_____________________________________________
बाबा बर्फानी अमरनाथ की तरह ही एक और बाबा बर्फानी मौजूद हैं जो कि उत्तराखंड के चमोली जिले की नीति घाटी में टिम्मरसैंण पहाड़ी में मौजूद गुफा में विराजमान होते हैं।।
नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं दोस्तों आज मैं आप लोगों को लेकर चल रहा हूं । चीन सीमा से सटे देश के अंतिम गांव नीती की यात्रा पर जहां पर मौजूद टिम्मरसैंण की पहाड़ियों में स्थित गुफा में विराजते हैं एक और बाबा बर्फानी। यानी बर्फ की प्राकृतिक शिवलिंग ।
दोस्तों यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि बाबा अमरनाथ की ही तरह उत्तराखंड में भी बाबा बर्फानी विराजमान होते हैं। जोकि चमोली जिले के भारत चीन सीमा पर स्थित अंतिम गांव नीति घाटी में मौजूद टिम्मरसैंण पहाड़ी पर स्थित गुफा में प्राकृतिक शिवलिंग के रूप में विराजमान होते हैं। और दोस्तों गुफा की छत से टपकने वाले जल शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। जो कि बहुत ही मनोरम दृश्य उत्पन्न करते हैं। दोस्तों पहाड़ों पर बर्फबारी अच्छी रही तो इस साल अप्रैल-मई तक शिवलिंग के दर्शन किए जा सकते हैं। दोस्तों यहां पहुंचने के बाद मानो ऐसा लगता है जैसे की हम सभी शिव लोक में आ गए हैं चारों ओर बर्फ की सफेद चादर ऐसा मनोरम दृश्य उत्पन्न करता है जैसे मानो कि स्वयं शिव लोक धरती पर उतर आई हो। और स्वयं भगवान गणेश बाल्यावस्था में इन घाटियों में बाल क्रीड़ा कर रहे हो। दोस्तों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इन्हीं घाटियों में भगवान गणेश का जन्मस्थली भी है जो दोडी ताल लेक के पास स्थित है। जो उत्तरकाशी जिले में पड़ता है। जो अपने अनुपम सौंदर्य के कारण देसी-विदेशी पर्यटको में काफी मशहूर है और यहां लोग माता की मंदिर में पूजा अर्चना करने आते हैं।।
दोस्तों अब तो भारत सरकार ने टिम्मरसैंण को इनर लाइन की बंदिशों से भी मुक्त कर दिया है जिसके बाद उत्तराखंड सरकार इसके प्रचार प्रसार के लिए योजना बनाने में जुट गई है और साथ ही साथ मार्च में टिम्मरसैंण महादेव की यात्रा की आयोजन की तैयारी में लग चुकी है। और अनुमान लगाया जा रहा है कि हजारों स्थानीय लोग इस यात्रा में शामिल होंगे और साथ ही साथ देस विदेशी पर्यटक भी इस यात्रा में शामिल होंगे । और बाबा बर्फानी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे। और साथ ही साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे।
_____________________________________
दोस्तों चीन सीमा से सटे चमोली जिले के अंतर्गत जोशीमठ से बिरासी किलोमीटर की दूरी पर नीती घाटी मौजूद है और इसी खूबसूरत नीति घाटी में भारत देश का अंतिम गांव नीती स्थित है। और इस घाटी में मौजूद है टिम्मरसैंण महादेव यानी बाबा बर्फानी की अलौकिक गुफा । दोस्तों शरद ऋतु में इस गुफा में आकार लेने वाले शिवलिंग की ऊंचाई 6 से 8 फुट तक होती है। दोस्तों स्थानीय लोग यहां पूजा अर्चना करने आते हैं , लेकिन 'इनर लाइन' की बंदिशों के कारण अन्य क्षेत्रों के श्रद्धालु गण यहां नहीं आ पाते हैं क्योंकि उन्हें यहां आने की अनुमति नहीं है।परंतु अब बंदिश समाप्त हो जाने के कारण बाहर के भी श्रद्धालु गण यहां पूजा अर्चना करने आ सकते हैं।
दोस्तों दरअसल में यह भारतीय क्षेत्र सामरिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए इसे 'इनर लाइन' के दायरे में रखा गया था और बाहरी लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया था। परंतु टिम्मरसैंण महादेव के धार्मिक महत्व को देखते हुए एवं इस घाटी में साहसिक पर्यटन की अपार संभावना को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को नीती घाटी में पर्यटन की अपार संभावना को बताते हुए आग्रह किया कि इस क्षेत्र को 'इनर लाइन' की बंदिशों से मुक्त किया जाए। और इस क्षेत्र की उचित विकास किया जाए और यहां रहने वाले लोगों को उचित रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। अतः इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष दिसंबर में इनर लाइन को आगे बढ़ाते हुए नीती घाटी के टिम्मरसैंण को इससे बाहर कर दिया। अतः दोस्तों अब उत्तराखंड सरकार यहां तीर्थाटन और पर्यटन की गतिविधियों को बढ़-चढ़कर बढ़ावा देगी।
