Saturday, June 13, 2020

एक खतरनाक यात्राThe next chapter of Part-6 with a dangerous journey mounten lappard mahendra mounten lappard mahendra के संग भाग-6का अगला अध्याय

Ek yatra khajane ki khoje

          तामबाखानी  का रहस्य 
            __________________
The next chapter of Part-6 with a dangerous journey mounten lappard mahendra



जैसा कि दोस्तों कल आप लोगों ने पढ़ा  कैसे रानी उस बड़े से बाज़ को देख कर बिहोश हो गई थी। और होस आने के बाद मुझसे लिपट कर रोने लगी और बोली कि मुझे घर वापस लौट जाना है। और जोर जोर से रोने लगी   सच बोलो तो  दोस्तों हम सभी सातों दोस्तों का  बहुत ही बुरा हाल हो चुका था। क्योंकि हम सभी उस गुफा में बुरी तरह फस चुके थे। लेकिन एक अच्छी बात यह थी कि  उस गुफा में रहने वाले चमत्कारी बाबा  के मिल जाने से  हम काफी सूकून  महसूस कर रहे थे। क्योंकि की बाबा ने हमारे लिए  ठंड से बचने हेतु आग जो जला दिया था। जिससे हम सभी सातों दोस्त काफी सूकून महसूस कर रहे थे। फिर भी हमारी दोस्त रानी ठंड से कांपती जा रही थी , कांपती जा रही थी, कांपती जा रही थी मानो ठंड ने उसे अपने आगोश में ले लिया हो । और हम सभी लोग आश्चर्य चकित हों कर उसे देखें जा रहें थे । तभी फिर से बाबा अपने उस चमत्कारी कोठरी से बाहर निकल कर  आते हैं । और उनके हाथों में कुछ होता हैं  पास आने पर हम देखते हैं कि बाबा हाथ में एक कटोरी पकड़े हुए हैं और उसमें से एक तेज़  प्रकाश निकल रही हैं। तभी पास आकर मुझसे बाबा बोलते हैं कि लो बेटा जड़ी बूटियों से बना हुआ दबा अपनी मित्र को पिला दो








____________________________________________________English translate
___________________

As friends, you guys read yesterday how the queen was upset by seeing that big hawk.  And after coming to hos, she started crying and crying and said that I have to return home.  And we started crying loudly, tell the truth, friends, all our seven friends were in very bad condition.  Because we were all badly trapped in that cave.  But one good thing was that we were quite relieved to find the miraculous Baba living in that cave.  Because Baba had burnt a fire that was cold for us.  Due to which all seven of our friends were feeling very relaxed.  Still our friend Rani was shivering from the cold, shivering, shivering as if the cold had taken her in her arms.  And all of us were surprised and going to see him.  Then Baba comes out of that miraculous cell again.  And when there is something in their hands, we see that Baba is holding a bowl in his hand and a strong light is coming out of it.  Then Baba comes near and says to me, "Take the son, made of herbs and give it to your friend."




              दोस्तों जैसे ही मैंने उस दबा को रानी को पिलाया  ? यह क्या हो गया अचानक वह हड़बड़ा कर उठ बैठी उसके बाद वह हड़बड़ा कर खड़ी हो गई और जैसे कि उसके शरीर में बिजली कौंधने लगी हो । और फिर हम से पुछने लगी कि यहां पर क्या हुआ था? जैसे लग रहा था कि यहां पर कुछ हुआ ही नहीं है।हम आश्चर्य चकित थे कि रानी को कुछ याद ही नहीं है। तभी वह टिंकु से पुछती हैं कि हम लोग  तांम्बाखानी गुफा कब पहुंचेंगे  और इस बर्फीली गुफा से बाहर कब  निकलेंगे  और वह आग के पास बैठ जाती हैं। और हम सभी लोग भी उसके पास जाकर बैठ जाते हैं।



 *****************

 और मैं सोचने लगता हूं कि आगे क्या किया जाए । और ध्यानमग्न होकर अपने इष्ट देव भोले शंकर बाबा को याद करने लगता हूं।








____________________________________________________Englisn translate
__________________
Friends, as soon as I gave that supper to the queen?  What happened? Suddenly she sat up in a hurry, after which she stood up in a hurry and as if lightning started flaring in her body.  And then we began to ask what happened here?  It seemed as if nothing had happened here. We were surprised that the queen does not remember anything.  Then she asks Tinku when we will reach the Tambakhani cave and when to get out of this icy cave and she sits near the fire.  And all of us also sit near him.



