भागलपुर के गुवारीडीह में मिलें पुरावशेषों का अवलोकन करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य
Bihar Chief Minister Nitish Kumar and others, while observing the antiquities, meet in Guwaridih, Bhagalpur
भागलपुर के गुवारीडीह में मिलें पुरावशेषों के संरक्षण के लिए मोड़ी जाएगी कोसी नदी की धारा
_________________________
दोस्तों माना जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशन पर भागलपुर के गुवारीडीह में मिलें पुरावशेषों के संरक्षण के लिए कोसी नदी की धारा मोड़ी जाएगी। और आस पास के गांवों और ऐतिहासिक टीलों को इसके लिए संरक्षित करने के लिए योजना भी तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री बिहपुर प्रखंड के गुवारीडीह में टीले और आसपास मिले पौराणिक - ऐतिहासिक अवशेषों का अवलोकन करने के लिए पहुंचे थे।
माना जा रहा है कि गुवारीडीह में मिले पुरावशेष ढाई हजार साल पुराना है। ऐसे में इनकी जांच की जानी बहुत जरूरी है। पुरातत्वविद ओं का मानना है कि यह और भी पुराने हो सकते हैं।दोस्तों पुरातत्व का मानना है कि ये अवशेष ताम्र पाषाण काल से लेकर गुप्तोत्तर काल तक के हो सकते हैं।
दोस्तों नदी में कटाव के बाद यह अवशेष व टीले बाहर निकले हैं अन्यथा यह इतिहास के गर्भ में ही दवे रहते हैं। स्थानीय विधायक ई. शैलेन्द्र ने संज्ञान लेकर इसकी जानकारी दी । ग्रामीण अविनाश कुमार भी इस कार्य के लिए प्रशंसा के पात्र हैं ।
दोस्तों आस पास होगी खुदाई : मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स््थ
स्थल की पुरी जानकारी के लिए आसपास खुदाई की जाएगी। अभी प्रारंभिक जानकारी के आधार पर वे यहां पहुंचे हैं । अवशेषों की जांच के लिए एक्सर्पट्स की टीम आई हैं । तिलकामांझी विश्वविद्यालय और पुरातत्व के अन्य जानकारों से भी इसके बारे में जानकारी ली जा रही हैं।
धन्यवाद दोस्तों
माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा
____________________________________________________
English translate
__________________
The mines at Guwaridih in Bhagalpur will be diverted for the conservation of antiquities
_________________________
Friends, it is believed that under the direction of Bihar Chief Minister Nitish Kumar, a stream of Kosi river will be diverted for the conservation of antiquities at Guwaridih in Bhagalpur. And plans will also be prepared to preserve the surrounding villages and historical mounds for it. The Chief Minister arrived in Guwaridih of Bihpur block to observe the mythological and historical remains found in and around the mound.
It is believed that the antiquity found in Guvaridih is two and a half thousand years old. In such a situation, it is very important to investigate them. Archaeologists believe that it may be even older. Friends archaeologists believe that these relics may be from the Paleolithic to the post-Gupta period.
After the erosion in the river friends, these remains and mounds have come out otherwise they remain in the womb of history. Local MLA E. Shailendra informed about this by taking cognizance. Rural Avinash Kumar also deserves praise for this work.
Friends will be digging around: Chief Minister said that this situation
The site will be excavated for complete details. They have just arrived here based on preliminary information. Experts have come to investigate the remains. Information is also being sought from Tilakamanjhi University and other archaeologists.
Thanks guys
Mountain Leopard Mahendra