Ek yatra khajane ki khoje
ताम्बाखानी गुफा का रहस्य
_____________________
नमस्कार दोस्तों
जैसा कि दोस्तों आप लोगों ने पिछले अध्याय में पढ़ कि
कैसे एक बहुत ही सुंदर सी कन्या जो बहुत ही अद्भुत अलौकिक और क्या बताऊं दोस्तो मेरे पास कोई जवाब या शब्द नहीं हैं जो उस चमत्कारी कन्या के बारे में आप सभी लोगों को बता सकूं। क्योंकि वह इस समय हमारे पास एक दम करीब खड़ी थी। ऐसा लग रहा था मानो वह हमारे अंदर तक घुस गई हो । हम सातों दोस्त अपनी होश गंवा चुके थे उस समय । और हम सब लोग एक टक निहारें जा रहें थे । हमें जरा सा भी होश नहीं था । कि हमारे साथ रानी भी है । क्योंकि अब रानी भी हम सभी सातों दोस्तों को गौर से देखें जा रही थी ।कि हम सभी दोस्तों को हों क्या गया है। क्या बताऊं दोस्तो आप लोगों को क्यों कि हम सभी सातों दोस्त उस प्राचीन और रहस्यमई कन्या की हुस्न को देख कर मदहोश और बिहोशी कि अवस्था में पहुंच चुके थे । क्योंकि उस कन्या का हुस्न ही ऐसा था । देव और दानव भी उसके हुस्न को देख कर मदहोश हो जाते । ।।। खैर दोस्तों हम तो मानव ही थे। तभी जोर से रानी मुझे चिकोटी काटती है जिससे मैं हड़बड़ा कर उठ बैठता हूं। ंंंं
और रानी से पूछता हूं कि बाबा समाधी से उठ गए क्या , और मन ही मन शरमाने लगा उस मनमोहनी कन्या को देख कर । और शर नीचे कर अपने दोस्तों राजा , टिंकु , अजय , संतोष अखिलेश को झकझोर कर होश में लाने कि कोशिश कर ने लगा ।
____________________________________________________
English translate
__________________
Secret of Tambakhani Cave
_____________________
Hello friends
As friends you read in the last chapter
How a very beautiful girl who is very amazing supernatural and what to tell friends, I have no answers or words to tell you all about that miraculous girl. Because she was standing close to us at this time. It seemed as if she had entered into us. At that time, we had lost our senses seven friends. And we were all going to see a tuck. We had no senses at all. That we also have the queen with us. Because now the queen was also watching all seven of our friends carefully. What has gone to be all of us friends? What should I tell you guys, because all seven of us friends had reached a state of drunkenness and lust after seeing the beauty of that ancient and mysterious girl. Because that girl's beauty was like this. Dev and the demon also got drunk after seeing his beauty. ... Well friends, we were human only. Then loudly the queen bites me, so that I get up in panic. ं
And I ask the queen what Baba got up from the tomb, and started blushing at seeing that adorable girl. And trying to bring the senses down by shaking down his friends Raja, Tinku, Ajay, Santhosh Akhilesh.
,___________________________________________________
और तिरछी नजरों से उस सुंदर कन्या को देखें जा रहा था ंंंंंंंंंंंं और झुठलाने कि कोशिश कर रहा था कि मुझे कुछ हुआ ही नहीं था । खैर दोस्तों छोड़िए इन बातों को क्योंकि मैं खुद होश में नहीं था तो मैं अपने दोस्तों को क्या होश में लाता । फिर भी किसी तरह अपने आप को सम्भालते हुए सभी को होश या फिर जगाने में कामयाब हो गया । और जगते ही सभी लोग इधर-उधर देखने लगें और बच्चों की तरह व्यवहार करने लगें । और रानी से पुछने लगें की अभी यहां पर क्या हुआ था । परंतु दोस्तों हमारे हरकतों को देख कर रानी को बहुत गुस्सा आ रहा था । फिर भी अपने आप को सम्भालते हुए बहुत ही प्यार से से खिलखिलाते हुए बोलतीं हैं अरे दोस्तों मैं क्या बताऊं आप सभी लोगों इन सुंदर सी कन्या से ही पुछ लिजिए ना। रानी की बात को सुनकर वह सुंदर सी कन्या भी शर्मा जाती हैं और अपने आप को सम्भालते हुए । हम लोगों से बोलतीं हैं कि आप सभी लोग बहुत ही प्यारे हो और बहुत ही अच्छी अच्छी बातें करते हो मैं बहुत ही प्रसन्न महसूस कर रही हूं आप लोगों से मिल कर । और अगर बाबा कि आज्ञा हुईं तो मैं भी चलूंगी आप लोगों के साथ आप लोगों की दुनिया में । सच्च में आप बहुत ही प्यारे हो और मुझे बहुत ही प्यार से देखने लगी । जिससे मैं और भी शर्मा गया । दोस्तों क्या बताऊं वह सच में बहुत ही सुंदर सी कन्या थी।
____________________________________________________
English. Translate
___________________
And I was looking at that beautiful girl through oblique eyes, trying to lie down and pretend that nothing had happened to me. Well friends, leave these things because if I was not conscious myself, then what would I bring to my friends. Still somehow managing himself, managed to awaken or senses everyone. And as soon as everyone wakes up, everyone starts looking around and behaving like children. And ask the queen what had happened here. But friends, the queen was very angry seeing our antics. Still, while caring for herself, she blushes with love and says, "Hey guys, what can I tell, all of you guys ask for this beautiful girl, don't you?" Listening to Rani's words, the beautiful little girl is also shy and caring for herself. We speak to people that all of you are very lovely and do very good things, I am feeling very happy to meet you. And if Baba's orders are given, then I will also accompany you to the world of your people. Really you are very sweet and I started to look at you with a lot of love. Which made me even more shy. What can I tell friends, she was really a beautiful girl.
