Sunday, December 13, 2020

Aasmarn rahe akhand Bharat ka Sankalp स्मरण रहे अखंड भारत का संकल्प. Aasman rahe akhand bharat ka sankalp remember the resolve of united India

Ek yatra khajane ki khoje



 



          स्मरण रहे अखंड भारत का संकल्प
--------------------------------------
हम जिस स्थान से आए उसका स्मरण रखना प्रत्येक पीढ़ी का दायित्व है ताकि समय आने पर फिर उसे वहां वापस जा सके।
--------------------------------------


  
 नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लेपर्ड महिंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं तो। 
दोस्तों कुछ दिन पूर्व मुंबई में कराची स्वीट मार्ट नामक दुकान के मालिक को एक शिव सैनिक ने दुकान का नाम बदलने के लिए धमकाया। उसका कहना था कि पाकिस्तान भारत के विरुद्ध आतंकवादी गतिविधियां चलाता है इसलिए नाम बदलना चाहिए।उस दुकान के मालिक ने भी संघर्ष टालने की मंशा से नाम बदलने की बात स्वीकार करते हुए कराची शब्द को ढक दिया। अतः दोस्तों यह समाचार पढ़कर उस शिवसैनिक की क्षुद्र मनोदशा , इतिहास बोध का अभाव और सत्ता से उपजे हेकड़ी देखकर दया आई। उसे भारत के इतिहास का थोड़ा सा भी बोध होता तो किस परिस्थिति में कराची का अपना सारा कारोबार छोड़कर उस दुकानदार के पूर्वज भारत में आने को बाध्य हुए , इसका स्मरण होता। दोस्तों जानकर आपको भी दुख होगा कि हिंदू समाज की और उस समय के भारत के नेतृत्व की कमजोरी या मजबूरी के कारण उन्हें अपने ही देश में निर्वासित होकर आना पड़ा था। एवं वे  लोग यहां आकर अन्य किसी भी गलत मार्ग का अवलंब ना करते हुए अपनी मेहनत से धीरे-धीरे तिनका तिनका जुटाकर उन्होंने यहां अपना कारोबार खड़ा किया और देश की समृद्धि में अपना योगदान दिया। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सिंध या पंजाब से आए ऐसे अनेक लोगों ने कष्ट सहते हुए पूरे देश के भंडार समृद्धि किए हैं  । उन्होंने अनेक शैक्षिक और व्यवसायिक संस्थान प्रतिष्ठान खड़े किए हैं जिनका लाभ समाज के सभी वर्ग ले रहे हैं। अतः दोस्तों हम सभी जिस स्थान से आए उस स्थान का स्मरण करना या रखना नई पीढ़ी का दायित्व बनता है , ताकि आगे योग्य समय एवं सामर्थ्य आने पर फिर से वहां वापस जा सके।

           दोस्तों हम सभी जानते हैं कि हमारे देश भारत में 14 अगस्त के दिन ' अखंड भारत स्मृति दिवस ' मनाया जाता है। इस दिन लोगों को भारत विभाजन की दर्द भरी कहानी बताई जाती है और फिर से भारत अखंड बनाने के संकल्प को दोहराया जाता है। शायद यह बात वह शिवसैनिक नहीं जानता होगा दोस्तों मेरा मानना है कि वह आदमी शिव भक्त हो ही नहीं सकता है जिसे अपने अखंड भारत के बारे में जरा सा भी ज्ञान ना हो। दोस्तों शायद आप लोगों को यह बात नहीं मालूम होगी कि योगी अरविंद ने भारत विभाजन के समय ही कहा था कि यह विभाजन कृत्रिम है और कृत्रिम बातें स्थाई नहीं रहती है। और एक न एक दिन भारतवर्ष फिर से अखंड होगा। 

 हम कराची से आए हैं या हमें मजबूरी में आना पड़ा है और हम फिर वापस कराची जाएंगे ऐसा संकल्प रखना कोई गुनाह नहीं है। आने वाली पीढ़ियों को भी यह संकल्प याद रहे इसलिए कराची नाम रखना गलत बात नहीं है।
दोस्तों शायद आपने मे  से बहुत  ही कम लोगों को पता होगा की इस्राएल के लोग अट्ठारह सौ बरसों तक अपनी भूमि से दूर थे। और प्रतिवर्ष वे लोग नए साल के दिन फिर से यरुशलम जाने का संकल्प वे अट्ठारह सौ बरसों तक दोहराते रहें और आज इसराइल विश्व का एक शक्ति संपन्न देश है। 
दोस्तों आज हमारे देश भारत में कुछ लोगों को खासकर वामपंथियों को अखंड भारत की बात सुनते हैं भूकुटियां  तन जाती है। क्योंकि वे लोग पूरे भारत को विखंडित होते हुए देखना चाहते हैं। दोस्तों यह राजकीय विस्तार बाद की बात नहीं है उन्हें इसे समझना होगा। जैसा कि आपको पता होगा दोस्तों अंग्रेजों के एकछत्र शासन में आने से पहले संपूर्ण भारत में एक राजा का राज्य नहीं था , फिर भी भारत एक था। वास्तव में भारत एक भू सांस्कृतिक इकाई है। और यह सदियों से रही है। हम सब को जोड़ने वाली जीवन की अध्यात्मिक आधारित एक आत्मा और सर्वांगीण दृष्टि से भारत की एक विशिष्ट पहचान और व्यक्तित्व का निर्माण हुआ है।
                    भारत की इस पहचान या व्यक्तित्व को ही दुनिया 'हिंदुत्व ' के रूप में जानती है। दोस्तों अपने शोध परक ग्रंथ वर्ल्ड हिस्ट्री ऑफ इकोनॉमिक्स में प्रख्यात ब्रिटिश अर्थशास्त्री एंगस मैडिसन ने दावा किया है कि ईसा की पहली शताब्दी से 17वीं शताब्दी तक विश्व व्यापार में भारत की हिस्सेदारी सर्वाधिक यानी 33% थी। वाह इस भू सांस्कृतिक इकाई भारत की बात थी। दूसरी शताब्दी में यहूदी , छठी शताब्दी में पारसी और आठवीं शताब्दी में सीरियन ईसाई भारत के अलग-अलग भूभाग में आश्रय के लिए आए।  दोस्तों वहां के राजा अलग थे  , लोग अलग-अलग  भाषा बोलते थे , अलग-अलग उपासना करते थे  , फिर भी उन लोगों के साथ भारत का व्यवहार एक सम्मान स्वागत , सम्मान और स्वीकार का था । पता है दोस्तों कारण क्या था क्योंकि भारत भू - सांस्कृतिक दृष्टि से एक था। इसलिए भारतीय हिंदुओं के श्रद्धा स्थल इस संपूर्ण भूभाग सांस्कृतिक इकाई में व्याप्त हैं। 
                   हिंदुओं के प्रसिद्ध हिंगलाज देवी की मंदिर , ननकाना साहिब गुरुद्वारा आज भारत के पाकिस्तान में , ढाकेश्वरी देवी का मंदिर आज के बांग्लादश में , पशुपतिनाथ का मंदिर , सीता माता का जन्म स्थान जनकपुरी आज के नेपाल में है । 

