटारी से 35 किमी दूर दक्षिण में परसापानी कला के निकट कनहर नदी पर झारखंड में पड़ने वाला अंतिम जलप्रपात हैं। यह जलप्रपात अपने प्राकृतिक सौंदर्य एवं मनोहारी दृश्यों के कारण पर्यटकों को आकर्षित करने की अपार क्षमता रखती हैं। यहां पर कनहर नदी लगभग 100 फ़ीट की ऊंचाई से गिरती हैं.यहा के प्राकृतिक जलकुंडों में गर्मी के दिनों में भी 100फीट तक जल भरा रहता है।
जो इस जलप्रपात की खासियत है। एवं दोस्तों इस जलप्रपात के नीचे लगभग 1 किलोमीटर तक पानी के प्रवाह से कटी चट्टानों ने सुरंगनुमा नहर का निर्माण किया है जो अत्यंत आकर्षक और रोमांचकारी हैं जो अभी तक unexplored हैं । इस जलप्रपात के नीचे गहरे पानी में सोंस , घड़ियाल , मगरमच्छ जैसे जलचर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं ।
छत्तीसगढ़ सीमा से लगे जंगल में बाघ , शेर जैसे दुर्लभ जीव जंतु विचरण करते हैं. कनहर नदी के किनारे बघमनवां पहाड़ है जिसमें बाघ रहते हैं . सम्भवतः बाघ की मांद होने के कारण इसका नामकरण बघमनवां हुआ होगा ।
दोस्तों यह जलप्रपात बहुत ही अद्भुत और रोमांचक है अतः आप एकबार जरूर आयें ।
धन्यवाद दोस्तों
माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 English translate
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Pleasant waterfall
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Nagar Otari Jharkhand
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
India
🙏🙏
Hello friends I extend my hearty greetings to all of you mountain leopard Mahendra. Friends, today I am taking you on a journey of a very amazing and unimaginable and rare waterfall of Jharkhand.
Sukhdari Falls - ➡️, Sukhdari fall located on the border of Uttar Pradesh, Chhattisgarh and Jharkhand, is the last waterfall to fall in Jharkhand on the Kanhar River near Parasapani Kala, 35 km south of the city of Utari. This waterfall has immense potential to attract tourists due to its natural beauty and beautiful scenery. Here the Kanhar river falls from a height of about 100 feet. The natural water bodies of this place are filled with water up to 100 feet even during summer days.
Which is the specialty of this waterfall. And friends, the rocks cut by the flow of water for about 1 kilometer under this waterfall has created a tunnel canal which is very attractive and thrilling yet unexplored. Under this waterfall, aquatic animals like sons, crocodiles, crocodiles attract tourists.
Rare creatures like tigers, lions roam in the forest bordering Chhattisgarh. On the banks of Kanhar river is the Baghmanwan mountain in which tigers live. Probably due to being a tiger den, it would have been named Baghamwan.
Friends, this waterfall is very amazing and exciting, so you must come once.
Thanks guys
Mountain Leopard Mahendra
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Sukhaldari Water Fall
Kanhar River, Khutia, Jharkhand 822121
https://maps.app.goo.gl/knuVnAeGc9dtnKU57
Sukhaldari Water Fall
Kanhar River, Khutia, Jharkhand 822121
https://maps.app.goo.gl/knuVnAeGc9dtnKU57