नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं दोस्तों आज की यात्रा पर मैं आपको एक ऐसी प्राचीन मंदिर की यात्रा पर लेकर चल रहा हूं जिससे निकलती है अद्भुत रूप से चमत्कारिक भगवान कृष्ण की बांसुरी की सुरीली आवाज जो अपने भक्तगणों के मन को मोह लेती है।
वेणुगोपाल स्वामी मंदिर
तली , कर्नाटका
दक्षिण भारत
__________________
नमस्कार दोस्तों वेणुगोपाल स्वामी मंदिर कर्नाटक के तली में स्थित है। जो दक्षिण भारत के साथ-साथ संपूर्ण भारत के तीर्थ यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करती है। दोस्तों वेणुगोपाल स्वामी को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है। दोस्तों इस प्राचीन वैभवशाली मंदिर में इन्हीं की प्रतिमा स्थापित है। दोस्तों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि वेणु का अर्थ तमिल भाषा में बांसुरी होता है।और दोस्तों आश्चर्यजनक रूप से इस मंदिर में भगवान कृष्ण की बांसुरी की मधुर धुन सदैव सुनाई देती है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। दोस्तों आश्चर्यजनक रूप से लोगों को और यहां तक कि वैज्ञानिकों को भी पता नहीं चल पाया है कि यह बांसुरी की आवाज कहां से आती है। दोस्तों आश्चर्यजनक रूप से बांसुरी की यह मधुर धुन अद्भुत और अकल्पनीय है।
दोस्तों समय के साथ-साथ इस मंदिर का काफी बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है लेकिन भारत के गौरवमई अतीत को आज भी यहां स्थित खंभों में देखा जा सकता है कि कैसे हमारे पूर्वजों ने इन मंदिरों का निर्माण अपने निपुण कला शैली में किया था।दोस्तों वेणुगोपाल मंदिर दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिरों में से एक है। दोस्तों वेणु गोपाल मंदिर के निर्माण के कई सदियां गुजर जाने के बाद भी बेहद आकर्षक और बेहद सुंदर स्थिति में है।
दोस्तों इस दक्षिण भारत के बेहद आकर्षक और सुंदर मंदिर में प्रत्येक वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालुगण भगवान के दर्शन के लिए आते हैं। साथ ही साथ दोस्तों मई के महीने में यहां रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है। जो बहुत ही आकर्षक रूप से भगवान के प्रति सेवा भाव को दर्शाती है। दोस्तों अगर आप सभी शांत और समृद्ध संस्कृति को देखना चाहते हैं तो वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में दर्शन करने अवश्य आएं।
दोस्तों आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि यह मंदिर 70 सालों तक पानी की अथाह गहराइयों में डूबा हुआ था। यह अनोखा मंदिर।दोस्तों भारत में कई प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर मौजूद हैं जो अपने आप में अद्भुत और अनोखे हैं। दोस्तों कर्नाटक में स्थित वेणुगोपाल स्वामी मंदिर इन्ही अद्भुत मंदिरों में से एक है। दोस्तों यह मंदिर कर्नाटक के होसा कन्नमबाड़ी में कृष्ण राजा सागर डैम के पास स्थित है।
दोस्तों इस मंदिर को मूल रूप से 12वीं शताब्दी में होयसल राजवंश द्वारा बनवाया गया था।दोस्तों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह ऐतिहासिक और भव्य मंदिर 70 वर्षों तक कृष्ण राजा सागर डैम के पानी की गहराइयों में जलमग्न था। दोस्तों बहुत ही प्रयासों के बाद खोडे फाउंडेशन ने इस मंदिर का वर्ष 2011 में जीर्णोद्धार करवाया था।
दोस्तों वेणुगोपाल स्वामी मंदिर भारतवर्ष के गौरवशाली अतीत का सुनहरा पन्ना है जिसे हमें संजोए रखना परम कर्तव्य बनता है।
धन्यवाद दोस्तों
माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा 🧗🧗
_________________________________
English translate
___________________
Hello friends, I heartily greet all of you mountain-legged Mahendra, Friends, on today's journey I am taking you on a journey to an ancient temple that emanates the amazing voice of the miraculous Lord Krishna's flute, which is dedicated to his devotees It fascinates the mind.
Venugopal Swamy Temple
Tali, karnataka
South india
__________________
Namaskar Friends Venugopal Swamy Temple is located in Tali, Karnataka. Which attracts pilgrims from South India as well as entire India. Friends Venugopal Swami is considered to be an incarnation of Lord Krishna. Friends, their idol is installed in this ancient magnificent temple. Friends, you will be surprised to know that Venu means flute in Tamil language. And friends surprisingly, the melodious melody of Lord Krishna's flute is always heard in this temple which attracts people towards it. Friends, surprisingly people and even scientists have not been able to know where the sound of this flute comes from. Friends, this melodious melody of the flute is amazing and unimaginable.
Friends, a large part of this temple has been damaged over time but the glorious past of India can still be seen in the pillars located here, how our ancestors built these temples in their skillful art style. The Venugopal temple is one of the major temples in South India. Friends, Venu is still very attractive and in very beautiful condition even after several centuries of construction of Gopal temple.
Friends, in this very attractive and beautiful temple of South India, a large number of devotees come every year to see God. As well as friends, Rath Yatra is organized here in the month of May. Which very attractively shows the sense of service towards God. Friends, if you want to see all the cool and rich culture, then you must come to visit Venugopal Swamy temple.
Friends, you will be surprised to know that this temple was submerged in the deep depths of water for 70 years. This unique temple. Friends India has many ancient and historical temples which are unique and unique in themselves. Friends, Venugopal Swamy Temple located in Karnataka is one of these wonderful temples. Friends, this temple is located near Krishna Raja Sagar Dam in Hausa Kannambadi, Karnataka.
Friends, this temple was originally built by the Hoysala dynasty in the 12th century. Friends, you will be surprised to know that this historic and magnificent temple was submerged in the water depths of Krishna Raja Sagar Dam for 70 years. Friends, after a lot of efforts, the Khode Foundation got this temple renovated in the year 2011.
Friends, Venugopal Swamy Temple is the golden emerald of India's glorious past, which is our ultimate duty to cherish.
Thanks guys
Mountain Leopard Mahendra 🧗🧗
_________________________________
Mountain Leopard Mahendra
🧗🧗