        इसी प्रकार दोस्तों हमारे सबसे प्रसिद्ध ग्रंथ रामायण से संबंधित कितने सारे स्थान आज के श्रीलंका में हैं। एवं इसी प्रकार ब्रह्मा देश यानी म्यानमार, श्रीलंका , तिब्बत , भूटान आदि देशों में रहने वाले बौद्ध मतावलंबियों हो के श्रद्धा स्थान भारत में है। 

 जैसा कि दोस्तों आप सभी लोग जानते हैं कि हम भारतीय कैलाश मानसरोवर की यात्रा सदियों से करते आए हैं।अतः इन सब स्थानों की तीर्थ यात्रा इस भू सांस्कृतिक इकाई में रहने वाले लोग वर्षों से श्रद्धापूर्वक करते आए हैं।

           दोस्तों इतना ही नहीं इस भू सांस्कृतिक एकता का दर्शन भारतीय परिवारों में बच्चों के नामकरण में भी होता है या रहा है जैसे कि कर्नाटक का एक परिवार गुजरात में रहता था उनकी दो पुत्रियों के नाम सिंधु व सरयू थे ।जैसा कि दोस्तों आपको पता ही है कि सरयू नदी कर्नाटक में नहीं है और सिंधु नदी तो आज के भारत में भी नहीं है। वह  पाकिस्तान में बहती है । इसी प्रकार कर्णावती में इसरो में कार्यरत उत्तर प्रदेश के फैजाबाद के एक विज्ञानिक की पुत्री का नाम कावेरी था।एवं गुजरात के भावनगर के एक परिवार की बेटी का नाम झेलम है और विदर्भ के एक परिवार में एक बेटी का नाम रावी रखा गया है। ये सब बातें इतनी सहजता से और आनंद से होती आई है कि इसके पीछे का विचार यही भू - सांस्कृतिक एकता की भावना ही है। 

       दोस्तों जाहिर है कि भारत की भू सांस्कृतिक इकाई का इतिहास तो हजारों वर्षों पुराना , व आर्थिक समृद्धि का , सांस्कृतिक संपन्नता का , मानव जीवन के लिए दीपस्तंभ के समान दिशा दर्शक रहा है ।अतः दोस्तों इस वृहत भारतवर्ष का वही स्थान फिर से प्राप्त करना है तो भारत की इस भू सांस्कृतिक इकाई का  विस्मरण नहीं होने देना चाहिए। दोस्तों स्थानों के और व्यक्तियों के नाम के द्वारा ही सही उसकी स्मृति संजोए रखना आवश्यक है।

    अतः दोस्तों क्षुद्र मानसिकता , इतिहास बोध का अभाव और सत्ता के कारण उपजी  हेकड़ी , इन सब बातों का कड़े शब्दों में निषेध और विरोध करते हुए  , हर उपाय करते हुए इस भू - सांस्कृतिकता एकता का  स्मरण , गौरव और फिर से वह श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने का संकल्प बार-बार दोहराना आवश्यक है। 

   धन्यवाद दोस्तों आज के लिए बस इतना ही और एक बात कहना चाहता हूं दोस्तों की अपनी सांस्कृतिक विरासत को कभी भूलना नहीं चाहिए हमारा भारतवर्ष एक था और हमेशा एक रहेगा।

    


                  माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा
____________________________________________________
                              English translate
                            ____________________




         Remember the resolve of a united India

 --------------------------------------

 It is the responsibility of each generation to remember the place where we came so that when the time comes, it can then go back there.

 --------------------------------------




 Hello friends, I would like to extend my hearty greetings to all of you Mountain Leopard Mahindra.

 Friends, a few days ago, the owner of a shop called Karachi Sweet Mart in Mumbai was threatened by a Shiva soldier for renaming the shop.  He said that because Pakistan runs terrorist activities against India, the name should be changed. The owner of that shop also covered the word Karachi, accepting the change of name with the intention of creating conflict.  So friends, reading this news, took pity on seeing the petty mood of the Shiv Sainiks, lack of understanding of history and arrogance arising out of power.  If he had a little understanding of the history of India, then under which circumstances the ancestor of that shopkeeper was forced to leave India after leaving all his business in Karachi, it would be remembered.  Friends, you will also be sad to know that due to the weakness or compulsion of the Hindu society and the leadership of India at that time, they had to come into exile in their own country.  And those people, coming here and not following any other wrong path, gradually built up their business here and made their business here and contributed to the prosperity of the country.  You will be surprised to know that many such people coming from Sindh or Punjab have endured the reserves of the whole country by suffering.  He has established many educational and professional institutes, which are being taken advantage of by all sections of the society.  Therefore, friends, remembering or keeping the place from which we all came, becomes the responsibility of the new generation, so that it can go back to it again when the appropriate time and ability comes.


 Friends, we all know that 'Akhand Bharat Smriti Divas' is celebrated on 14th August in our country India.  On this day people are told the painful story of Partition of India and the resolve to make India united again is repeated.  Perhaps he would not have known this Shiv Sainik friends, I believe that a man cannot be a devotee of Shiva who does not have a little knowledge about his unbroken India.  Friends, perhaps you will not know that Yogi Arvind had said at the time of partition of India that this division is artificial and artificial things do not remain permanent.  And one day, India will be united again.


 We have come from Karachi or we have to come under compulsion and we will go back to Karachi again. It is not a crime to keep such a resolution.  It is not a wrong thing to keep the name Karachi for future generations to remember this resolve.

 Friends, very few of you probably would have known that the people of Israel were away from their land for eighteen hundred years.  And every year those people resolve to go to Jerusalem again on New Year's Day, they keep repeating for eighteen hundred years and today Israel is a power-rich country in the world.

