Sunday, March 14, 2021

एक यात्रा अद्भुत और अकल्पनीय बेहटा गांव के अति प्राचीन जगन्नाथ मंदिर की - कानपुर जनपद उत्तर प्रदेश भारतवर्ष A visit to the amazing and unimaginable Jagannath temple of Behta village - Kanpur district Uttar Pradesh India.

Ek yatra khajane ki khoje


















                          अति प्राचीन जगन्नाथ मंदिर
                          Ancient Jagannath Temple
                       















  नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्राआप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं दोस्तों आज की यात्रा पर मैं आपको लेकर चल रहा हूं उत्तर प्रदेश के औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले कानपुर जनपद के भीतरगांव विकासखंड के "बेहटा" गांव की यात्रा पर जहां हम देखेंगे अति प्राचीन अद्भुत और अलौकिक जगन्नाथ मंदिर जो बहुत ही रहस्यमई और चमत्कारिक है।




          अति प्राचीन जगन्नाथ मंदिर

                    बेहटा गांव

               उत्तर प्रदेश कानपुर

                  
                      भारतवर्ष





 नमस्कार दोस्तों क्या आप कभी कल्पना कर सकते हैं कि किसी मंदिर की छत से चिलचिलाती धूप में अचानक पानी टपकने लगे।एवं अद्भुत रूप से बारिश की शुरुआत होते ही जिसकी छत से पानी टपकना बंद हो जाए।दोस्तों यह घटना है तो बड़ी रोचक और हैरान कर देने वाली लेकिन 100% सच यही है।
           









दोस्तों उत्तर प्रदेश के औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले कानपुर जनपद के भीतरगांव विकासखंड से ठीक 3 किलोमीटर की दूरी पर एक गांव है "बेहटा" और यही मौजूद है अद्भुत और अलौकिक मंदिर जहां धूप में छत से पानी की बूंदों के टपकने और बारिश में छत के रिसाव के बंद होने का रहस्य।


      दोस्तों यह रहस्यमई घटना कर्म किसी आम इमारत या  भवन के नहीं बल्कि यह होता है भगवान जगन्नाथ के अति प्राचीन मंदिर में।
















 दोस्तों हमारा भारतवर्ष एक ऐसा देश है जो आश्चर्यो से परिपूर्ण है।हमारे देश के प्रत्येक राज्य के हर एक शहर के कोने कोने में कोई ना कोई अलौकिक और अद्भुत जगह मौजूद है।दोस्तों ऐसी ही एक जगह है उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में स्थित भगवान जगन्नाथ की प्राचीन मंदिर जो कि अपनी एक अनोखी विशेषता के कारण बहुत ही प्रसिद्ध है।दोस्तों इस मंदिर की विशेषता यह है कि यह प्राचीन मंदिर वर्षा होने की सूचना 7 दिन पहले ही दे देता है। दोस्तों आप शायद यकीन न करें पर यह एकदम हकीकत है।












दोस्तों यह मंदिर भगवान जगन्नाथ को समर्पित है दोस्तों यह मंदिर कानपुर जनपद के भीतर गांव विकासखंड मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर स्थित है। दोस्तों ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर की खासियत यह है कि बरसात से 7 दिन पहले इसकी छत से कुछ बूंदे अपने आप ही टपकने लगती है दोस्तों मंदिर का रहस्य आज तक रहस्य ही है। हालांकि दोस्तों इस रहस्य को जानने के लिए कई बार प्रयास हो चुके हैं पर तमाम खोज या सर्वेक्षण के बाद भी मंदिर के निर्माण तथा रहस्य का सही जानकारी या समय का पुरातत्ववेता या वैज्ञानिक पता नहीं लगा सके हैं। दोस्तों केवल इतना ही पता लग पाया है कि मंदिर का अंतिम जीर्णोद्धार 11 वीं सदी में हुआ था।दोस्तों उसके पहले कब और कितने जीर्णोद्धार हुए या इसका निर्माण किसने कराया जैसी जानकारियां आज भी अबूझ पहेली बनी हुई है।


















