Tuesday, January 5, 2021

भाग तीन- अद्भुत और अकल्पनीय यात्रा झारखंड के चतरा जिले में स्थित पहाड़ियों की Part Three- Amazing and unimaginable journey of the hills located in Chatra district of Jharkhand

Ek yatra khajane ki khoje

              

              सांस्कृतिक विरासत
            ________________

 
                     

             जलप्रपात 
           ________

नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं दोस्तों आज की यात्रा में भी मैं चतरा क्षेत्र में मौजूद कुछ रमणीक जल प्रपातों की जांच पड़ताल करेंगे । तो आइए दोस्तों चलते हैं झारखंड के कुछ अनछुए रमणीक और ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा पर। 🧗🧗
 बलबल दुआरी का गर्म झरना-  दोस्तों बल बल दुआरी के नाम से प्रसिद्ध , चतरा से 35 किलोमीटर पूर्व में गिद्धौर कटक मसांडी मार्ग पर अवस्थित एक सुंदर पर्यटन स्थल है। दोस्तों आप यहां हजारीबाग से भी आ सकते हैं क्योंकि सड़क मोटर यात्रा योग्य है और यहां सीधे चतरा से भी पहुंचा जा सकता है। दोस्तों इस जगह पर आने में वर्षा ऋतु में थोड़ी कठिनाई होती है किंतु आप शीतकाल तथा ग्रीष्म काल में सुविधा पूर्वक आनंद उठाने यहां आ सकते हैं।
 दोस्तों इस क्षेत्र में मौजूद ग्राम दुआरी के पास बलबल नदी के किनारे गर्म पानी का स्रोत है या कहे तो कुंड है जिसमें पानी बराबर उबलता रहता है। जैसा कि लोगों का मानना है चर्म रोग के लिए यहां का पानी औषधीय गुण रखता है। दोस्तों जिस प्रकार चर्म रोग से छुटकारा पाने के लिए लोग राजगीर जाते हैं वैसे ही यहां भी लोग बहुतायत संख्या में आते हैं। दोस्तों लोग यहां पर कब से आ रहे हैं इसकी कोई ऐतिहासिक प्रमाणिकता नहीं है फिर भी इसकी अपनी एक अलग सांस्कृतिक पहचान है। जो प्राचीन काल से लगातार चली आ रही है।
 खोया बनारू -  (दो पहाड़ियों के बीच का रास्ता जिससे होकर नदी बहती है।)  दोस्तों चतरा का सर्वाधिक सुंदर आकर्षक एवं मनोरम पर्यटन स्थल खोया बनारू है जो चतरा मुख्यालय से 10 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित है जहां 8 किलोमीटर तक गाड़ी के द्वारा जाया जा सकता है और शेष 2 किलोमीटर पैदल एवं दुर्गम रास्ता है इस रास्ते में पड़ने वाले जंगल घने और हरे भरे हैं तथा यहां की हरितमा मनोमुग्धकारी है। बनारु का  खाई पत्थरों को काटता - छांटता हुआ गुजरात हैं   जिस कारण से कई स्थानों पर बरामदा तथा छज्जा नुमा आकृति बन गई है । दोस्तों प्रकृति ने दोनो ओर पत्थरों की दीवारों को तराश तराश कर आकर्षक बना दिया है 
         दोस्तों कुछ स्थानों पर तो ऐसा लगता है कि मानों पेड़ पत्थरों में स्थानांतरित हो गया हो। दोस्तों इसके सुंदर , कलात्मक एवं मनोहारी दृश्य को देखने से प्रतीत होता है कि प्रकृति के हाथों में पत्थर मोम बनकर रह गया हों। दोस्तों खाई में यदि कोई पत्थर फेंका जाए तो , बहुत ही सुंदर प्रतिध्वनि सुनाई पड़ती है जो अपने आप में एक आश्चर्य पैदा करती है।
 केरीदह जलप्रपात 🏞️-  दोस्तों  यह जलप्रपात चतरा से 8 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित है। यह जलप्रपात भी बहुत ही सुंदर और आकर्षक है परंतु यहां  पहुंचना थोड़ कठिन है । क्योकि यह जलप्रपात तीन ओर से पहाड़ियोंं से घिरा हुआ है। जो बहुत ही सुंदर आकर्षण पैदा करता है दोस्तों यह जलप्रपात ट्रैकिंग प्रेमियों के लिए स्वर्ग साबित हो सकता हैं।