 Friends, in our country today, some people, especially the leftists, listen to unbroken India. Earthquakes are created.  Because they want to see the whole of India disintegrating.  Friends, this state expansion is not the latter, they have to understand it.  As you may know, there was not a single kingly kingdom in India before the British came under unitary rule, yet India was one.  In fact, India is a geocultural unit.  And it has been for centuries.  A uniquely based identity and personality of India has been created by a spiritually based and holistic view of life connecting us all.

 The world knows this identity or personality of India as 'Hindutva'.  In his research treatise World History of Economics, the noted British economist Angus Madison claimed that India's share of world trade was the highest at 33% from the first century to the 17th century.  Wow this geo-cultural unit was the talk of India.  Jews in the second century, Parsis in the sixth century, and Syrian Christians in the eighth century came to different parts of India for shelter.  Friends, the kings there were different, people spoke different languages, worshiped differently, yet India's treatment of them was a welcome, respect and acceptance.  You know what the reason was because India was one of geo-cultural terms.  That is why the revered sites of Indian Hindus permeate this entire terrain cultural unit.

 Nankana Sahib Gurdwara, the temple of the famous Hinglaj Devi of Hindus, today in Pakistan, India, the temple of Dhakeshwari Devi in ​​present-day Bangladesh, Pashupatinath's temple, Janakpuri, the birth place of Sita Mata, in today's Nepal.


 Similarly friends, how many places related to our most famous book Ramayana are in Sri Lanka today.  And similarly, there is a place of reverence for Buddhist people living in Brahma country i.e. Myanmar, Sri Lanka, Tibet, Bhutan etc.


 As friends all of you know that we have been visiting the Indian Kailash Mansarovar for centuries, so people living in this geo-cultural unit have been paying homage to these places.


 Friends, not only this geo-cultural unity is also seen in the naming of children in Indian families, or as if a family of Karnataka lived in Gujarat, their two daughters had names like Sindhu and Saryu. As friends you know.  That the Saryu river is not in Karnataka and the Indus river is not even in today's India.  She flows into Pakistan.  Similarly, the daughter of a scientist from Faizabad, Uttar Pradesh, working at ISRO in Karnavati, was named Kaveri, and the daughter of a family from Bhavnagar in Gujarat is named Jhelum and a daughter in a Vidarbha family is named Ravi.  All these things have happened so easily and with pleasure that the idea behind this is the feeling of geo-cultural unity.


 Friends, it is clear that the history of India's geocultural unit has been thousands of years old, and has been a direction for economic prosperity, cultural prosperity, like a lamp for human life. So friends, to regain this place of this great India  So this geo-cultural unit of India should not be forgotten.  It is necessary to cherish the memory of friends and places by their names.


 So friends, petty mentality, lack of sense of history and arrogance arising due to power, strongly prohibit and oppose all these things, remembering this geo-cultural unity in every way, glorifying and regaining that superior position.  It is necessary to repeat the resolution of it again and again.


 Thank you guys, that's all I want to say for today. Friends, never forget your cultural heritage, our India was one and always will be one.









 Mountain Leopard Mahendra
                               _________________
       

Friday, December 11, 2020

हमारे नए भारत के लिए नया संसद भवन. New Parliament House for our new India

Ek yatra khajane ki khoje

              

                         नय संसद भवन 
                         _____________
 


हमारे नए भारत के लिए नया संसद भवन
_________
 नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लेपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। 

हमारी संसद देश के जनतांत्रिक मूल्यों की उम्दा अभिव्यक्ति है। इसमें जनता के प्रतिनिधि राष्ट्रीय विधायिका के रूप में संघ की सर्वाधिक शक्तियों का उपयोग करते हैं। इसका हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान है।प्रजातंत्र के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए भारत के लोगों के लिए यह एक आस्था और विश्वास का मंदिर है। दोस्तों जैसा कि आपको जानकारी दे दूं भारत वर्ष 2022 में अपनी स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मनाएगा। और यह विश्व के सर्वाधिक जीवंत लोकतंत्र में अग्रणी होने की ऐतिहासिक उपलब्धि है। अतः इस अवसर को चिर स्मरणीय बनाने के लिए भारतीयों द्वारा राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पहली बार लोक संसद का निर्माण किया जा रहा है। और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रखने जा रहे हैं। एवं यह नया संसद भवन भारतीय जनतंत्र के विकास को दर्शाने के साथ-साथ भारत की आकांक्षाओं को भी प्रतिबिंबित करेगा।

                   जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता होगा कि वास्तव में हमारे देश में लोकतंत्र की जड़ें प्राचीन भारत के समय से है।और यह इस उपमहाद्वीप में कई राजवंशों के शासनकाल में शताब्दियों से निर्बाध रूप से विकसित हुई है। मौर्य साम्राज्य के अंतर्गत सशक्त स्थानीय शासकीय निकायों सहित वैदिक काल की जन आधारित सभाओं और समितियों ने हमें लोकतांत्रिक मूल्यों का मूलभूत आधार उपलब्ध  कराया है। हालांकि सल्तनत और मुगल युग  6 शताब्दियों और तत्पश्चात ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन ने भारतीय लोकतंत्र को बहुत कमजोर बना दिया , लेकिन स्वतंत्रता के बाद जनतांत्रिक आदर्शों का शासन के मूलभूत सिद्धांत के रूप में पुनः एकीकरण हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व का महत्वपूर्ण कदम  रहा है ।इस दौरान पराधीनता के काल में बने वर्तमान संसद भवन ने हमारे लोकतंत्र को आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जैसा कि दोस्तों संसद भवन के संबंध में पहला सवाल वर्ष 1912 में ब्रिटेन की संसद में उठाया गया था।इसमें राजधानी दिल्ली में विधान परिषद स्थापित करने के लिए अलग भवन का निर्माण करने की व्यवस्था करने के बारे में पूछा गया था।एवं दर्ज ऐतिहासिक दस्तावेजों के अनुसार वर्तमान संसद परिसर का उद्घाटन वर्ष 1927 में हुआ था , जिसके तीन हाल थे चेंबर ऑफ प्रिंसेस , स्टेट काउंसिल और सेंट्रल लेजिसलेटिव असेंबली जो स्वतंत्रता के पश्चात क्रमशः लाइब्रेरी हॉल  ,राज्यसभा और लोकसभा के रूप में प्रयोग हो रहा है। एवं ऐतिहासिक दस्तावेज बताती है कि बढ़ी हुई आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वर्ष 1956 में इसमें दो अतिरिक्त तल जोड़े गए थे।

