Friday, August 26, 2022

एक यात्रा - William Hodges ' painting of the Munger fort under British Control dt.1781.

Ek yatra khajane ki khoj me  




 विलियम होजेस द्वारा बनाई गई खुबसूरत"मुंगेर किले की पेंटिंग" ब्रिटिश नियंत्रण के तहत  सन्.1781


 मुंगेर अंग्रेजों के लिए काफी महत्व का स्थान था।  यह पहले मुगलों के लिए एक महत्वपूर्ण सैन्य चौकी थी और उनके द्वारा किले का काफी विस्तार किया गया था।





















 🔶  गंगा नदी के तट पर स्थित किला तीन द्वारों के साथ एक प्रभावशाली संरचना है।  जिस पर एक मजबूत दुर्ग के साथ वर्गाकार मीनारें बनी हुई थीं, जिसमें भू-भाग की रक्षा के लिए गहरी खाई थी।















 🔶  किंवदंती है कि मुंगेर की स्थापना "मुग्दल ऋषि" ऋषि ने की थी।  इसलिए प्राचीन काल में मुंगेर को "मुग्दल गिरी" के नाम से भी जाना जाता था।



 इसे महाभारत में "मुदागिरी" भी कहा गया है।

 बौद्ध ग्रंथों में बुद्ध के शिष्य मौदगोल्या के नाम पर "मौदगोल्यागिरी" का उल्लेख है।



















 मित्रों, तुम सभी को धन्यवाद












_____________________________________________










            English Translat
          ____________________











  WILLIAM HODGES "PAINTING OF THE MUNGER FORT "  UNDER BRITISH CONTROL DT.1781 











 🔶 Munger was a place of considerable importance for the British. It was previously an important millitary outpost for the Mughals and the fort had been substantially extended by them.













🔶  The fort on the banks of the river Ganga is an impressive structure with three gates. On of which had been a strong fortification with square tower's with a deep ditch to protect the landward approach.
















🔶  Legend has it that MUNGER was established by sage " mugdal Rishi" . Hence Munger was also known as " Mugdal giri"  during ancient times. 
 
        It has also been called "Mudagiri " in the Mahabharata.
Buddhist texts mention " Maudgolyagiri " named after the disciple of Buddha .Maudgolya.















      THANK YOU FRIENDS










  Mountain leppard Mahendra 🧗🧗 
































Thursday, August 25, 2022

एक यात्रा - श्री अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई 2022 यात्रा मार्ग पर स्थित विभिन्न भंडारों में स्वादिष्ट पकवानो का स्वाद चखना अद्भुत था A Yatra - Shri Amarnath Yatra 21 July 2022 It was wonderful to taste the delicious delicacies in various stores located on the Yatra route.

Ek yatra khajane ki kh














     नमस्कार दोस्तों माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा के यात्रा ब्लॉग में आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन है दोस्तों इस बार मुझे अपने दोस्तों के साथ श्री अमरनाथ यात्रा का मौका प्राप्त हुआ और इस दौरान अमरनाथ यात्रा मार्ग पर भारत के सर्वश्रेष्ठ भंडारों में स्वादिष्ट खाना और प्रसाद ग्रहण करने का मौका मिला । दोस्तों जो अपने आप में अद्भुत था।

  







   दोस्तों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पुरे अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में भंडारा मौजूद थे और इन भंडारों में भारत के सर्वश्रेष्ठ व्यंजनों को अमरनाथ यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को खिलाया जा रहा था वह भी बिल्कुल निशुल्क।










      







 दोस्तों मेरी यात्रा 21 जुलाई 2022 को शुरू हुईं थीं और इस दौरान मैंने यात्रा मार्ग पर स्थित विभिन्न भंडारों में भारत के विभिन्न राज्यों में पाएं जाने वाले बेहतरीन और स्वादिष्ट पकवानो और अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट मिठाईयों को खाया। जो कि अद्भुत था दोस्तों।
