 मालूदह जलप्रपात 🏞️-  दोस्तों यह जलप्रपात भी चतरा से 8 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। यहां पहुंचने के लिए भी दुर्गम रास्तों को तय करना पड़ता है जो कि घने जंगलों से होते हुए गुजरता है। यह जलप्रपात 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है जो बहुत ही सुंदर दृश्य उत्पन्न करता है। इस जलप्रपात की खास बात यह है कि दोस्तों की इसका पानी दोनों पहाड़ियों को बिना छुए हुए बीच में गिरता है। दोस्तों प्रकृति ने इसे अर्द्ध वृताकार ढालू दीवार की तरह तराशा है जो यह स्मरण कराता है कि एक सौंदर्य की वस्तु हमेशा के लिए आनंददायक होता है।
 तमासीन जलप्रपात 🏞️-  दोस्तों यह जलप्रपात चतरा से 26 किलोमीटर उत्तर पूर्व में इटखोरी प्रखंड मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर तुलबुल पंचायत मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर है। दोस्तों यह जलप्रपात प्रकृति की अनमोल धरोहर हैं जो मनोहारी एवं सुरमयी घाटियों के बीच एक बड़ा आकर्षक और रोमांचित करता हुआ जलप्रपात है। दोस्तों यहां पहुंचने के लिए दुर्गम घने जंगलों के बीच बहुत ही दुर्गम मार्ग से पहाड़ी के नीचे उतरना पड़ता है।पहाड़ी के दूसरे छोर से लगभग 50 फीट की ऊंचाई से महाने नदी की कलकल धारा नीचे गिरती है जो बहुत ही मनोरम और सुंदर दृश्य उत्पन्न करती है।
         दोस्तों ग्राम कोल्हैया से होकर यहां पहुंचा जा सकता है दोस्तों यहां चट्टानों पर झुंड के झुंड बंदर उछलते - कुदते देखे जाते हैं। दोस्तों यहां पहुंचने पर पता चलता है कि सामान्य स्थल से लगभग 100 फीट की गहराई में बड़ी चट्टानों से टकराता यह जलप्रपात अद्भुत मनोहारी दृश्य उत्पन्न कर रहा है । दोस्तों चहुंमुखी दिशाओं से हरे भरे पेड़-पौधो मध्य स्थित इस जलप्रपात में बड़ी बड़ी चट्टानों पर से होकर बहती जलधारा का कल कल आवाज यहां की प्राकृतिक सुंदरता में चार चांद लगा रही है।
 दोस्तों सनातन धर्मावलंबियों के अनुसार इस जलप्रपात में देवी मां का वास है। यही कारण है कि यहां के लोग इस जलप्रपात को 'तमासीन माता' भी कहते हैं। तमासीन माता की आस्था से अभिभूत होकर लोग संतान प्राप्ति हेतु याचना करने तथा अपने बच्चों के मुंडन संस्कार कराने के लिए भी लोग यहां पहुंचते हैं। दोस्तों लोग यहां पूजा के साथ-साथ वन भोज के प्रयोजन में भी आते हैं
 राजा सुरथ की तपोभूमि-   दोस्तों वयोवृद्ध पुजारियों एवं शोधकर्ताओं के अनुसार , राजा सुरथ की तपोभूमि संभवत तमासीन नदी तट है  माना जाता है कि प्राचीन काल में राजा सुरथ ने नदी तट पर तपस्या की थी , वह स्थान आज भी नदी तट पर स्थित है। दोस्तों इस स्थान को राजा सुरथ की तपोभूमि बताने के पीछे यही एक तर्क नहीं है ,  बल्कि पौराणिक वर्णनो के अनुसार राजा सुरथ का नगर राज्य 'भद्रापुरी' थी, अनुमान लगाया जाता है कि यही भद्रापूरी आज भदुली के नाम से प्रसिद्ध हो रहा है। विदित हो कि भदुली इटखोरी प्रखंड में ही अवस्थित है जहां अति प्राचीन नगर सभ्यताओं के कई अवशेष भी प्राप्त हुए हैं।
  तामसी देवी स्थल -   दोस्तों आसपास के क्षेत्रों के शक्ति उपासक एवं धर्मअनुरागी भक्तजन तामसीन में तामसी देवी का निवास मांगते हैं। अतः स्पष्ट है कि तामसी देवी का निवास स्थान माने जाने के कारण ही इस स्थान का नाम तामसीन पड़ा। दोस्तों यहां पहाड़ी के नीचे एक लंबा चौड़ा विस्तृत मैदान है।दोस्तों मैदान में दो पहाड़ियों के मिलने से एक अति दुर्गम सुरंग नुमा गुफा का निर्माण हुआ है और यही गुफा आसपास के साधकों के लिए तामसी देवी स्थल है और शक्ति पीठ के रूप में प्रतिष्ठित है।

