ताम्बाखानी गुफा का रहस्य
_____________________
जैसा कि दोस्तों आप लोगों ने पिछले अध्याय पढ़ा कि कैसे हम दोनों मैं और पुष्पांजलि जी बाथरूम के अन्दर प्रेमालिंगन और और अपने बिते हुए अतित में के रस में खोये हुए थे । और प्रेमालाप के अंनंत गहराइयों में डुबे हुए प्रेम रस का आनंद उठा रहे थे। जैसे कि हम सदियों से सदियों से प्रेम के अंनंत गहराइयों के प्यासे थे। तभी अचानक हमारी ध्यान दरवाज़े पर होते दस्तक पर जाता है और हम झटके से एक दुसरे से अलग हो जाते हैं और पुष्पांजलि जी मुस्कुराते हुए और शरमाते हुए बाथरूम से निकल कर मेन दरवाज़े की तरफ चली जाती हैं और मैं तेजी से टब से बाहर निकल कर बाथरूम का दरवाज़ा बंद कर लेता हूं । और ध्यान से दरवाज़े से सट के बाहर की आवाजें सुनने लगता हूं । अरे वाह यह आवाज तो टिंकू ,अजय भाई का लग रहा है जो लगातार मुझे आवाज दिए जा रहे थे। और बीच में बीच में मजाक भी कर रहे थे और बोल रहे थे कि पुष्पांजलि भाभी जी भी आप ही के साथ अंदर में है क्या ? एवं पुष्पांजलि जी ने अभी तक दरवाजा क्यो नही खोला है शायद वो अपने कपड़े ठीक कर रही हों । मैं यह सब सोच ही रहा था कि तभी दरवाज़ खुलने की आवाज़ आई और पुष्पांजलि जी कि भी आवाज सुनाई देती हैं वह बोलती हैं आप सभी लोगों का हमारे कमरे में स्वागत है। अंदर आ जाइए । और जैसे ही वे लोग अंदर आते हैं वे कमरे की अंदर की नजारा देखकर भौंचक्के रह जाते हैं । क्योंकि उनके सामने हमारी सदियों पुरानी तस्वीर जो लगी हुई थी। । आप लोग बैठ जाइए । आप के दोस्त अभी स्नान कर रहे हैं। इन सब बातों को सुनकर मैं तेजी से कपड़े बदलने लगा । और ध्यान ही नहीं रहा कि मैं कौन सा कपड़ा पहन रहा हूं क्यो कि कपड़े बिल्कुल नये थे। और इन कपड़ों को पहनने के बाद मैं बिल्कुल राजकुमार की तरह नजर आ रहा था । और इसी अवस्था में मैं बाथरूम से बाहर निकल आया । बाहर निकलते ही दोस्तों क्या व्यख्यान करूं कमरे में जितने लोग थे सभी के सभी अचंभित हो कर मुझे देखते ही रह गए । और तभी पुष्पांजलि जी आगे बढ़ते हुए अपने आंखों से काजल निकालते हुए और मेरे गालों पर लगाते हुए बोलतीं हैं कि कहीं आपकों फिर से इस दुनिया की नजर न लग जाए । और मैं अपनी हजारों जन्मों की आप पर न्योछावर कर दूं। और मेरे गले लग जाती हैं और प्यार से मेरे माथे को चूम लेती हैं।
_______________*****************************_________
English translate
__*********______
Secret of Tambakhani Cave
_____________________
As friends, you guys read the last chapter, how we and I were lost inside the bathroom of Premlingan and the juice of our past. And enjoying the love juice immersed in the deep depths of courtship. As if we were thirsty for everlasting depths of love for centuries. Then suddenly our attention goes to the knock at the door and we are separated from each other with a jerk and the wreath goes out of the bathroom smiling and blushing and towards the main door and I quickly get out of the tub. I close the bathroom door. And listen carefully to the sounds outside the door. Oh wow this voice sounds like Tinku, Ajay bhai, who was constantly giving me voice. And in between, we were joking in the middle and were saying that Pushpanjali Bhabhi ji is also with you inside. And why has Pushpanjali Ji not opened the door yet, she may be doing her clothes properly. I was thinking all this when the sound of the door opening came and any voice of Pushpanjali ji is heard, she says that you all are welcome in our room. come inside . And as soon as those people come in, they are stunned by the view inside the room. Because in front of them was our centuries old picture. . You guys sit down. Your friends are taking a bath right now. Hearing all these things, I started changing clothes fast. And I could not care what clothes I am wearing because the clothes were brand new. And after wearing these clothes I looked exactly like a prince. And at this stage, I came out of the bathroom. As soon as I came out, what should I tell my friends? All of the people in the room were taken aback by the surprise. And then Pushpanjali ji goes ahead, while removing the mascara from her eyes and applying it on my cheeks, she says that you will never see this world again. And let me sacrifice my thousands of births on you. And hugs me and kisses my forehead with love.