 *****************

 And I start thinking about what to do next.  And meditating, I remember my favorite God Bhole Shankar Baba.





  तभी मुझे ख्याल आता है कि क्यो नही गुफा में रहने वाले चमत्कारी बाबा से से ही पुछा जाय कि गुफा से बाहर कैसे निकला जाय।  और मैं अपने दोस्तों से बोला कि चलों बाबा के पास उनके चमत्कारी कोठरी में । और बाबा से ही पुछते है गुफा से बाहर निकल ने का रास्ता। और हम सभी सातों दोस्त चल पड़े बाबा के चमत्कारी कोठरी की ओर। और जैसे ही हम उस चमत्कारी कोठरी के पास पहुंचते हैं हमारी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। क्योंकि बाहर एक बहुत ही बड़ा अजगर मुंह फाड़कर हमारा इंतजार कर रहा था। तभी चमत्कारी कोठरी के अंदर से आबाज आतीं हैं बच्चों अंदर आ जाओ यह अजगर कुछ नहीं करेगा । और हम डरते डरते  कोठरी के अंदर चलें जातें हैं। क्या बताऊं दोस्तो चमत्कारी कोठरी का अन्दर नजारा देखने के बाद हम आवाक रह गये क्या नजारा था दोस्तों।।।।।।।।। दोस्तों आगे की कहानी मैं कल सुनाऊंगा  ।

      क्यो दोस्तों आगे कि यात्रा  बहुत ही रोमांचकारी और खतरनाक साबित होने वाला है। 

              धन्यवाद दोस्तों
मेरे ब्लौग को जरूर पढ़ें और मुझे प्रोत्साहित करें।









____________________________________________________English translate
__________________



That's why I think why not ask the miraculous Baba who lives in the cave how to get out of the cave.  And I told my friends that Chalon Baba in his miraculous cell.  And ask Baba itself is the way out of the cave.  And all seven of us friends walked towards Baba's miraculous cell.  And as soon as we reach that miraculous cell, our eyes get torn.  Because outside, a huge dragon was waiting for us by tearing its mouth.  Then comes the miracles from inside the miracle closet, children come in. This dragon will do nothing.  And we are afraid to go inside the cell.  What should I tell friends, after seeing the view inside the miraculous cell, we were left behind, what was the view, friends….  Friends, I will tell the story tomorrow.


 Why friends, the journey ahead is going to be very thrilling and dangerous.


 Thanks guys

 Do read my blog and encourage me.





Adventures spoart: एक खतरनाक यात्रा माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा के संग भा...

Adventures spoart: एक खतरनाक यात्रा माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा के संग भा...: Ek yatra khajane ki khoje(एक खतरनाक यात्रा _भाग 6   तमाखानी   गुफ़ा की रहस्य    । जैसा की दोस्तो आपने अभी तक पढ़ा कि हम सभी दोस्त  तामाखानी ...

Ek yatra khajane ki khoje

Adventures spoart: एक खतरनाक यात्रा माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा के संग भा...

Adventures spoart: एक खतरनाक यात्रा माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा के संग भा...: Ek yatra khajane ki khoje(एक खतरनाक यात्रा _भाग 6   तमाखानी   गुफ़ा की रहस्य    । जैसा की दोस्तो आपने अभी तक पढ़ा कि हम सभी दोस्त  तामाखानी ...

Ek yatra khajane ki khoje

Ek yatra khajane ki khoje me

एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग

          ( एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग )                          www.AdventurSport.com सभी फोटो झारखणड़ के...