Ek yatra khajane ki khoje
नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूं। दोस्तों आज की यात्रा पर मैं आपको लेकर चल रहा हूं । झारखंड के एक बहुत ही अद्भुत, अलौकिक और अलौकिक उर्जावान शिवलिंग की दर्शन को जहां पहुंचते ही मन की सारी विकार दूर हो जाती है । और मन शांत हो जाती हैं। 🙏🙏🙏🙏
टूटी झरना
🙏🙏🙏🙏
रामगढ़ , झारखण्ड
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
भारत
🙏🙏
झारखंड के रामगढ़ में एक मंदिर ऐसा भी है जहां भगवान शंकर के शिवलिंग पर जलाभिषेक कोई और नहीं स्वयं मां गंगा करती हैं. मंदिर की खासियत यह है कि यहां जलाभिषेक साल के बारह महीने और चौबीस घंटे होता है. यह पूजा सदियों से चली आ रही है. माना जाता है कि इस जगह का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है. भक्तों की आस्था है कि यहां पर मांगी गई हर मुराद पूरी होती है.अंग्रेजों के जमाने से जुड़ा है इतिहास
झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित इस प्राचीन शिव मंदिर को लोग टूटी झरना के नाम से जानते है. मंदिर का इतिहास 1925 से जुड़ा हुआ है और माना जात है कि तब अंग्रेज इस इलाके से रेलवे लाइन बिछाने का काम कर रहे थे. पानी के लिए खुदाई के दौरान उन्हें जमीन के अन्दर कुछ गुम्बदनुमा चीज दिखाई पड़ा. अंग्रेजों ने इस बात को जानने के लिए पूरी खुदाई करवाई और अंत में ये मंदिर पूरी तरह से नजर आया.शिव भगवान की होती है पूजा
मंदिर के अन्दर भगवान भोले का शिव लिंग मिला और उसके ठीक ऊपर मां गंगा की सफेद रंग की प्रतिमा मिली. प्रतिमा के नाभी से आपरूपी जल निकलता रहता है जो उनके दोनों हाथों की हथेली से गुजरते हुए शिव लिंग पर गिरता है. मंदिर के अन्दर गंगा की प्रतिमा से स्वंय पानी निकलना अपने आप में एक कौतुहल का विषय बना है.
मां गंगा की जल धारा का रहस्य
सवाल यह है कि आखिर यह पानी अपने आप कहा से आ रहा है. ये बात अभी तक रहस्य बनी हुई है. कहा जाता है कि भगवान शंकर के शिव लिंग पर जलाभिषेक कोई और नहीं स्वयं मां गंगा करती हैं. यहां लगाए गए दो हैंडपंप भी रहस्यों से घिरे हुए हैं. यहां लोगों को पानी के लिए हैंडपंप चलाने की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि इसमें से अपने-आप हमेशा पानी नीचे गिरता रहता है. वहीं मंदिर के पास से ही एक नदी गुजरती है जो सूखी हुई है लेकिन भीषण गर्मी में भी इन हैंडपंप से पानी लगातार निकलता रहता है.
दर्शन के लिए बड़ी संख्या में आते हैं श्रद्धालु
लोग दूर-दूर से यहां पूजा करने आते हैं और साल भर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. श्रद्धालुओं का मानना हैं कि टूटी झरना मंदिर में जो कोई भक्त भगवान के इस अदभुत रूप के दर्शन कर लेता है उसकी मुराद पूरी हो जाती है. भक्त शिवलिंग पर गिरने वाले जल को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं और इसे अपने घर ले जाकर रख लेते हैं. इसे ग्रहण करने के साथ ही मन शांत हो जाता है और दुखों से लड़ने की ताकत मिल जाती है.
धन्यवाद दोस्तों आशा करता हूं आपलोगो को मेरा यह आलेख पसंद आया होगा।
धन्यवाद दोस्तों
माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
English translate
_________________
Hello friends I extend my hearty greetings to all of you mountain leopard Mahendra. Friends, I am taking you on today's journey. When you reach the philosophy of a very wonderful, supernatural and supernatural energetic Shivling of Jharkhand, all the disorders of the mind disappear. And the mind becomes calm. 4
Broken waterfall
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Ramgarh, Jharkhand
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
India
🙏🙏
There is also a temple in Ramgarh, Jharkhand, where no one else does mother Ganga on the Shivling of Lord Shankar. The specialty of the temple is that Jalabhishek takes place twelve months and twenty four hours of the year. This worship has been going on for centuries. It is believed that this place is also mentioned in the Puranas. It is the belief of devotees that every wish sought here is fulfilled. History is associated with the era of English
This ancient Shiva temple located in the Ramgarh district of Jharkhand is known as Broken waterfall. The history of the temple is linked to 1925 and it is believed that the British were then working on laying railway lines from this area. While digging for water, he saw something dome inside the ground. The British carried out a complete excavation to know this and finally this temple was fully seen. Shiva is worshiped by God
Shiva Linga of Lord Bhole was found inside the temple and a white colored statue of mother Ganga was found just above it. The water from the idol of the statue continues to flow, which falls on the Shiva Linga, passing through the palm of his two hands. Getting water out of the Ganges statue inside the temple itself has become a matter of curiosity.
The mystery of the water stream of Maa Ganga
The question is that after all this water is coming from itself. This matter still remains a mystery. It is said that Jalabhishek on the Shiva Linga of Lord Shankar and no one else does Ganga on her own. Two hand pumps installed here are also surrounded by secrets. Here people do not need to run a hand pump for water, instead of this, water always keeps falling down. At the same time, a river passes near the temple which has become dry, but even in the scorching heat, water flows continuously from these hand pumps.
Devotees come in large numbers to visit
People come here from far and wide to worship and there is a flow of devotees throughout the year. Devotees believe that in the Broken Waterfall Temple, any devotee who sees this wonderful form of God is fulfilled. Devotees accept the water falling on the Shivling as Prasad and take it to their home and keep it. With the acceptance of this, the mind becomes calm and gets strength to fight the miseries.
Thanks guys I hope you liked this article.
Thanks guys
Mountain Leopard Mahendra
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment