राम वन गमन पथ पर अद्भुत स्थापत्य कला और आस्था का संगम है सिरपुर - दोस्तों छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बना लक्ष्मण मंदिर मुख्य आकर्षण , प्राचीन राम मंदिर , चतुर्मुखी शिवलिंग और बौद्ध विहार भी दर्शनीय स्थलों में से एक हैं।
नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा अपने यात्रा ब्लॉग में आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं आइए दोस्तों आज मैं आपको लेकर चलता हूं छत्तीसगढ़ स्थित राम वन गमन पथ पर। जहां आप देखेंगे अद्भुत स्थापत्य कला और अलौकिक व प्राचीनतम आस्था का संगम।
राम वन गमन पथ
महासमुंद छत्तीसगढ़
भारतवर्ष
दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दूं कि राम वन गमन पथ में शामिल छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले का सिरपुर यहां आने वाले अपने पर्यटकों को काफी आकर्षित कर रहा है। दोस्तों यहां पर सोमवंशी राजाओं द्वारा छठी शताब्दी में निर्मित लक्ष्मण मंदिर , उत्खनन में प्राप्त राम मंदिर, बौद्ध विहार और सुरंग टीला मंदिर परिसर भारतवर्ष के वैभवशाली स्थापत्य , संस्कृति और कला को प्रदर्शित करते हैं। जो यहां आने वाले पर्यटकों को आस्था और कौतूहल से भर देते हैं।
🔶 दोस्तों मार्ग में यहां आकर्षक कुटी और उद्यान मौजूद हैं - दोस्तों आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग - 53 से सिरपुर तक आकर्षक कुटी और उद्यान आदि का निर्माण करवाया है जिससे राम वन गमन पथ की भव्यता काफी बढ़ गई हैं। दोस्तों यहां पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पिछले साल अक्टूबर में वाटर स्पोर्ट्स और बोटिंग की भी शुरुआत की है जिससे राम वन गमन पथ की भव्यता बढ़ गई हैं।
🔶 दोस्तों महानदी को निहारने का अद्भुत अनुभव प्राप्त होता है यहां पर - दोस्तों यहां आने वाले प्रत्येक पर्यटक को शांत और कलकल बहती महानदी को निहारने का अद्भुत सुकून प्राप्त होता हैं। दोस्तों यहां मौजूद केवल लक्ष्मण मंदिर में प्रवेश पर शुल्क लगता है जबकि अन्य पुरातात्त्विक धरोहरों का भ्रमण बिल्कुल निशुल्क है। दोस्तों लक्ष्मण मंदिर और राम मंदिर मंदिर परिसर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भव्य बगीचे लगाएं गए हैं।
🔶 दोस्तों यहां बौद्ध धर्म का महत्वपूर्ण केंद्र मौजूद हैं - दोस्तों सिरपुर में बौद्ध धर्म से जुड़े कई प्रसिद्ध स्थल मौजूद हैं जिनमें सबसे ज्यादा पर्यटक बौद्ध विहारों की सैर करने आते हैं दोस्तों यहां मौजूद बौद्ध वास्तुकला को करीब से निहारने का अवसर प्राप्त होता हैं। जो कि पुरातत्वविदों और इतिहासकारों को काफी आकर्षित करती हैं।
🔶 दोस्तों यहां एक पुरातत्व संग्रहालय भी मौजूद हैं - दोस्तों यहां मौजूद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग का संग्रहालय इतिहासकारों और कला प्रेमियों के साथ साथ आने वाले आम पर्यटकों को भी काफी आकर्षित करता है। दोस्तों यह संग्रहालय प्राचीन लक्ष्मण मंदिर परिसर में मौजूद हैं जहां हिंदू , बौद्ध व जैन धर्म से जुड़े हस्तशिल्प देखें जा सकतें हैं। दोस्तों और यही पर मौजूद इस संग्रहालय में भगवान शिव की चतुर्मुखी शिवलिंग भक्तों को सबसे ज्यादा आकर्षित करतें हैं। दोस्तों सिरपुर में एक अन्य दर्शनीय स्थल प्राचीन बलेश्वर मंदिर भी मौजूद हैं जो देखने लायक है।
🔶 दोस्तों यहां मौजूद वन अभयारण्य का एक अलग ही नैसर्गिक सौंदर्य जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं - दोस्तों सिरपुर से 15 किलोमीटर की दुरी पर बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य मौजूद हैं जहां आप कई दुर्लभ वनस्पतियों और जीवों को देख सकते हैं। दोस्तों इस वन अभयारण्य का नाम यहां के दो जंगलों 'बार' और 'नवापारा' के नाम पर पड़ा है।
🔶 दोस्तों सफेद पत्थरों से निर्मित सुरंग टीला परिसर में भगवान शिव का प्राचीन मंदिर मौजूद हैं - दोस्तों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सुरंग टीला मंदिर परिसर शानदार प्राचीन वास्तुशिल्प कौशल का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। दोस्तों यह सफेद पत्थरों से निर्मित एक विशाल प्राचीन संरचना है जो एक ऊंचे प्लेटफार्म पर स्थापित है और दोस्तों इसी प्लेटफार्म पर भगवान शिव को समर्पित कई दुर्लभ मंदिर मौजूद हैं। दोस्तों वर्ष 2005 और 2006 में पुरातत्व विभाग द्वारा सुरंग टीला मंदिर परिसर का पता लगाया गया था। दोस्तों सातवीं शताब्दी में बनें सुरंग टीला परिसर की वास्तुकला पंचायतन शैली में निर्मित है जिसके केंद्र में मुख्य मंदिर और चारों कोने में अन्य मंदिर मौजूद हैं।
🔶 दोस्तों लाल पत्थरों से निर्मित है प्राचीन लक्ष्मण मंदिर - दोस्तों सिरपुर में अनेकों अद्भुत प्राचीन मंदिर मौजूद हैं , जिसमें प्राचीन लक्ष्मण मंदिर को ही मुख्य मंदिर माना जाता है दोस्तों ईंटों की बड़ी बड़ी संरचना पर स्थापित लाल पत्थरों से निर्मित यह मंदिर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्थानों में शामिल हैं। दोस्तों मंदिर कि प्राचीन वास्तुकला खासकर दीवारों पर उत्कीर्ण अद्भुत और अलौकिक नक्काशी देखने लायक है।
