Friday, August 20, 2021

एक यात्रा मोढेरा का प्राचीन सूर्य मंदिर की जो अपने अद्भुत वास्तुकला और भव्यता के कारण विश्व प्रसिद्ध है-ग्राम मोढेरा, जिला मेहसाणा , गुजरात , भारत A visit to the ancient Sun Temple of Modhera which is world famous for its amazing architecture and grandeur - Village Modhera, District Mehsana, Gujarat, India.


Ek yatra khajane ki Khoj me

















  नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लेपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।दोस्तों आज की यात्रा पर मैं आपको लेकर चल रहा हूं गुजरात राज्य के मेहसाणा जिले में स्थित मोढेरा गांव की जहां मौजूद है अति प्राचीन सूर्य मंदिर जो अपने भव्य रूप और वास्तुकला के लिए विश्व विख्यात है।







  मोढेरा का प्राचीन सूर्य मंदिर

          मेहसाणा , गुजरात

               भारतवर्ष















 नमस्कार दोस्तों गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित मोढेरा गांव में मौजूद प्राचीन सूर्य मंदिर पुष्पावती नदी के तट पर मौजूद है जो अपने अद्भुत वास्तुकला के लिए विश्वविख्यात है।







    (  ऐतिहासिकता  )

दोस्तों ऐतिहासिक स्रोतों से पता चलता है कि सन 1026 ईसवी में सोलंकी वंश के राजा भीमदेव सूर्यवंशी द्वारा बनवाया गया था।दोस्तों इस प्राचीन सूर्य मंदिर को मारु - गुर्जर यानी चालुक्य शैली में बनाया गया है।









दोस्तों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि क्रूर आक्रमणकारी महमूद गजनी द्वारा इस प्राचीन  मंदिर को लूटा गया था एवं ध्वस्त किया गया था ।लेकिन दोस्तों फिर भी इस प्राचीन सूर्य मंदिर की भव्यता में कोई कमी नहीं आई है।

            दोस्तों यह प्राचीन सूर्य मंदिर भगवान सूर्य को समर्पित है दोस्तों पारंपरिक रूप से घोड़ो द्वारा रथ को खींचते हुए भगवान सूर्य को चित्रित किया गया है। दोस्तों  अक्सर सात की संख्या में मौजूद रथ से जुड़े घोड़े प्रकाश के सातों रंगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। दोस्तों एक मान्यता यह भी है कि सातों घोड़े सप्ताह के 7 दिनों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं।







              दोस्तों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सनातन हिंदू धर्म के पवित्र वैदिक ग्रंथ सूर्य को ऊर्जा, जीवन शक्ति और जीवन के स्रोतों के रूप में संदर्भित करता है जो हमारे जीवन के पाठ्यक्रम को नियंत्रित करता है।
         दोस्तों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह पूरा का पूरा प्राचीन मंदिर कमल के फूल के आकार की संरचना पर खड़ा है और अद्भुत रूप से इसकी हर इंच की दूरी पर दीवारों में नुकीले और विस्तृत नक्काशी की गई है। दोस्तों अद्भुत रूप से मंदिर के दीवारों पर की गई नक्काशी हमारे पवित्र ग्रंथों  रामायण से लेकर पवित्र महाकाव्य महाभारत तक और मनुष्य के जीवन चक्र से लेकर काम सूत्र की व्याख्या तक हिंदू संस्कृति के हर हिस्से का प्रतिनिधित्व करती है।







          दोस्तों इस की जटिल नक्काशी और शानदार आयतकार सीढिदार कुआं जो कि 21000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है अपने अद्भुत संरचना के कारण विश्व विख्यात है।


















  दोस्तों यह प्राचीन सूर्य मंदिर तीन अलग-अलग घटकों म बटा हुआ है।
 प्रथम-  गुडा मंडप 
 द्वितीय - सभा मंडप
 तृतीय -  सूर्य मंडप 

 प्रथम-  गुडा मंडप-  दोस्तों गुडा मंडप के प्रवेश द्वार को खूबसूरती से नक्काशी दार खंभों और मेहराबों से सजाया गया है। दोस्तों आपको जानकर दुख होगा कि क्रूर मुस्लिम आक्रमणकारी महमूद गजनी ने इस पर आक्रमण कर लूट लिया था दोस्तों महमूद गजनी के आक्रमण से पहले इस मंडप में भगवान सूर्य की अद्भुत मूर्ति मौजूद थी , जिसे वह अपने साथ लेकर चला गया था। दोस्तों वर्तमान में इस प्राचीन मंदिर के दीवारों पर सूर्य देवता के अलग-अलग रूपों को दर्शाया गया है।














 द्वितीय-  सभा मंडप-  दोस्तों मंदिर का वह क्षेत्र जहां पर धार्मिक समारोह का आयोजन हुआ करता था। दोस्तों सभा मंडप एक समानांतर चतुर्भुज आकार का क्षेत्र है जो अद्भुत रूप से एक तारे जैसे संरचना का आभास कराता है। जिसमें दोस्तों 42 जटिल नक्काशीदार स्तंभ है जो वर्ष के 42 सप्ताहों का प्रतिनिधित्व करते है।








