नमस्कार दोस्तों माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा के यात्रा ब्लॉग में आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन है दोस्तों इस बार मुझे अपने दोस्तों के साथ श्री अमरनाथ यात्रा का मौका प्राप्त हुआ और इस दौरान अमरनाथ यात्रा मार्ग पर भारत के सर्वश्रेष्ठ भंडारों में स्वादिष्ट खाना और प्रसाद ग्रहण करने का मौका मिला । दोस्तों जो अपने आप में अद्भुत था।
दोस्तों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पुरे अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में भंडारा मौजूद थे और इन भंडारों में भारत के सर्वश्रेष्ठ व्यंजनों को अमरनाथ यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को खिलाया जा रहा था वह भी बिल्कुल निशुल्क।
दोस्तों मेरी यात्रा 21 जुलाई 2022 को शुरू हुईं थीं और इस दौरान मैंने यात्रा मार्ग पर स्थित विभिन्न भंडारों में भारत के विभिन्न राज्यों में पाएं जाने वाले बेहतरीन और स्वादिष्ट पकवानो और अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट मिठाईयों को खाया। जो कि अद्भुत था दोस्तों।
आईए दोस्तों मैं आपको दिखलाता हूं अमरनाथ यात्रा मार्ग पर स्थित विभिन्न भंडारों में मौजूद स्वादिष्ट मिठाईयों के चित्र जिसे देखकर आपके मूंह में भी पानी आ जाएगा दोस्तों।
धन्यवाद दोस्तों आज के लिए बस इतना ही।
_____________________________________________
English Translat
______________________
Hello friends, a warm welcome to all of you in the travel blog of Mountain Leopard Mahendra, friends, this time I got a chance to visit Shri Amarnath with my friends and during this time, on the Amarnath Yatra route, to take delicious food and prasad in the best stores of India. Got a chance Guys that was amazing in itself.
Friends, you will be surprised to know that hundreds of Bhandaras were present on the entire Amarnath Yatra route and in these Bhandaras, the best dishes of India were being fed to all the devotees visiting Amarnath Yatra, that too absolutely free of cost.
Friends, my journey started on 21st July 2022 and during this time I ate the best and delicious dishes and many types of delicious sweets found in different states of India in various stores located on the Yatra route. That was wonderful guys.
Come friends, let me show you the pictures of delicious sweets present in various stores located on the Amarnath Yatra route, seeing that your mouth will also water, friends.
Thanks guys that's all for today.