________________________
नीती घाटी में स्थित बाबा बर्फानी की यात्रा की तैयारी जोर शोर से चल रही है :- दोस्तों चमोली जिले के जिला पर्यटन विकास पदाधिकारी के अनुसार 'इनर लाइन' से बाहर होने के बाद अब टिम्मरसैंण के लिए 'इनर लाइन' परमिट लेने की जरूरत नहीं रह गई है। आत: 2021 के मार्च महीने से टिम्मरसैंण महादेव यात्रा के मद्देनजर सीमा सड़क संगठन से जोशीमठ से नीती घाटी तक जाने वाले सड़क को खुली रखने का आग्रह किया गया है। दोस्तों भारत के अंतिम गांव नीती के नजदीक से टिम्मरसैंण पहाड़ी पर गुफा तक पहुंचने के लिए करीब 2 किलोमीटर का पैदल रास्ता है जो कि काफी दुर्गम है। अतः दोस्तों नीती घाटी की विषम परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन यात्रियों की संख्या के निर्धारण को लेकर मंथन कर रही है। और साथ ही साथ नीति गांव और आसपास के गांव में पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था कर रही है। जिसकी रूपरेखा जिला प्रशासन तैयार कर रही है।एवं दोस्तों जिला पर्यटन विकास पदाधिकारी के अनुसार यात्रा के लिए उन्हीं व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी जो शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। आत: वैसे लोग ही बाबा बर्फानी कि दर्शन कर पाएंगे जो हर तरह से स्वस्थ होंगे।
धार्मिक यात्रा के साथ-साथ साहसिक खेलों की अपार संभावना है :- दोस्तों उच्च हिमालई क्षेत्र में स्थित चमोली जिले के मलारी, बांपा , गमशाली व अंतिम गांव नीती देश के सीमांत गांवों में से एक है । दोस्तों शरद ऋतु में अत्यधिक बर्फबारी होने पर इन गांव के निवासी जोशीमठ समेत हिमालय के निचले क्षेत्रों में आ जाते हैं। इसके बावजूद धार्मिक यात्रा और साहसिक पर्यटन के दृष्टिकोण से यह पूरा क्षेत्र खासा महत्व रखता है।दोस्तों बर्फ की सफेद चादर से ढकी चोटियों के साथ ही हिमालय की ऊंची भागों में स्थित यानी कि उच्च हिमालय में स्थित घास के बड़े-बड़े मैदान जिसे हम सभी 'बुग्यालों' के नाम से जानते हैं। दोस्तों आश्चर्यचकित करने वाली इन घास के मैदानों की खूबसूरत नजारा हर किसी को अपने मोहपाश में बांध लेती है। जो हम जैसे यात्रियों को एक अजीब सी सुकून देती है एवं मन और शरीर यहीं का होकर रह जाता है। और साथ ही साथ टिम्मरसैंण के बाबा बर्फानी के दर्शन नए उत्साह और ऊर्जा का संचार करती है।
_______
अतः दोस्तों टिम्मरसैंण महादेव की यात्रा शुरू होने से जहां देवभूमि में भी देश भर के पर्यटकों व श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी के दर्शन होंगे। साथ ही साथ सीमांत क्षेत्रों में धार्मिक यात्राओं और पर्यटन की गतिविधियों के शुरू हो जाने से रोजगार के अवसर सृजित होंगे इससे सीमांत क्षेत्रों में पलायन भी रुक जाएगा जो कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से बहुत ही आवश्यक था। अतः दोस्तों भारत के अंतिम गांव में स्थित बाबा बर्फानी के दर्शन करने जरूर आएं और यहां की अलौकिक खूबसूरती का अवलोकन करने ना भूलें।
धन्यवाद दोस्तों
माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा 🧗🧗
__________________________________
English translate
__________________
_______
Like Baba Barfani Amarnath, there is another Baba Barfani who sits in a cave in the Timmarsain hill in the Niti Valley of Chamoli district of Uttarakhand.
Hello friends, I am a mountain leopard Mahendra, a warm welcome to all of you guys, today I am walking with you guys. Another Baba Barfani sits in a cave located in the Timmarsain hills, where Neeti, the last village in the country bordering China. That is, the natural Shivling of ice.