लेकिन दोस्तों वर्तमान समय में इस मंदिर से लोगों को बहुत फायदे हुए हैं जैसे बारिश की जानकारी पहले से लग जाने से किसान अपने घरेलू या खेती के काम निपटाने की योजना बनाने लगते हैं। दोस्तों मंदिर के गर्भ गृह के शिखर पर एक पत्थर लगा है मान्यता है कि यही पत्थर मानसून आने के पहले पानी टपका कर संदेश देने लगता है।










दोस्तों भगवान जगन्नाथ का मंदिर कितना पुराना है इसका सटीक आकलन अभी तक नहीं हो पाया है।दोस्तों पुरातत्व विभाग ने कई बार प्रयास किए पर तमाम सर्वेक्षणों के बाद भी मंदिर के निर्माण का सही समय पता नहीं चल सका है। दोस्तों मंदिर की दीवार है करीब 14 फीट मोटी है दोस्तों मंदिर के अंदर भगवान जगन्नाथ , बलदाऊ और बहन सुभद्रा की काले चिकने पत्थरों की मूर्तियां हैं।


दोस्तों आजकल यह मंदिर पुरातत्व विभाग के अधीन है दोस्तों जैसी रथ यात्रा पुरी उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर में निकलती है वैसे ही रथयात्रा यहां से भी निकाली जाती है।











                  धन्यवाद दोस्तों


                माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा 🧗🧗
__________________________________
                  English translate




                   _________________




















Hello friends, I am a mountain lepard Mahendra. I extend my heartiest greetings to all of you, friends. Today I am taking you on a journey to the "Behata" village of the village development block in Kanpur district called Uttar Pradesh's industrial city, where we will see the very ancient  The amazing and supernatural Jagannath temple which is very mysterious and wondrous.





 Ancient Jagannath Temple


 Behata Village


 Uttar Pradesh Kanpur




 India










 Hello friends, can you ever imagine that the roof of a temple suddenly started dripping water in the scorching sun, and amazingly as soon as it started raining, the water stopped dripping from the roof. Friends, this incident is very interesting and shocking.  This is tax-paying but 100% true.












 Friends, there is a village "Behta", just 3 kilometers from the inner development block of Kanpur district called Uttar Pradesh's industrial city, "Bhatta" and this wonderful and supernatural temple where water droplets dripping from the roof in the sun and roof in the rain  Secret of leakage closure.



 Friends, this mysterious event is not about any common building or building but in the ancient temple of Lord Jagannath.
















 Friends, our India is a country full of wonders. There is a supernatural and wonderful place in every corner of every state of our country. God is located in Kanpur district of Uttar Pradesh.  The ancient temple of Jagannath which is very famous due to its unique feature. Friends, the specialty of this temple is that this ancient temple gives notice of rain 7 days in advance.  Friends, you may not believe it but it is a reality.













 Friends, this temple is dedicated to Lord Jagannath. Friends, this temple is located 3 kilometers from the village development block headquarters within Kanpur district.  Friends, it is said that the specialty of this temple is that 7 days before the rains, a few drops start dripping from its roof automatically. Friends, the secret of the temple remains a mystery till date.  Although there have been many attempts to know this secret, but even after all the research or discovery, the archaeologist or scientists have not been able to find out the exact information of the construction of the temple and the mystery or time.  Friends, only this much has been known that the last renovation of the temple was done in the 11th century. Information like when and how many renovations were made before the friends or who built it remains an unknown puzzle even today.









 But friends, people have benefited greatly from this temple at the present time, as the farmers are planning to settle their domestic or agricultural work due to the knowledge of the rain.  Friends, a stone is placed on the summit of the sanctum sanctorum of the temple, it is believed that this stone drips water before the monsoon arrives.











 Friends, an accurate assessment of how old the temple of Lord Jagannath is has not yet been done. The Friends Archaeological Department has made several attempts, but despite all the surveys, the exact time of construction of the temple has not been known.  Friends temple wall is about 14 feet thick. Friends inside the temple there are black smooth stone idols of Lord Jagannath, Baldau and sister Subhadra.



 Friends, this temple is under the Archaeological Department these days, like the Rath Yatra takes place in the Jagannath temple of Puri in the same way, the Rath Yatra is also carried out from here.