 तृतीय-  सूर्य कुंड-  दोस्तों इस प्राचीन कुंड को "राम कुंड" के नाम से भी जाना जाता है दोस्तों यह कुंड सीढ़ियों द्वारा  कुंड के तल तक जाता है।दोस्तों प्राचीन काल में यह कुंडे जलाशय के रूप में उपयोग में लाया जाता था। दोस्तों यह  जलकुंड एक भूमिगत जल स्रोत द्वारा जुड़ा हुआ है।







              दोस्तों सूर्य कुंड के सीढ़ियों पर अनेक वैष्णव देवी देवताओं जैसे माता शीतला भवानी की मूर्तियों को दर्शाते हुए लगभग 108 लघु मंदिर मौजूद हैं जो सूर्य कुंड को अद्भुत और आकर्षक बनाते हैं।

 दोस्तों सन 2014 में इस 1000 साल पुराने सूर्य मंदिर को यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल के रूप में शामिल किया गया है।

     दोस्तों वर्तमान में यह प्राचीन ने सूर्य मंदिर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के देखरेख में है।

















       धन्यवाद दोस्तों

 माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा 🧗🧗

 _________________________

  English translate
 ____________________








 






      Hello friends, I warmly greet all of you, Mountain Leopard Mahendra. Friends, I am taking you on today's journey of Modhera village located in Mehsana district of Gujarat state, where there is a very ancient Sun temple which is famous for its grand form and architecture.  world famous for



















 Ancient Sun Temple of Modhera


 Mehsana, Gujarat


 Bharatvarsh
















 Hello friends The ancient Sun temple present in Modhera village located in Mehsana district of Gujarat is situated on the banks of Pushpavati river which is world famous for its amazing architecture.
















 (  history)


 Friends, historical sources reveal that it was built by King Bhimdev Suryavanshi of the Solanki dynasty in 1026 AD. Friends, this ancient Sun temple has been built in the Maru-Gurjara i.e. Chalukya style.


















 Friends, you will be surprised to know that this ancient temple was looted and demolished by the cruel invader Mahmud Ghazni.








 Friends, this ancient Sun temple is dedicated to Lord Surya. Traditionally, Lord Surya is depicted pulling the chariot by horses.  Friends, often the horses associated with the chariot present in the number seven represent the seven colors of light.  Friends, there is also a belief that the seven horses also represent the 7 days of the week.


















 Friends, you will be surprised to know that the sacred Vedic text of Sanatan Hinduism refers to the Sun as the sources of energy, vitality and life which controls the course of our life.

 Friends, you will be surprised to know that this entire ancient temple stands on a lotus flower shaped structure and wonderfully its every inch of space has sharp and elaborate carvings in the walls.  Friends, the amazing carvings on the walls of the temple represent every part of Hindu culture from our sacred texts, Ramayana to the holy epic Mahabharata and from the life cycle of man to the interpretation of the Kama Sutra.



















 Friends, its intricate carvings and magnificent rectangular step well which is spread over an area of ​​21000 square feet is world famous due to its amazing structure.








 Friends, this ancient sun temple is divided into three different components.

 first-guda pavilion

 II - Sabha Mandap

 Third - Surya Mandap



















 First - Guda Mandap - Friends The entrance to Guda Mandap is decorated with beautifully carved pillars and arches.  Friends, you will be sad to know that the cruel Muslim invader Mahmud Ghazni had attacked and robbed it. Friends, before the attack of Mahmud Ghazni, there was a wonderful idol of Lord Surya in this pavilion, which he had taken with him.  Friends, at present, different forms of the Sun God are depicted on the walls of this ancient temple.




















 Second-Sabha Mandap - Friends, the area of ​​​​the temple where religious ceremonies used to be held.  Friends Sabha Mandap is a parallelogram shaped area which wonderfully gives the appearance of a star like structure.  It has 42 intricately carved pillars representing the 42 weeks of the year.





















 Third - Surya Kund - Friends, this ancient pool is also known as "Ram Kund". Friends, this kund goes by stairs to the bottom of the kund. Friends, in ancient times this kund was used as a reservoir.  Friends, this water tank is connected by an underground water source.


















 Friends, on the steps of Surya Kund, there are about 108 small temples depicting the idols of many Vaishnava deities like Mata Sheetla Bhavani, which make Surya Kund amazing and attractive.








 Friends, in the year 2014, this 1000 year old Sun Temple has been included as a UNESCO World Heritage Site.
















 Friends, at present this ancient Sun Temple is under the supervision of the Archaeological Survey of India.


 thanks guys


 Mountain Leopard Mahendra🧗🧗






  

 

























  Mountain leopard Mahendra 🧗🧗








































Ek yatra khajane ki khoje me

एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग

          ( एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग )                          www.AdventurSport.com सभी फोटो झारखणड़ के...