🔶 दोस्तों आप सिरपुर आसानी से पहुंच सकते हैं - दोस्तों सिरपुर पहुंचने के लिए आप सड़क, रेलमार्ग और हवाई मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। दोस्तों महासमुंद जिला मुख्यालय से सिरपुर 40 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। जबकि रायपुर से इसकी दूरी 90 किलोमीटर है। दोस्तों रायपुर के लिए देश के प्रमुख शहरों से हवाई और रेल सेवा उपलब्ध हैं। दोस्तों महासमुंद से सिरपुर के लिए किराए का वाहन आसानी से उपलब्ध हो जाता है।
धन्यवाद दोस्तों आज के लिए बस इतना ही।
_________________________
English Translat
____________________
There is a confluence of amazing architecture and faith on the Ram Van Gaman Path, Sirpur - Friends, Lakshman temple built in Mahasamund district of Chhattisgarh is the main attraction, ancient Ram temple, Chaturmukhi Shivling and Buddhist Vihar are also one of the places of interest.
Hello friends, I warmly greet all of you in my travel blog, Mountain Leopard Mahendra. Come friends, today I will take you to the Ram Van Gaman Path located in Chhattisgarh. Where you will see wonderful architecture and the confluence of supernatural and ancient faith.
Ram Van Gaman Path
Mahasamund Chhattisgarh
Bharatvarsh
Friends, let me tell you for information that Sirpur in Mahasamund district of Chhattisgarh, which is included in Ram Van Gaman Path, is attracting a lot of tourists coming here. Friends, here Lakshman temple built in the sixth century by the Somvanshi kings, excavated Ram temple, Buddhist Vihara and Tunnel Tila temple complex display the magnificent architecture, culture and art of India. Which fills the tourists coming here with faith and curiosity.
Friends, there are attractive huts and gardens here on the road. Friends, to attract tourists here, water sports and boating have also been started in October last year, which has increased the grandeur of Ram Van Gaman Path.
Friends, there is a wonderful experience of admiring the Mahanadi here. Friends, there is a fee for entry only in the Lakshman temple present here, while the tour of other archaeological heritage is absolutely free. To attract tourists, grand gardens have been planted in the Laxman Mandir and Ram Mandir temple premises.
Friends, there are important centers of Buddhism here. Which attracts a lot of archaeologists and historians.
Friends, there is also an archeological museum here. Friends, this museum is present in the ancient Lakshman temple complex, where handicrafts related to Hinduism, Buddhism and Jainism can be seen. Friends and in this museum present here, the four-faced Shivling of Lord Shiva attracts the devotees the most. Friends, another place of interest in Sirpur is also the ancient Baleshwar temple which is worth seeing.
Friends, there is a different natural beauty of the forest sanctuary which attracts tourists towards it. Friends, the name of this forest sanctuary is named after the two forests 'Bar' and 'Navapara' here.
Friends, there is an ancient temple of Lord Shiva in the Tunnel Tila complex built of white stones. Friends, this is a huge ancient structure built of white stones, which is established on a high platform and friends, there are many rare temples dedicated to Lord Shiva on this platform. Friends, in the year 2005 and 2006, the tunnel mound temple complex was unearthed by the Department of Archeology. Friends, the architecture of the tunnel mound complex, built in the seventh century, is built in the Panchayatan style, with the main temple in the center and other temples in the four corners.
Friends, there are many wonderful ancient temples in Sirpur, in which the ancient Laxman temple is considered to be the main temple. places included. Friends, the ancient architecture of the temple, especially the wonderful and supernatural carvings engraved on the walls, is worth seeing.
Friends you can easily reach Sirpur - Friends you can use road, railroad and air to reach Sirpur. Friends Mahasamund is located at a distance of 40 kms from the district headquarter, Sirpur. Whereas its distance from Raipur is 90 kms. Friends, air and rail services are available to Raipur from major cities of the country. Friends, hired vehicle is easily available from Mahasamund to Sirpur.
Thanks guys that's all for today.
No comments:
Post a Comment