  महादेव पोखर -   दोस्तों इस क्षेत्र में तुलबुल नामक ग्राम पंचायत में एक और महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थल है जो करमा गांव स्थित महादेव पोखर नाम से प्रसिद्ध है। दोस्तों इस स्थान पर भगवान शंकर की खंडित प्रतिमा एवं प्राचीन मंदिरों के सैकड़ों भग्नावशेष मौजूद हैं दोस्तों जो यहां कभी वैभवशाली प्राचीन मंदिर होने का अहसास कराते हैं। भाइयों पत्थरों की खंडित प्रतिमाओं को देखने के बाद अनायास ही धर्म प्रेमी श्रद्धालू ' दिल मंदिर ' के इतिहास को ढूंढने लगते हैं दोस्तों लोगों का कहना है कि मुगल शासन काल में एक दुराचारी बादशाह ने इस वैभवशाली मंदिर को तहस-नहस कर दिया था।
  डुमेर-सुमेर जलप्रपात 🏞️-  दोस्तों डुमेर सुमेर जलप्रपात बहुत ही सुंदर और आकर्षक पर्यटन स्थल हैं। जो चतरा के उत्तर में 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जहां 10 किलोमीटर तक गाड़ी से जाया जा सकता है और बाकी के 2 किलोमीटर पैदल दुर्गम इलाकों से होकर जाता जा सकता है । यह जलप्रपात चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ है और पानी काफी ऊंचाई से गिरता है जो एक रोमांचक दृश्य उत्पन्न करता है।

   गोआ जलप्रपात 🏞️-   दोस्तों यह जलप्रपात चतरा से 6 किलोमीटर पश्चिम में मालूदह के मार्ग में यह मनमोहक पर्यटक स्थल है जो बहुत ही खूबसूरत और अद्भुत जलप्रपात हैं जो चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ है  यहां पहुंचने के लिए हमें संघरी नामक ग्राम से हो कर गुजरना पड़ता है  ।

             धन्यवाद दोस्तों
     माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा 🧗🧗

 ___________________________________________________

                             English translate
                            ___________________

                         

                       कुंदा का गुफा
                       ____________

  Hello friends, I would like to extend my heartfelt greetings to all of you mountain lepards Mahendra, Friends, in today's journey also I will investigate some beautiful waterfalls present in Chatra region.  So friends, let's go on a visit to some untouched beauty and historical sites of Jharkhand.  🧗🧗

 Hot waterfall of Balbal Duari - Famous as Friends Bal Bal Duari, Gidhaur is a beautiful tourist destination situated on the Cuttack Masandi road, 35 km east of Chatra.  Friends, you can also come here from Hazaribagh because the road is motor travel worthy and it can also be reached directly from Chatra.  Friends, there is some difficulty in coming to this place during the rainy season, but you can come here to enjoy it in winter and summer.

 Friends, the village Duari in this area has a source of hot water on the banks of the Balbal River or, say, a pool, in which water keeps boiling evenly.  As people believe, the water here has medicinal properties for skin diseases.  Friends, just like people go to Rajgir to get rid of skin disease, in the same way people come here in abundance.  Since when people are coming here, there is no historical authenticity, yet it has a different cultural identity.  Which has been going on continuously since ancient times.


 Khoya Banaru - (The path between the two hills through which the river flows.) Friends The most beautiful and picturesque tourist spot of Chatra is Khoya Banaru which is located 10 kilometers southwest of Chatra headquarters where it can be transported by car for 8 kilometers.  The remaining 2 kilometers are on foot and inaccessible way, the forests falling in this path are dense and green and the greenery here is enchanting.  The trench of Banaru is a stone cut - Gujarat, due to which the verandah and the balcony have become a figure in many places.  Friends, nature has made the walls of both sides beautiful by carving the walls.

 Friends, at some places it seems as if the tree has moved into stones.  Friends, looking at its beautiful, artistic and beautiful view, it seems that stone has become wax in the hands of nature.  Friends, if a stone is thrown into the abyss, a very beautiful echo is heard which creates a surprise in itself.