 आईए दोस्तों मैं आपको दिखलाता हूं अमरनाथ यात्रा मार्ग पर स्थित विभिन्न भंडारों में मौजूद स्वादिष्ट मिठाईयों के चित्र जिसे देखकर आपके मूंह में भी पानी आ जाएगा दोस्तों।



























  धन्यवाद दोस्तों आज के लिए बस इतना ही।








_____________________________________________ 










       
            English Translat
          ______________________









   Hello friends, a warm welcome to all of you in the travel blog of Mountain Leopard Mahendra, friends, this time I got a chance to visit Shri Amarnath with my friends and during this time, on the Amarnath Yatra route, to take delicious food and prasad in the best stores of India.  Got a chance  Guys that was amazing in itself.









 Friends, you will be surprised to know that hundreds of Bhandaras were present on the entire Amarnath Yatra route and in these Bhandaras, the best dishes of India were being fed to all the devotees visiting Amarnath Yatra, that too absolutely free of cost.









 







 


 







 Friends, my journey started on 21st July 2022 and during this time I ate the best and delicious dishes and many types of delicious sweets found in different states of India in various stores located on the Yatra route.  That was wonderful guys.








  Come friends, let me show you the pictures of delicious sweets present in various stores located on the Amarnath Yatra route, seeing that your mouth will also water, friends.



     Thanks guys that's all for today.


  
























 

Friday, August 12, 2022

एक यात्रा 🇮🇳- भारत के नियाग्रा फाल्स कहें जाने वाले चित्रकोट और बाहुबली फिल्म में दिखाया गया हांदावाड़ा जलप्रपात को निहारना एक अद्भुत और अलौकिक अनुभव प्रदान करता है - बस्तर छत्तीसगढ़ भारत

Ek yatra khajane ki khoje


















  नमस्कार दोस्तों मेरे यात्रा ब्लॉग में आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन है आज की यात्रा पर मैं आपको लेकर चल रहा हूं भारत के नियाग्रा फाल्स कहें जाने वाले चित्रकोट और बहुचर्चित फिल्म बाहुबली में दिखाई गई हांदावाड़ा जलप्रपात की यात्रा पर जो अपने अद्भुत और अलौकिक नैसर्गिक सौंदर्यता के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं।


       चित्रकोट और हांदावाड़ा
                 जलप्रपात
             बस्तर -छत्तीसगढ़

 









 दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा कि छत्तीसगढ़ का बस्तर जिला अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पुरे देश में प्रसिद्ध हैं दोस्तों यहां के जलप्रपात , गुफाएं और ऊंची - नीची सुरम्य घाटियों का मनोहारी दृश्य हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती हैं   । दोस्तों आप विश्वास नहीं करोगे कि हरे भरे जंगलों ,  जलधाराओं , झीलों एवं गुफाओं के कारण जनजातीय संस्कृति से ओतप्रोत यह पावन-धरा प्रकृति प्रेमियों का ध्यान बरबस अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं। 





   घोड़े की नाल का आकार का है चित्रकोट जलप्रपात  -

 दोस्तों घोड़े की नाल का आकार का चित्रकोट जलप्रपात देश का सबसे चौड़ा जलप्रपात हैं। दोस्तों यह अमेरिका व कनाडा की सीमा पर स्थित नियाग्रा जलप्रपात जैसा है। दोस्तों यहां सालों भर पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती हैं। दोस्तों बरसात के दिनों में पर्यटकों की भीड़ जलप्रपात की मनोहारी दृश्य को देखने और कैमरे में कैद को आतुर दिखती हैं।








 छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा जलप्रपात हांदावाड़ा -  

दोस्तों हांदावाड़ा जलप्रपात छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा जलप्रपात हैं। दोस्तों घने जंगलों के बीच स्थित ऊंचे पहाड़ों से लगभग पांच सौ फ़ीट की ऊंचाई से गिरता हुआ यह जलप्रपात प्रकृति की अद्भुत सुंदरता बिखेरता प्रतित होता है। दोस्तों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि प्रसिद्ध व लोकप्रिय फिल्म बाहुबली में इसी खुबसूरत जलप्रपात को दिखाया गया है। दोस्तों इस घने जंगल में पक्षियों की चहचहाहट वह जंगली जानवरों की अठखेलियां मन को मोह लेती है।






