Friday, June 12, 2020

एक खतरनाक यात्रा माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा के संग भाग _6

Ek yatra khajane ki khoje(एक खतरनाक यात्रा _भाग 6
 
  • तमाखानी   गुफ़ा की रहस्य    ।
  • जैसा की दोस्तो आपने अभी तक पढ़ा कि हम सभी दोस्त  तामाखानी  गुफ़ा की रहस्य  और   उसमे छुपे हुए खजाने  को ढूंढने की कोशिश में बहुत सारे मुसीबतों को झेलते हुए हमने हिमालय पर्वत के  के बहुत सारे रहस्य  को उजागर किया। जिसमें से सबसे अद्भुत  और दुर्लभ यती  (हिम मानव ) से मुलाकात और उस गुफ़ा में रहने वाले रहस्म्यी बाबा के द्वारा  हम सातो दोस्तो की  जान बचाना था ।
The secret of the Tamakhani cave.(English translet)

 As you have read so far, all of us friends have been exposed to the mystery of the Tamakhani cave and a lot of trouble while trying to find the hidden treasure in it.  The most amazing and rare of which was to save the lives of all our friends by meeting the Yeti (Snow Man) and Rahmasya Baba living in that cave.
 


ओके दोस्तों अभी तक हम सभी दोस्त  तामाखनी गुफ़ा नहीं पहुंच पाए थे । क्योंकि दोस्तो हम सभी अभी भी उसी रहस्यमई गुफा में फंसे हुए थे। जिसमें हजारों वर्षों से जिंदा बाबा  और यती  हिम मानव संसार की नजरों से अपने आप को बचाकर  रह रहे थे।  दोस्तों मैं आपको एक बात बताऊं   लग रहा था जैसे हम सभी सातों  दोस्त  उस प्राचीन नगर में पहुंच गए हैं  जहां जिंदा पहुंच पाना नामुमकिन था?  जिसका नाम सान्गरीला या फिर ज्ञानगन्ज था?  अब तो दोस्तों हमें शक होने लगा था कि हम जिन्दा है भी या नहीं?  दोस्तों क्या बताऊं बहुत ही सुंदर और अद्भुत नजारा था । हम सभी लोग आश्चर्य चकित होकर चारों ओर देखें जा रहें थे ।










--____________________________________________________
(English translet)
________________
Ok friends, all of us friends were not able to reach the Tamakhni cave yet.  Because friends, we were all still trapped in the same mysterious cave.  In which Baba and Yeti Snow, alive for thousands of years, were living by protecting themselves from the eyes of the human world.  Friends, let me tell you one thing that all seven of our friends have reached that ancient city where it was impossible to reach alive?  Which was named Sangrila or Gyanaganj?  Now friends, we started to doubt whether we are alive or not?  What to tell friends was a very beautiful and amazing sight.  We were all surprised and looked around


____________________________________________________
हमे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि हम सभी सातों दोस्त क्या करें । तभी हमारी दोस्त रानी की चिखने की आवाज सुनाई देती हैं और हम सभी लोग आश्चर्य चकित हो कर इधर उधर देखने लगते हैं। कि रानी किधर है तभी हमारी नजर रानी के उपर पड़ती हैं वह एक छोटी सी क्षरने के पास औंधे मुंह गिरी हुई थी और उसके पास एक बड़ा सा बाज  खड़ा था। हम सभी लोग भी उसे देखकर डर गये ।कि यह क्या है? तभी वहीं चम्मतकारी बाबा फिर से हमारे सामने प्रकट हो गए

और हमें बताने लगे कि यह हमारा  पालतू बाज हैं। और यह आपलोगो को नुकसान नहीं पहुंचा ये गा। उसके बाद हम सभी लोग दौड़कर रानी के पास पहुंचते हैं। और उसके मुंह पर  पानी का छिड़काव करते हैं। और वह हड़बड़ा कर उठ बैठी और इधर उधर देखने लगीं । तभी उसकी नज़र हम पर पड़ती और वह जोर जोर से रोने लगती हैं।  और मुझसे लिपट जाती हैं  और बोलने लगती हैं कि मुझे घर जाना है।















____________________________________________________English translate
__________________

We could not understand what all seven of our friends should do.  Then our friend Rani is heard screaming and all of us start to look around with surprise.  That where the queen is, then our eyes are on the queen. She was lying face down near a small shower and a big eagle was standing near her.  All of us were also scared to see him. What is this?  That's when the chamatakari Baba again appeared before us


 And started telling us that this is our pet eagle.  And it did not harm you  After that we all run and reach the queen.  And sprinkle water on his mouth.  And she stuttered and sat up and started looking around.  Then her eyes fall on us and she starts crying loudly.  And hug me and start saying that I have to go home.
____________________________________________________
 धन्यवाद दोस्तों
मेरे ब्लौग को को जरूर पढ़ें और मुझे  प्रोत्साहित करें ।
और आगे की कहानी मैं  कल सुनाऊंगा।



____________________________________________________
English translate
____________________
Thanks guys

 Do read my blog and encourage me.

 And I will tell the next story tomorrow.

Ek yatra khajane ki khoje me

एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग

          ( एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग )                          www.AdventurSport.com सभी फोटो झारखणड़ के...