__________*******************__________************__
और फिर मुझसे बोलती हैं कि आप के दोस्त आप का इंतजार कर रहे। और मेरे दोस्त दौड़ कर मेरे गले लग जाते हैं । और मजाक करते हुए मुस्करा कर बोलते हैं भाई एक दम राजकुमार लग रहें हों । और तभी हम सभी को खोजते हुए राजा भाई , अखिलेश भाई संतोष भाई , और रानी भी हमारे कमरे में पहुंच जाती हैं और कमरे का नजारा देखकर वे लोग भी अचंभित रह जाते हैं । तभी पुष्पांजलि जी उनलोगो का स्वागत करते हुए बोलतीं हैं आप सभी बैठिए मैं आप लोगों के लिए कुछ खाने की व्यवस्था करतीं हूं।ं और दिवाल पर लगे हुए एक बटन को दबाती है और तभी चमत्कार होता हैं और सामने बाला दरवाजा अपने आप खुलने लगता है और उसमें से एक बहुत ही सुंदर सी कन्या हाथों में खाने की समान लेकर अंदर आती हैं और सामने रखें टेबल पर रख ते हुए बोलतीं हैं आप सभी लोगों को प्रणाम करती हूं और टिंकू को देखते ही रह जाती हैं। और टिंकू भी उसे देखकर पागलों जैसी हरकतें करने लगता है और सबको बोलने लगता है कि अरे भाइयों यह तो वही लड़की है जिसकी तस्वीर मेरे कमरे में मेरे साथ बनी हुई हैं और तस्वीर कैसे बाहर आ गई । और पागलों की तरह उसके आगे पीछे घुमने लगा । यह कोई और नहीं बल्कि आपकी उस जन्म की धर्म पत्नी और सदियों से आप की इंतजार कर रही है।
**************___________________**************______
*******************
And then she tells me that your friends are waiting for you. And my friends run and hug me. And jokingly, he says with a smile that the brother seems to be a prince. And then, while searching for all of us, Raja Bhai, Akhilesh Bhai Santosh Bhai, and Rani also reach our room and they are also taken aback by the view of the room. Then Pushpanjali ji welcomes them and says, all of you sit, I make arrangements for you to eat something. And presses a button on the wall and then miracles happen and the door opens automatically. And out of that, a very beautiful girl comes in with the same food in her hands and speaks while keeping it on the table in front of you. And Tinku, seeing her, starts acting like crazy and everyone starts saying that hey brothers, this is the same girl whose picture is made with me in my room and how the picture came out. And began to wander madly behind him. This is nobody else but your righteous wife of that birth and has been waiting for you for centuries.
धन्यवाद दोस्तों आगे कि वृतांत मैं कल सुनाऊंगा क्यो कि आगे कि कहानी बहुत ही रोमांचक होने वाली है।
धन्यवाद
*******************************"**********************
English translate
**********"*****""