दोस्तों आप सभी को पता है कि वर्तमान संसद भवन एक औपनिवेशिक शाही निर्माण है  , जिससे भारत ने सफल लोक आधारित जनतंत्र के  7 से अधिक दशकों में प्रगति की है।  अतः अब जैसे-जैसे राष्ट्र वर्ष 2022 में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ की ओर बढ़ रहा है , वैसे-वैसे 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नए लोक संसद के निर्माण की योजना राष्ट्र के समृद्ध इतिहास में अस्थाई स्मारक के रूप में उभर कर आ रही है। इस भवन की स्थापना भारतीय लोकतंत्र की ऐसी ऐतिहासिक पहल है , जो राष्ट्र की जनता द्वारा , जनता का और जनता के लिए वाले सिद्धांत का अनुपालन करते हुए समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को अक्षुण्ण बनाएगी।

 दोस्तों विश्व इतिहास में ऐसे तमाम उदाहरण है जहां औपनिवेशिक व्यवस्था से स्वतंत्र होकर कई देशों ने ऐसे कार्य किए हैं। जैसा कि वर्ष 1776 में स्वतंत्रता के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में आजादी के 25 वर्षों के अंदर राजधानी भवन का निर्माण करके वर्ष 1800 में संयुक्त राज्य   कांग्रेस का पहला सत्र आयोजित किया गया था  ।इसी तरह ऑस्ट्रेलिया में वर्ष 1901 में स्वतंत्रता के 87 वर्षों के बाद देश की राजधानी केनबरा  में एक नए लोक संसद भवन का अनावरण किया गया , जो वहां के नागरिकों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। एक और देश ब्राजील में स्वतंत्रता के लगभग 70 वर्षों के बाद 1960 में राष्ट्रीय कांग्रेस भवन का निर्माण किया गया।इन परिवर्तनकारी कार्यो ने विश्व के 3 बड़े लोकतंत्रों 
 के विकास क्रम में अहम भूमिका निभाई ।

अतः ऐसे में दोस्तों भारत के लोगों को प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में में राष्ट्र का गौरव और उत्साह बढ़ाने के लिए स्वतंत्रता के बाद पहली बार अपने लोक संसद भवन के निर्माण के लिए एक साथ खड़ा होना चाहिए। क्योंकि नया संसद भवन भारतीय लोकतंत्र के लिए ना केवल एक प्रतीक का कार्य करेगा  , बल्कि यह भी इंगित करेगा कि कैसे देश ने अत्याधुनिक भवन निर्माण की दिशा में प्रगति की है। दोस्तों यह नए भारत का प्रतिरूप होने से साथ-साथ नए भारत के विजन का एक अहम अंग भी होगा। आपको बता दूं कि इसमें वर्ष 2022 में संसद के शीतकालीन सत्र का आयोजन किया जाएगा। खास बात यह है कि संसद परिसर में वर्तमान संसद भवन और त्रिकोणीय आकार का नया भवन आपस में जुड़े होंगे , जिसमें राष्ट्रीय विधायिका का प्रभावी संचालन हो सकेगा। एवं यह भारतीय लोकतंत्र की बढ़ती हुई क्षमता को प्रदर्शित करेगा। नए संसद का डिजाइन और इसकी आंतरिक सज्जा भारतीय मूल्य और क्षेत्रीय कलाओं  ,शिल्पो और संस्कृति की अनूठी विविधताओं से ओतप्रोत होगी। एवं इसका लोकसभा सदन मौजूदा लोकसभा से 3 गुना बड़ा होगा। लोकसभा और राज्यसभा में संसद सदस्यों के लिए उच्च स्तर की सुरक्षा के साथ-साथ उत्तम गुणवत्ता वाली ध्वनि , दृश्य -श्रव्य सुविधाएं तथा सुरक्षित आपातकालीन निकासी की व्यवस्था होगी। इस भवन का आसानी से रख -रखाव और संचालन भी किया जा सकेगा। 

एवं दोस्तों वर्ष 2024 तक प्रत्येक संसद सदस्य के लिए अलग-अलग चेंबर भी बनाया जाएगा।एवं इसमें प्रत्येक सांसद को संसद परिसर में अपने कार्यालय के लिए पर्याप्त जगह होगी, जिससे वे सम्मानजनक तरीके से अपने निर्वाचन क्षेत्र के व्यक्ति या अन्य से मिलकर चर्चा कर सकेंगे। इनके अतिरिक्त सांसदों के लिए चेंबर ,संसद एनेक्सी और पुस्तकालय भवन को मिलाकर एक लेजिसलेटिव एनक्लेव बनेगा , जो हमारे लोकतंत्र के आधुनिक कॉलेजियम के रूप में प्रतिष्ठित होगा। ऐसा देखा जाता है कि कुल मिलाकर सेंट्रल विस्टा की विरासत का संरक्षण करते हुए नया संसद भवन नए भारत की भावी  मांगों का समाधान करेगा । 
अतः दोस्तों हमें गर्व करना चाहिए कि नए भारत के लिए नया संसद भवन बनकर तैयार होने वाला है।

                      धन्यवाद दोस्तों आज के लिए बस इतना ही

               माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा

____________________________________________________
       English translate
      -----------------------------

             


New Parliament House for our new India

 _________

 Hello friends I heartily congratulate all of you on the mountain leopard Mahendra.


 Our Parliament is a great expression of the democratic values ​​of the country.  In this, representatives of the public exercise the highest powers of the Union as the national legislature.  It has an important place in our democratic system. It is a temple of faith and faith for the people of India to uphold the principles of the nation.  Friends, as I inform you, India will celebrate the 75th anniversary of its independence in the year 2022.  And it is a historic achievement to be the leader in the world's most vibrant democracy.  Therefore, to make this occasion memorable, for the first time a Lok Parliament is being built by Indians in the national capital, New Delhi.  And Honorable Prime Minister Narendra Modi is going to lay the foundation stone for this.  And this new parliament building will reflect the development of Indian democracy as well as the aspirations of India.