Friends, you will be surprised to know that, like Baba Amarnath, Baba Barfani sits in Uttarakhand. The last village on the Indo-China border in Chamoli district sits as a natural Shivling in a cave on the Timmarsain hill in the Niti Valley. And friends do water bathing of Shivalinga, which drips from the roof of the cave. Which produce a very panoramic view. Friends, if the snowfall in the mountains is good, then the Shivling can be seen from April to May this year. Friends, after reaching here, it seems as if we have all come to Shiva Loka, the white sheet of snow around creates such a panoramic view as if Shiva Loka himself has come down to earth. And Lord Ganesha himself is playing child in these valleys in his childhood. Friends, you will be surprised to know that in these valleys there is also the birthplace of Lord Ganesha which is located near Dodi Tal Lake. Which falls in Uttarkashi district. Which is very famous among domestic and foreign tourists due to its unique beauty and people come here to offer prayers in the temple of Mother.
___________
Friends, the Government of India has also freed Timmarsain from the restrictions of the inner line, after which the Uttarakhand government has started planning for its publicity and at the same time has been preparing to organize the journey of Timmarsain Mahadev in March. is. And it is estimated that thousands of local people will join this journey as well as the des foreign tourists. And Baba will get the good fortune to visit Barfani. And at the same time local youth will also have the means of employment.
Friends, Neeti Valley is present at a distance of eighty-two kilometers from Joshimath under the Chamoli district, adjacent to the China border, and in this beautiful Neeti Valley, the last village of the country of India is Neeti. And in this valley exists Timmarsain Mahadev i.e. the supernatural cave of Baba Barfani. Friends, the Shivalinga that takes shape in this cave in the autumn is 6 to 8 feet in height. Friends local people come here to offer prayers, but due to the restrictions of the 'inner line', devotees from other areas are not able to come here because they are not allowed to come here. Ganes can come here to worship.
Friends, in fact, this Indian region is very important from a strategic point of view, so it was kept within the scope of 'Inner Line' and the movement of outsiders was restricted. But seeing the religious significance of Timmarsain Mahadev and the immense potential for adventure tourism in this valley, the State Government urged the Central Government to convey the immense potential of tourism in Neeti Valley, by restoring the region to 'inner line' Be released And proper development of this area should be done and proper employment can be provided to the people living here. Therefore, in view of the immense potential of tourism in this region, the Central Government in December last year moved the inner line out of the Timmarsain of Neeti valley by extending it. So friends, Uttarakhand government will give a big boost to the pilgrimage and tourism activities here.
________________
Preparations for the visit of Baba Barfani located in Neeti Valley are going on loudly :- According to the District Tourism Development Officer of Chamoli district, after getting out of 'Inner Line', there is no need to get 'Inner Line' Permit for Timmarsain. It is left. A: In view of the Timmarsain Mahadev Yatra from March 2021, the Border Roads Organization has been requested to keep the road from Joshimath to Neeti Valley open. Friends, from the last village of Neeti, India, there is a walk of about 2 kilometers to reach the cave on Timmarsain hill, which is quite inaccessible. Therefore, in view of the uneven conditions of the Friends Neeti Valley, the district administration is brainstorming on determining the number of passengers. And at the same time the policy is making arrangements for tourists to stay in the village and the surrounding village. According to the District Administration, which is being prepared by the District Administration and Friends, according to the District Tourism Development Officer, priority will be given to those persons who will be physically and mentally healthy for traveling. Aath: Only such people will be able to see Baba Barfani who will be healthy in every way.
Along with the religious journey, there is immense possibility of adventure sports :- Friends, Malari, Bampa, Gamshali and the last village of Neeti is one of the frontier villages of the country in Chamoli district located in the high Himalai region. Friends, due to excessive snowfall in the autumn, the residents of these villages migrate to the lower regions of the Himalayas, including Joshimath. Despite this, the entire region is very important from the point of view of religious travel and adventure tourism. The two peaks covered with white sheets of snow are located in the higher parts of the Himalayas, that is, the large grasslands in the high Himalayas which we all Known as 'Bugyalas'. Surprising friends, the beautiful views of these grasslands tie everyone in their entourage. Which gives a strange relief to the travelers like us and the mind and body remain here. And at the same time, the vision of Baba Barfani of Timmarsain infuses new enthusiasm and energy.
So, with the commencement of the journey of friends Timmarsain Mahadev, where devotees and devotees from all over the country will see Baba Barfani in Devbhoomi. At the same time, with the commencement of religious travel and tourism activities in the border areas, employment opportunities will be created, this will also prevent migration to the border areas which was very important from the security point of view. Therefore, friends must come to visit Baba Barfani located in the last village of India and do not forget to observe the supernatural beauty of the place.
_________________
Thanks guys
Mountain Leopard Mahendra 🧗🧗
__________________________________
No comments:
Post a Comment