 तीरथगढ़ जलप्रपात की करें रोमांचकारी यात्रा-



 दोस्तों यहां मौजूद तीरथगढ़ जलप्रपात की मनोहारी दृश्य देखते ही बनती हैं दोस्तों यहां पहुंच कर पर्यटक अविस्मरणीय रोमांचकारी अनुभव प्राप्त करते हैं। दोस्तों यहां प्रकृति चरणबद्ध तरीके से जलप्रपात  का आनन्द लेने का मौका देती हैं । दोस्तों अगर जलधाराएं अपनी संपूर्ण सीमाओं का अतिक्रमण नहीं करें तो सीढ़ियों से 300 फ़ीट नीचे तक जाकर जलप्रपात का मनोरम दृश्य देखा जा सकता है दोस्तों चंद्राकार पहाड़ी से गिरती जलधारा दुधिया झाग बनातीं हैं मानों जैसे दूध की नदी उफान ले रही हों ।








  यहां मौजूद हैं सौ से अधिक जलप्रपात

 दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बस्तर संभाग में सात ज़िले है और यहां सौ से अधिक छोटे-बड़े जलप्रपात मौजूद हैं। इनमें से तीरथगढ़ , कांगेर धार , चित्र धारा , महादेव ,घूमर ,तामड़ घूमर , गुप्तेश्वर ,चर्रे-मर्रे, नोगो-बागा ,बीजाकसा ,मलाजकुण्डम ,खुशैल ,फूलपाड़ , लंकापाल्ली , मड़वा ,मलगेर व बेग्तूम आदि प्रमुख जलप्रपात हैं।

 मानसून के बाद करे यहां मौजूद रोमांचकारी गुफाओं की यात्रा



 दोस्तों यहां कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में विश्व प्रसिद्ध कोटमसर गुफा मौजूद हैं । साथ ही दोस्तों यहां आरण्यक , हरी ,झूमर आदि मौजूद गुफाएं भी काफी चर्चित है। लेकिन दोस्तों मानसून के दौरान इन गुफाओं में प्रवेश प्रतिबंधित रहता है । दोस्तों अक्टूबर से मई तक यहां घुमने आया जा सकता है।







 ऐसे पहुंचे जगदलपुर

 दोस्तों बस्तर का संभागीय मुख्यालय जगदलपुर रेल व सड़क मार्ग से जुड़ा है दोस्तों दिल्ली व रायपुर से जगदलपुर के लिए नियमित विमान सेवा भी उपलब्ध हैं। कोलकाता और भुवनेश्वर से जगदलपुर के लिए दैनिक रेल सेवा भी उपलब्ध है। दोस्तों जगदलपुर से इन पर्यटक स्थलों तक पहुंचने के लिए आसानी से टैक्सियां मिल जाती हैं।

   यहां ठहरने की अच्छी व्यवस्था मौजूद हैं

 दोस्तों जगदलपुर बस्तर का सबसे बड़ा शहर है यहां ठहरने के लिए अच्छे होटल मौजूद हैं। दोस्तों चित्रकोट में पर्यटक मंडल और लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह भी मौजूद हैं एवं प्रमुख पर्यटन स्थलों के पास होम स्टे की सुविधा भी उपलब्ध हैं। दोस्तों चित्रकोट जलप्रपात के दुसरे छोर पर कैंपिंग की सुविधा है जहां रात में ठहर कर जलप्रपात की ख़ूबसूरती का आनंद लिया जा सकता है व पर्यटन विभाग के रेस्ट हाउस में भी रात्रि में ठहरा जा सकता है।  और रात्रि के समय खुबसूरत नज़रे
 का आनंद उठाया जा सकता है।

   धन्यवाद दोस्तों आज के लिए बस इतना ही।

 






 _________________________

     English Translat

 ________________________


 Ek yatra khajane ki khoje








 Hello friends, a warm welcome to all of you in my travel blog, I am taking you on today's journey to Chitrakote, which is called Niagara Falls of India and on the journey of Handwara Falls, shown in the famous film Bahubali, which is its amazing and supernatural natural beauty.  world famous for.