 As friends all of you may know that democracy in our country has its roots in ancient India in fact, and it has developed seamlessly for centuries in the reign of many dynasties in this subcontinent.  Under the Mauryan Empire, the mass local public bodies and committees of the Vedic period, including the strong local government bodies, have provided us with the basic basis of democratic values.  Although the Sultanate and Mughal era 6 centuries and the subsequent British colonial rule made Indian democracy very weak, the re-integration of democratic ideals as a fundamental principle of governance after independence has been an important step of our national leadership.  The present Parliament House built during the period has played an important role in providing basic amenities to our democracy.  As the first question regarding the Friends Parliament House was raised in the UK Parliament in the year 1912, it was asked about arranging for the construction of a separate building to establish the Legislative Council in the capital Delhi.  According to the present Parliament complex was inaugurated in the year 1927, the three halls of which were the Chamber of Princes, the State Council and the Central Legislative Assembly which are being used as Library Hall, Rajya Sabha and Lok Sabha respectively after independence.  And historical documents show that two additional floors were added to it in the year 1956 to meet the increased requirements.


 Friends, you all know that the present Parliament House is a colonial imperial construction, from which India has progressed in more than 7 decades of successful public based democracy.  Therefore, as the nation is moving towards the 75th anniversary of independence in the year 2022, the plan for the creation of a new Lok Parliament to fulfill the aspirations of 130 crore Indians as a temporary monument in the rich history of the nation.  Is emerging  The establishment of this building is such a historic initiative of Indian democracy, which will make the rich cultural diversity intact by following the principle of the people of the nation, the people and the people.


 Friends, there are many examples in world history, where many countries have done such things independent of the colonial system.  As the first session of the United States Congress was held in the year 1800 by building a capital building within 25 years of independence in the United States after independence in the year 1776. Similarly in Australia after 87 years of independence in the year 1901.  A new Lok Parliament building was unveiled in Canberra, the country's capital, which is a center of attraction for its citizens and tourists.  After 70 years of independence in another country Brazil, the National Congress building was built in 1960. These transformative works have led to the creation of 3 major democracies of the world.

 Played an important role in the development order of


 Therefore, Friends, the people of India should stand together for the construction of their Lok Parliament House for the first time since Independence, under the able leadership of Prime Minister Modi, to increase the pride and enthusiasm of the nation.  Because the new Parliament House will not only act as a symbol for Indian democracy, but it will also indicate how the country has progressed towards the construction of state-of-the-art buildings.  Friends, this will be an important part of the vision of a new India along with being a model of the new India.  Let me tell you that the Winter Session of Parliament will be organized in the year 2022.  The special thing is that the present Parliament House and a new building of triangular shape will be interlinked in the Parliament complex, in which the national legislature will be effective.  And it will show the growing potential of Indian democracy.  The design of the new parliament and its interiors will be dotted with unique variations of Indian values ​​and regional arts, crafts and culture.  And its Lok Sabha House will be 3 times larger than the current Lok Sabha.  The Lok Sabha and Rajya Sabha will have a high level of security as well as sound quality audio-visual facilities and safe emergency evacuation for Members of Parliament.  This building can also be easily maintained and operated.


 And friends, a separate chamber will also be created for each Member of Parliament by the year 2024. And in this, every MP will have enough space for his office in the Parliament premises, so that he can respectfully discuss with the person or other of his constituency.  Will be able to  In addition to this, there will be a Legislative Enclave for MPs, including the Chamber, Parliament Annexe and Library Building, which will be distinguished as the modern collegium of our democracy.  It is seen that while preserving the heritage of Central Vista overall, the new Parliament House will address the future demands of the new India.

 So friends, we should be proud that a new parliament building is going to be ready for a new India.


 Thanks guys that's all for today


 Mountain Leopard Mahendra

-------------*--------------*---------------*---------------*-------------*-------

Monday, December 7, 2020

ऋग्वेद , सुश्रुत संहिता में है सिर प्रत्यारोपण का उल्लेख-भारत. Rigveda, Sushruta Samhita mentions head transplant - India

Ek yatra khajane ki khoje

                       



 



नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लेपर्ड महिंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।

 ऋग्वेद सुश्रुत संहिता में है सिर प्रत्यारोपण का उल्लेख
 --------------------------------------------------------------------

 वृहतरयी  ( चरक  ,सुश्रुत एवं वाग्भट ) मैं अष्टांग आयुर्वेद की कल्पना की गई है ,  जिसमें शल्य चिकित्सा और शालाक्य ( आई ऐंड ईएनटी - आंख , नाक ,कान , गला) प्रमुख अंगों के रूप में वर्णित है। आचार्य सुश्रुत ने अष्टांग आयुर्वेद में शल्य को प्रथम अंग के रूप में  वर्णित कर इस की प्रधानता सिद्ध करते हुए उपयोगिता बताई है । वेदों व   सुश्रुत संहिता में वर्णित शल्य संबंधित कई विषय सिर प्रत्यारोपण आज भी कल्पना से परे लगते हैं ।( ऋग्वेद 1/117/22) व  ( सुश्रुत सूत्र 1/17) । आचार्य सुश्रुत ने सर्वप्रथम शल्य तंत्र संबंधी विषयों का विस्तार से अपनी कृति सुश्रुत संहिता में वर्णन किया है।

सुश्रुत को संधान कर्म (प्लास्टिक सर्जरी) का जनक माना जाता है। सुश्रुत संहिता शल्य चिकित्सा के तमाम पहलुओं का व्यापक वर्णन है। यह तथ्य प्रमाणित करते हैं कि वैदिक एवं संहिता कल में शल्य तंत्र, पठन-पाठन एवं चिकित्सीय रूप में बेहद उच्च स्तर पर था। 

दोस्तों बौद्ध धर्म अहिंसा में विश्वास रखने के कारण शल्य चिकित्सा को हिंसात्मक चिकित्सा मानता था। अतः बौद्ध शासकों ने शल्य चिकित्सा को बढ़ावा नहीं दिया। प्राचीन भारत में काशी , तक्षशिला एवं नालंदा शल्य तंत्र के केंद्र थे।  यहां शल्य तंत्र के अध्ययन एवं अध्यापन की की उत्तम व्यवस्था थी। 
 दोस्तों उस युग के प्रसिद्ध शल्यविद आचार्य  ' जीवक ' तक्षशिला  विश्वविद्यालय के स्नातक थे । जीवक एक महान शल्पज्ञ थे ।उनको मगध के राज दरबार में राजवैद्य का सम्मान प्राप्त था। वह बुद्ध एवं उनके शिष्यों के भी चिकित्सक थे।   लेकिन दोस्तों सम्राट अशोक द्वारा बौद्ध धर्म अपनाने और अहिंसा के विचार को प्रोत्साहन देने से शल्य कर्म को आसुरी चिकित्सा माना जाने लगा। इसी का परिणाम रहा कि शल्य तंत्र का उस काल में उत्तरोत्तर ह्रास होता गया। मध्य कालीन भारत में विदेशी आक्रांताओं ने बड़े बड़े पुस्तक संग्रहालयों को या तो लुट लिया या जला दिया। इस कारण विज्ञान के साथ शल्य तंत्र का  साहित्य भी लुप्तप्राय सा हो गया।