____________________________________________________
खैर छोड़िए इन सभी बातों को दोस्तों , अब आगे कि वृतांत सुनीये वह सुंदर सी कन्या सबसे पहले मेरे पास आकर मुझसे बोलती बहुत प्यार और मिठी आबाज में जैसे उसके होंठों से मधु टपक रही हो । और एक बात बताऊं दोस्तो और इसी समय मेरे सारे दोस्त रानी को साथ में लेकर एक ओर खड़े होकर मुझे गुस्से भरी नजरों से देख रहें थे और सोच रहे थे कि वह रहस्यमई कन्या मुझसे बार-बार चिपक कर बातें क्यो कर रही हैं । और अंदर ही अंदर उनसे जलने की बू आ रही थी। और मैं इन सब बातों को सोच ही रहा था कि । उस चमत्कारी कन्या ने मुझसे बोला कि बाबा ने आप लोगों के लिए यह मधुरस भेजा है जिसे आप सभी सातों दोस्त मिल कर पी लिजिए । ताकि आप सभी लोग स्वच्छ हो जाएं । उसके बाद मैं आप सभी लोगों को महल में लेकर चलुंगी । यह बाबा कि आज्ञा है ।
और फिर उसके बाद एक अद्भुत सी ग्लास में मधुरस निकाल कर सबसे पहले अपने हाथों से मुझे दिया । और पुरा का पुरा वह अद्भुत अलौकिक सुराही रानी के हाथों में देते हुए रानी से बोली कि आप बहुत सुंदर हो , मधुरस अपने हाथों से इन लोगों को पिला दिजिए । और इसके बाद मुस्कूराते हुए मेरे पास आकर बैठ गई। ।। दोस्तों मेरे पास कोई जवाब नहीं था कुछ बोलने के लिए । और मेरे सारे दोस्त मुझसे ही गुस्सा हो रहें थे । तभी फिर से वह सुंदर सी कन्या मुझसे बोली कि आप बहुत भोले हो और अपने हाथों से मधु रस मेरे मुंह में डाल दी । और उसके बाद क्या बताऊं दोस्तो जो हुआ अद्भुत था।
दोस्तों आगे कि वृतांत मैं कल सुनाऊंगा । मैं इस समय अद्भुत अलौकिक महसूस कर रहा हूं।
धन्यवाद दोस्तों
____________________________________________________English translate
____________________
Well, leave all these things, friends, now that the beautiful girl comes to me, the first girl comes to me and speaks to me in a very loving and sweet manner like honey dripping from her lips. And tell me one thing, friends and at the same time, all my friends were standing side by side with the queen and looking at me with angry eyes and wondering why that mysterious girl was talking to me again and again. And inside, there was a smell of burning from them. And I was thinking all these things. That miraculous girl told me that Baba has sent this sweetness to you people, all of you, friends and drink together. So that you all become clean. After that I will take all of you to the palace. This is Baba's order.
And then after taking out the sweet in a wonderful glass, first of all gave it to me with my own hands. And the whole supernatural water jugger in the hands of the queen said to the queen that you are very beautiful, let Madhus drink these people with your own hands. And after this, smilingly came to me and sat down. ... Friends, I had no answer to say anything. And all my friends were getting angry with me. Then again that beautiful girl said to me that you are very naive and put honey juice in my mouth with your hands. And what to tell friends after that, what happened was amazing.
Friends, I will narrate the episode tomorrow. I am feeling wonderfully supernatural at the moment.
Thanks guys