 Chitrakot and Handwara

 Waterfall

 Bastar-Chhattisgarh







 Friends, as you would know that the Bastar district of Chhattisgarh is famous for its natural beauty all over the country. Friends, the beautiful view of the waterfalls, caves and picturesque valleys of high and low, mesmerizes everyone.  Friends, you will not believe that due to the lush green forests, streams, lakes and caves, this holy land, full of tribal culture, attracts the attention of nature lovers.

 Chitrakote Falls is shaped like a horseshoe.

 Friends, the horseshoe-shaped Chitrakote Falls is the widest waterfall in the country.  Friends, it is like Niagara Falls located on the border of America and Canada.  Friends, there is a movement of tourists here throughout the year.  Friends, during the rainy days, the crowd of tourists is eager to see the beautiful view of the waterfall and capture it in the camera.








 Handwara, the highest waterfall of Chhattisgarh

 Friends, Handwara Falls is the highest waterfall of Chhattisgarh.  Friends, falling from a height of about five hundred feet from the high mountains situated amidst dense forests, this waterfall seems to spread the amazing beauty of nature.  Friends, you will be surprised to know that this beautiful waterfall has been shown in the famous and popular film Bahubali.  Friends, in this dense forest, the chirping of birds and the whispers of wild animals fascinates the mind.










 Take a thrilling trip to Tirathgarh Falls-

 Friends, after seeing the beautiful view of Tirathgarh Falls present here, friends get unforgettable thrilling experience by reaching here.  Friends, here nature gives a chance to enjoy the waterfall in a phased manner.  Friends, if the water streams do not encroach on their entire boundaries, then by going up to 300 feet from the stairs, one can see the panoramic view of the waterfall, friends, the water flowing from the crescent shaped hill makes milky foam as if the river of milk is booming.







 There are more than a hundred waterfalls here-

 Friends, for your information, let me tell you that there are seven districts in Bastar division and there are more than a hundred small and big waterfalls.  Of these, Tirathgarh, Kanger Dhar, Chitra Dhara, Mahadev, Ghoomar, Tamad Ghoomar, Gupteshwar, Charre-Marre, Nogo-Baga, Bijakasa, Malajkundam, Khusail, Phulpad, Lankapalli, Madwa, Malger and Begtum etc.







 After monsoon, visit the thrilling caves present here-

 Friends, here in the Kanger Valley National Park, the world famous Kotmasar Cave is present.  Along with this, the caves present here like Aranyak, Hari, Jhumar etc. are also very popular.  But friends, entry to these caves is restricted during monsoon.  Friends can come here for a walk from October to May.








 This is how Jagdalpur reached-

 Friends, the divisional headquarters of Bastar, Jagdalpur is connected by rail and road, friends, regular air services are also available from Delhi and Raipur to Jagdalpur.  Daily train service is also available from Kolkata and Bhubaneshwar to Jagdalpur.  Friends, taxis are easily available from Jagdalpur to reach these tourist places.









 Good accommodation facilities are available here-

 Friends Jagdalpur is the largest city of Bastar, there are good hotels to stay here.  Friends, rest houses of Tourist Board and Public Works Department are also present in Chitrakot and home stay facilities are also available near major tourist places.  Friends, there is a camping facility at the other end of Chitrakot Falls, where one can enjoy the beauty of the waterfall by staying at night and can also stay overnight in the rest house of the tourism department.  and beautiful eyes at night

 can be enjoyed.


 Thanks guys that's all for today.








 



















                Thank you for All.


 













 



Ek yatra khajane ki khoje me

एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग

          ( एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग )                          www.AdventurSport.com सभी फोटो झारखणड़ के...