जैसा कि दोस्तों आप सभी लोगों को पता है उत्तर मध्य कल में
 मुगलों का राज था।इस समय राजनीतिक स्थायित्व हो जाने के कारण पुनः चिकित्सा शास्त्र की उन्नति की ओर ध्यान दिया गया और आयुर्वेद की कई पुस्तकें जैसे चरक संहिता , सुश्रुत संहिता आदि का अनुवाद अरबी , फारसी में हुआ। एवं अंग्रेजों के शासन के समय देश के पारंपरिक ज्ञान - विज्ञान चिकित्सा पद्धति तथा अन्य विधाओं को बढ़ने से रोका गया।  जैसा कि दोस्तों शल्य तंत्र तो अंग्रेजों के आगमन से पूर्व ही ह्रास की और था , यह गति और बढ़ गई।इन सभी घटनाक्रमों के साथ-साथ भारत में शल्य तंत्र कुछ घरानों में यत्र - तत्र वंशानुगत क्रम में व्यवहार रूप में जीवंत रहा । इसका एक उदाहरण 1772 ईस्वी में टीपू सुल्तान एवं अंग्रेजों के बीच मैसूर युद्ध में मिलता है।टीपू सुल्तान के सैनिकों ने अंग्रेजो की तरफ से लड़ रहे एक कोवास जी नामक गाड़ीवान एवं चार सिपाहियों को पकड़कर उनकी नाक काट दी थी। तब एक मराठी शल्य चिकित्सक ने सफलतापूर्वक उनके कटे अंगों का संधान किया। जिसे दो अंग्रेज सर्जनों ने देखा।  उस दौरान इसका सचित्र प्रकाशन मद्रास गेट  , लंदन में अक्टूबर 1794 में जेंटल मैन पत्रिका में हुआ था। 

इस तरह 19 वी शताब्दी तक आयुर्वेद का अध्यन अध्यापन  गुरु शिष्य परंपरा के जरिए प्रचलित रहा ।19 वी शताब्दी के अंत एवं 20वी  सदी के आरंभ काल में  कहीं कहीं  आयुर्वेद महाविद्यालयों की स्थापन 1916 में महामना मदन मोहन मालवीय ने वाराणसी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की  उनका विचार था कि हम अपनी चिकित्सा पद्धति का जब तक  आधुनिक विज्ञान एवं तकनीकी के सनिध्य में अध्ययन नहीं करेंगे उसका विकास एवं वैश्वीकरण संभव  नहीं है।
दोस्तों अब देश की आजादी के 73 वर्षों के बाद भारत सरकार एवं आयुष मंत्रालय द्वारा प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद को  पुनः वैधानिक मान्यता दी गई है। भविष्य में निश्चित ही भारतीय चिकित्सा पद्धति को एक नया आयाम मिलेगा।

                   जैसा कि दोस्तों आपको पता ही होगा भारत का इतिहास उथल  पुथल से परिपूर्ण रहा है ।बौद्ध  ,  मुग़ल  , अंग्रेज आदि दौर का प्रत्यक्ष या परोक्ष असर भारतीय चिकित्सा पद्धति पर भी पड़ा। तभी कभी- सिर का प्रत्यारोपण कर सकने में सक्षम आयुर्वेद आज सर्जरी पर तंज सुनने को विवश है ।
          


                          धन्यवाद दोस्तों आज के लिए बस इतना ही।

              माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा
____________________________________________________
                     

                      English translate
                      __________________

Hello friends I extend my hearty greetings to all of you mountain leopard mahindra.


 The head transplant is mentioned in the Rigveda Sushruta Samhita

 --------------------------------------------------  ------------------


 Vrhatarayi (Charaka, Sushruta & Vagbhata) I ashtanga Ayurveda is conceived, with surgery and Shalakya (Eye & ENT - eye, nose, ear, throat) as the major organs.  Acharya Sushruta described surgery as the first part of Ashtanga Ayurveda, proving its primacy and showing its utility.  Many of the surgical head topics mentioned in the Vedas and the Sushruta Samhita still seem unthinkable today (Rigveda 1/117/22) and (Sushruta Sutra 1/17).  Acharya Sushruta first described in detail his surgical work in the Sushruta Samhita.


 Sushruta is considered the father of Sandhan Karma (plastic surgery).  The Sushruta Samhita is a comprehensive description of all aspects of surgery.  This fact proves that Vedic and Samhita were at very high levels in the surgical system, reading and medicine in yesterday.


 Friends Buddhism considered surgery to be a violent therapy because of its belief in non-violence.  Hence Buddhist rulers did not promote surgery.  In ancient India, Kashi, Taxila and Nalanda were the centers of surgical system.  There was a good system for studying and teaching the surgical system.

 Friends, the famous surgeon Acharya 'Jeevak' of that era was a graduate of Taxila University.  Jeevak was a great sculptor. He had the honor of Rajvaidya in the royal court of Magadha.  He was also a physician to Buddha and his disciples.  But friends Emperor Ashoka embraced Buddhism and encouraged the idea of ​​non-violence, surgical work was considered as devotional medicine.  As a result of this, the surgical system continued to decline in that period.  In central India, foreign invaders either looted or burnt down large book museums.  Due to this, the literature of the surgical system also became endangered along with science.


 As friends you all know in north central tomorrow

 The Mughals were ruled. Due to political stability at this time, attention was paid to the advancement of medical science and many books of Ayurveda like Charak Samhita, Sushruta Samhita etc. were translated into Arabic, Persian.  And at the time of British rule, the traditional knowledge of the country - science, medical system and other disciplines were prevented from growing.  As the friends' surgery was already declining before the arrival of the British, the momentum increased further. Along with all these developments, the surgical system in India was practically alive in hereditary order in some households.  An example of this is found in the Mysore war between Tipu Sultan and the British in 1772 AD. Tipu Sultan's soldiers caught a carriage and four soldiers named Kovas ji fighting on behalf of the British and cut their noses.  A Marathi surgeon then successfully amputated his severed limbs.  Which was noticed by two British surgeons.  During that time, its illustrated publication was in Madras Gate, London in October 1794 in the journal Gentle Man.