 Keridah Falls 🏞️- Friends, this waterfall is located 8 kilometers northwest of Chatra.  This waterfall is also very beautiful and attractive but it is difficult to reach here.  Because this waterfall is surrounded by hills on three sides.  This waterfall can be a paradise for trekking lovers, which creates a very beautiful attraction.


 Maludah Falls 🏞️- Friends, this waterfall is also located 8 km west of Chatra.  To reach here one also has to decide the inaccessible paths which pass through dense forests.  This waterfall falls below a height of 50 feet which produces a very beautiful view.  The special thing about this waterfall is that its water of friends falls between the two hills without touching it.  Friends, nature has carved it like a semi-circular sloping wall, which reminds us that an object of beauty is always pleasurable.


 Tamasin Falls- 🏞️ friends. This waterfall is about 15 kilometers from Itkhori Block Headquarters, 26 kilometers northeast of Chatra and 3 kilometers from Tulbul Panchayat Headquarters.  Friends, this waterfall is a precious heritage of nature, which is a fascinating and thrilling waterfall between the picturesque and picturesque valleys.  To reach here, one has to descend down the hill by a very inaccessible route amidst the inaccessible dense forests. From the other end of the hill, about 50 feet from the height, the Kalka stream of Mahen river falls down which produces a very panoramic and beautiful view.  is.

 Friends can be reached here through the village crusher. Friends, there are herds of monkeys jumping on the rocks.  Friends, upon reaching here, it is found that this waterfall, which collides with large rocks at a depth of about 100 feet from the normal site, is producing amazing views.  Friends, the sound of the stream flowing through large rocks in this waterfall situated in the middle of green trees and trees from all directions, the sound is adding to the natural beauty of the place.

 According to friends Sanatan religions, this waterfall is inhabited by the Mother Goddess.  This is the reason that people here also call this waterfall as 'Tamasin Mata'.  Overwhelmed by the faith of the tamasin mother, people also come here to pray for the attainment of children and to perform the shaving of their children.  Friends, people come here for the purpose of worship as well as forest food.

 Raja Surath's Tapobhumi- According to friends, old priests and researchers, Raja Surath's Tapobhumi is probably the Tamasin river bank.  Friends, this is not an argument for describing this place as the Tapobhoomi of King Surath, but according to mythological accounts, the city kingdom of King Surath was 'Bhadrapuri', it is estimated that this Bhadrapuri is becoming famous today as Bhaduli.  It is to be noted that Bhaduli is located in Itkhori block where many remnants of ancient civilizations have also been found.


 Tamsi Devi Sthal - Friends, Shakti worshipers and religious devotees from the surrounding areas demand the residence of Tamsi Devi in ​​Tamsin.  Therefore, it is clear that this place was named Tamsin due to it being considered the abode of Tamsi Devi.  Friends, here is a long, wide expansive plain below the hill. Due to the joining of two hills in the Dostan Maidan, a very inaccessible tunnel Numa Cave has been built and this cave is the Tamsi Devi site for the seekers around and is reputed as Shakti Peetha.  .


 Mahadev Pokhar - Friends, there is another important place in this area in the village panchayat named Tulbul which is famous by the name Mahadev Pokhar in Karama village.  Friends, there are fragmented idols of Lord Shankar and hundreds of ruins of ancient temples at this place. Friends, who once feel here to be a magnificent ancient temple.  After seeing the broken stone idols of the brothers, the devotees suddenly find the history of the revered 'Dil Mandir'. Friends say that during the Mughal rule, a vicious king destroyed this magnificent temple.


 Dumer-Sumer Falls दोस्तों- Friends Dumare Sumer Falls is a very beautiful and attractive tourist destination.  Which is located 12 kilometers north of Chatra.  Where 10 kilometers can be transported by car and the remaining 2 kilometers can go through inaccessible areas.  This waterfall is surrounded by hills and the water falls from a great height which produces an exciting view.

 Goa Waterfalls- Friends, this waterfall is 6 kilometers west of Chatra, on the way to Maludah, it is a beautiful tourist spot which is very beautiful and amazing waterfall which is surrounded by hills from all around, to reach here we have to go from the village called Sanghari.  Have to pass.


 Thanks guys

 Mountain Leopard Mahendra 🧗🧗

       

        


               

Ek yatra khajane ki khoje me

एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग

          ( एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग )                          www.AdventurSport.com सभी फोटो झारखणड़ के...