 In this way, the teaching of Ayurveda continued to prevail through the Guru Shishya tradition till the 19th century. Somewhere between the end of the 19th century and the early 20th century, the establishment of Ayurveda colleges in 1916 by Mahamana Madan Mohan Malviya established the Kashi Hindu University in Varanasi.  He was of the view that unless we study our medical system under modern science and technology, its development and globalization is not possible.

 Friends, after 73 years of independence of the country, ancient Indian medical system Ayurveda has been given statutory recognition by the Government of India and Ministry of AYUSH.  Indian medicine will definitely get a new dimension in the future.


 As you may know friends, the history of India has been full of turmoil. The Buddhist, Mughal, British etc. era also had a direct or indirect effect on the Indian system of medicine.  Only then, able to transplant the head, Ayurveda is compelled to listen to the surgery.



              






 Thanks guys, that's all for today.


 Mountain Leopard Mahendra
 


Saturday, December 5, 2020

दुनिया की सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद- भारत। World's oldest medical system Ayurveda - India

Ek yatra khajane ki khoje


                         
जल वायु पृथ्वी अग्नि आकाश
_________________________
पंचमहाभूत
____________

                          Water , air , earth , fire , sky

                            _________________________

                                         Quinquent

                                        ____________




               दुनिया की सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद
_________________________________

 

 


  नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं दोस्तों आज मैं आप लोगों के लिए लेकर आया हूं दुनिया की सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद की जानकारी।

              दोस्तों आयुर्वेद दुनिया की सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धतियों में से एक है। हालांकि, इस चिकित्सा पद्धति को अब तक व्यापक विस्तार नहीं मिल पाया है। दूसरी तरफ आयुर्वेद के करीब 2000 वर्ष बाद प्रचलन में आई एलोपैथी प्रयोग और अनुसंधान के दम पर काफी आगे निकल गई है । हालांकि , विगत कुछ वर्षों में पारंपरिक और असरदार चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद को आधार और विस्तार देने के लिए सरकार ने बड़े पैमाने पर पहल की है। परिणाम स्वरूप चिकित्सा पद्धति का प्रसार उस वर्ग में भी बढ़ने लगा है , जो अब तक इसे ' जड़ी _ बुटी ' भर समझता रहा।

▶️➡️   आयुर्वेद क्या है -  प्रकृति आधारित इस पुरातन चिकित्सा पद्धति में शारीरिक संरचना प्राकृतिक क्रियाओं और ब्रह्मांड के तत्वों के समन्वय के सिद्धांत पर इलाज का प्रावधान है।  
                                    
 जड़ी - बुटियां
     -----------------

Herbs
-------------
                                                                                                ▶️➡️ इतिहास- माना जाता है कि आयुर्वेद का जन्म ईसा पूर्व दूसरी शताब्दी में हुआ। इसकी आधारशिला हिंदू दार्शनिक विद्यालय वैशेषिक और तक विद्यालय न्याय में रखी गई। यह अभिव्यक्ति की रूपरेखा से भी जुड़ी  है , जिसे समाख्या के नाम से जाना जाता है। समाख्या की स्थापना भी उसी समय हुई थी जब वैशेषिक और न्याय विद्यालयों का बोलबाला था।  वैशेषिक विद्यालयों में रोगों की स्थिति की पढ़ाई होती थी, जबकि न्याय विद्यालयों में इलाज शुरू करने से पहले मरीज और रोग की स्थिति के बारे में पढ़ाया जाता था।   वैशेषिक विद्यालय किसी तत्व को छह प्रकार में विभक्त करते हैं-द्रव्य  ,विशेष , क्रम , सामान्य , समाव्यय और गुण।                                                                     बाद में वैशेषिक और न्याय विद्यालयों का विलय हो गया और उन्हें न्याय वैशेषिक विद्यालय के नाम से जाना जाने लगा।न्याय - वैशेषिक विद्यालयों ने ही प्राचीन ज्ञान को विस्तार दिया और आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार  में बड़ी भूमिका निभाई।  इन स्कूलों की स्थापना से पहले और आज भी आयुर्वेद का जनक पृथ्वी की रचना करने वाले भगवान ब्रह्मा को मानााा जाता  है ।
▶️➡️वेदो में वर्णन - हिंदू धर्म के प्राचीन ग्रंथ यजुर्वेद , ऋग्वेद , सामवेद व अथर्ववेद में भी चिकित्सा प्रणाली का उल्लेख है। ऋग्वेद में 67 पौधों जबकि अथर्ववेद में और यजुर्वेद में क्रमशः 293 व 81 औषधीय पौधों का जिक्र है।आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति इन वेदों से प्राप्त ज्ञान पर आधारित है। अथर्ववेद और ऋग्वेद की रचना आत्रेय ऋषि  ने की। ऐसा माना जाता है कि उन्हें इसका ज्ञान भगवान इंद्र ने दिया था। इंद्र ने खुद ब्रह्मा से या विद्या सीखी थी। एवं अग्निवेश ऋषि ने वेदों के ज्ञान को संग्रहित किया, जिसका संपादन चरक और कुछ अन्य ऋषि-मुनियों ने किया। इस रचना को चरक संहिता के नाम से जाना जाता है। चरक संहिता में जहां रोगों और उसके उपचार का वर्णन है , वही सुश्रुत संहिता में शल्य चिकित्सा का उल्लेख है।

चरक ऋषि
----------------
Charaka Sage
-------------------------


▶️➡️ आयुर्वेद का आधार-- आयुर्वेद का मानना है कि पूरा ब्रह्मांड पांच तत्वों से मिलकर बना है। इनमें वायु , जल ,आकाश , पृथ्वी व अग्नि शामिल है। आयुर्वेद में इन्हें पंच महाभूत कहां गया है ।मनुष्य के शरीर में 3 विकार पैदा होते हैं - पित्त दोष , वात दोष , व कफ दोष । इन्हें त्रिदोष कहां जाता है , जो 5 उपदोषो के साथ मिलकर शारीरिक क्रिया को नियंत्रित करते हैं। आयुर्वेद का मानना है कि मनुष्य के शरीर में सप्त धातु हैं-- रस , मेद , रक्त , मज्जा , अस्थि ; मम्स व शुक्र।इनके अलग-अलग काम है और  रोगो के निदान में भी इनकी मस्ती भूमिका होती हैं।
▶️➡️ चिकित्सा के सूत्र -  1-वात दोष- इसके तहत कोशिकाओं का आवागमन , शरीर में इलेक्ट्रोलाइट संतुलन , बेकार पदार्थों के उत्सर्जन का नियमन किया जाता है ।सूखे पन से इसके असर में इजाफा होता है।
2- पित्त दोष -इसके तहत शरीर के ताप कर्म का नियमन किया जाता है । ऑप्टिक तंत्रिकाााओं के बीच समन्वय के साथ भूख और प्यास का प्रबंंधन भी होता है ।शरीर की गर्म दशाएं पित्त को बढ़ाती है।

3-कफ दोष- शरीर में पसीने और चिकनाई युक्त खाद्य पदार्थों से इस में वृद्धि होती है। शरीर के जोड़ों को सही सही तरीके से काम करने के लिए यहां लुब्रिकेशन का काम करता है। शरीर की अपचय क्रिया वात से नियंत्रित होती हैं , उपापचय पित्त और कफ से उपचय प्रक्रिया का नियमन होता हैं। किसी स्वस्थ शरीर के लिए तीनों दोषो और अन्य कारकों के बीच संतुलन होना बहुत आवश्यक होता हैं।



धन्यवाद दोस्तों
माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा

____________________________________________________
English translate
____________________



                          Water , air , earth , fire , sky

                            _________________________

                                         Quinquent
                                         ___________

Ayurveda, the world's oldest medical system

 _________________________________








 Hello friends I heartily greet all of you mountain leopard Mahendra, friends, today I have brought for you the information of Ayurveda, the world's oldest medical system.


 Friends Ayurveda is one of the oldest medical practices in the world.  However, this medical practice has not yet been found to be widespread.  On the other hand, almost 2000 years after Ayurveda, allopathy in circulation has gone a long way on the basis of experimentation and research.  However, in the last few years, the government has taken a large-scale initiative to provide a foundation and extension to traditional and effective medical practice Ayurveda.  As a result, the spread of medical practice has started increasing in that class, which till now has considered it as a 'herd' buti.

 ️➡️ ️➡️ What is Ayurveda - In this ancient based medical system, body structure provides treatment on the principle of coordination of natural actions and elements of the universe.




 

 Herbs

 -----------------


 Herbs

 -------------
 ️➡️ ️➡️ History- Ayurveda is believed to have originated in the second century BC.  Its foundation was laid in the Hindu philosophical school of Vaiseshika and also in school justice.  It is also associated with the outline of expression, known as Samkhya.  Samkhya was also established at a time when Vaishika and Nyaya schools were dominated.  The condition of diseases was taught in special schools, while in the justice schools, the condition of the patient and disease was taught before starting treatment.  Special schools divide an element into six types - matter, special, order, general, isomer and property.  Later on, the Vaishika and Nyaya Vidyalayas merged and came to be known as Nyaya Vaheshika Vidyalaya. Nyaya - Vaishika Vidyalaya itself expanded the ancient knowledge and played a big role in the propagation of Ayurveda.  Before the establishment of these schools and even today, the father of Ayurveda is believed to be Lord Brahma who created the earth.


                                                                                                                                                                                           


 


 ️➡️Description in vedo- Ancient texts of Hinduism Yajurveda, Rigveda, Samveda and Atharvaveda also mention medical system.  There are 67 plants in Rigveda while 293 and 81 medicinal plants are mentioned in Atharvaveda and Yajurveda respectively. Ayurveda medical practice is based on knowledge gained from these Vedas.  The Atharvaya sage composed the Atharvaveda and Rigveda.  It is believed that Lord Indra had given him this knowledge.  Indra himself learned or learned from Brahma.  And Agnivesh Rishi collected the knowledge of Vedas, which was edited by Charak and some other sages.  This composition is known as Charaka Samhita.  While Charaka Samhita describes diseases and its treatment, surgery is mentioned in Sushruta Samhita.

 



 Charaka Sage

 ----------------

 Charaka Sage

 -------------------------


 ▶️➡️ Foundation of Ayurveda - Ayurveda believes that the whole universe is made up of five elements.  These include air, water, sky, earth and fire.  In Ayurveda, where did he go to Panch Mahabhut. 3 disorders arise in the body of man - Pitta dosha, Vata dosha, and Kapha dosha.  Where do they go to Tridosha, who together with 5 Upadoshas control the physical activity.  Ayurveda believes that there are seven metals in the human body - juice, fattening, blood, marrow, bone;  Mums and Venus. They have different functions and they also have a fun role in diagnosing diseases.


 ▶️➡️Formula of Medicine - 1-Vata dosha - It regulates the movement of cells, electrolyte balance in the body, the excretion of waste substances. Dry water increases its effect.

 2-  Pitta dosha-- Under this, the regulation of body temperature is done.  Coordination between optic nerves is accompanied by the management of hunger and thirst. Hot body conditions increase bile.


 3-Kapha Dosha- This is aggravated by sweat and greasy foods in the body.  Lubrication works here to make the joints of the body work properly.  The catabolism of the body is controlled by Vata, metabolism is regulated by bile and phlegm.  For a healthy body, balance between all the three doshas and other factors is very important.




 Thanks guys

 Mountain Leopard Mahendra





 





 

Friday, December 4, 2020

बहन की शादी की अनमोल यादें - बोधगया बिहार

Ek yatra khajane ki khoje



नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लेपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। बहन की शादी की की कुछ शानदार यादें।
 



          
माता मंदिर में 
--------------------

  
          शादी की रस्म निभाते हुए मैं और मेरी पत्नी
           ------------------------------------------------------
बच्चों के साथ
--------------------


                         मैं और मेरी पत्नी
                         ------------------------
        
                       रात्रि में आंगन में सेल्फी लेते हुऐ
                       ----------------------------------------

 
                             बहन और बिटिया रानी
                             -------------------------------
मां , बहन , पत्नी और बिटिया रानी

-------------------------------------------------

स्वर्ण रेखा नदी तट पर
--------------------------------

जयमाला कार्यक्रम
-------------------------------


               बच्चों के साथ आनंद उठाते हुए
              -------------------------------------------
सेल्फी 
-------------

पारिवारिक मिलन कार्यक्रम
-----------------------------------





रिंग सेरेमनी
-------------------


शानदार पल
------------------




अनमोल छन्


---------------------
































यादों की बारात
-------------------------


धन्यवाद दोस्तों
माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा



Ek yatra khajane ki khoje me

एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग

          ( एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग )                          www.AdventurSport.com सभी फोटो झारखणड़ के...