 Thanks guys



 Mountain Leopard Mahendra                            🧗🧗





















 




 

Friday, March 12, 2021

एक यात्रा रहस्यमई और अद्भुत या अलौकिक मंदिर बाथू की लड़ी मंदिर की जो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित है- भारत A visit to the mysterious and wonderful or supernatural temple of Bathu-laden temple located in Kangra district of Himachal Pradesh - India

Ek yatra khajane ki khoje








           बाथू की लड़ी मंदिर का विहंगम दृश्य  और सामने ही हिमालय  राज का विहंगम दृश्य नजर आ रहा है ।
 
A panoramic view of Bathu's ladhi temple and a panoramic view of the Himalayan Raj is visible in front of it.

























  नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं दोस्तों आज की यात्रा पर मैं जा रहा हूं हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा जिले में जहां हम देखेंगे अद्भुत और अलौकिक बाथू की लड़ी मंदिर की जो कि एक  जलाशय के टापू पर बना हुआ है।
















                   बाथू की लड़ी मंदिर


                कांगड़ा , हिमाचल प्रदेश


                        भारतवर्ष










 दोस्तों अपने भारतवर्ष में कई रहस्यमई और अलौकिक स्थान है जिनका अपना समृद्ध ऐतिहासिक अतीत रहा है दोस्तों उन्हीं स्थानों में से एक  रहस्यमई और अद्भुत स्थान है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बाथू की लड़ी मंदिर।दोस्तों इस मंदिर को अद्भुत और अनोखा बनाने का तथ्य यह है कि यह मंदिर वर्ष के 8 महीने तक बांध के पानी में डूबा रहता है। दोस्तों बाथू मंदिर का मुख्य मंदिर भगवान शिव को समर्पित है साथ ही साथ मुख्य मंदिर के चारों ओर छोटे-छोटे 8 मंदिरों का समूह भी मौजूद है।



















दोस्तों मंदिर का बाथू नामकरण मंदिर के निर्माण में इस्तेमाल किए गए मजबूत बाथू पत्थर के कारण पड़ा है , एवं "लड़ी" नाम इस तथ्य के कारण है कि मंदिर दूर से एक "हार" के रूप में दिखाई देती है। दोस्तों मंदिर को नागर शैली में निर्मित किया गया है। दोस्तों प्राचीन ऐतिहासिक दस्तावेजों में दर्ज है कि इन मंदिरों का निर्माण पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान किया था।







दोस्तों यहां भगवान शिव के मंदिर के साथ-साथ भगवान विष्णु , भगवान गणेश एवं मां काली के मंदिर भी मौजूद हैं। दोस्तों मंदिर के पास ही एक अष्टकोणीय  टाॅवर मौजूद है जिसके ऊपर चढ़कर मंदिरों के समूह को आसानी से देखा जा सकता है।












दोस्तों आश्चर्य करने वाली बात यह है कि वर्तमान समय में महाराणा प्रताप झील पर बने पोंग बांध के जल स्तर के बढ़ जाने के कारण मंदिर परिसर 8 महीने तक पानी में डूबा रहता है। दोस्तों जिस कारण से श्रद्धालुगण नांव की सहायता से मंदिर तक पहुंच पाते हैं। दोस्तों मंदिर जुलाई से फरवरी तक पानी के नीचे रहता है इसे केवल मार्च और जून के महीनों के बीच देखा जा सकता है।








                   धन्यवाद दोस्तों


                माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा 🧗🧗


__________________________________
               English translate
           ______________________

Hello friends, I am a mountain lepard Mahendra. Warm greetings to all of you guys. Today I am going to visit Kangra district of Himachal Pradesh where we will see the amazing and supernatural bathing temple which is built on the island of a reservoir.













 Bathu Ki Ladhi Temple



 Kangra, Himachal Pradesh



 India









 Friends, there are many mysterious and supernatural places in India, which have a rich historical past, Friends, one of those places is a mysterious and wonderful place.  Bathu-laden temple in Kangra district of Himachal Pradesh. The fact that friends make this temple amazing and unique is that the temple remains submerged in the water of the dam for 8 months of the year.  Friends, the main temple of Bathu temple is dedicated to Lord Shiva as well as a group of small 8 temples are present around the main temple.

















 The bathing nomenclature of the Friends temple derives from the strong bath stone used in the construction of the temple, and the name "Ladai" is due to the fact that the temple appears as a "necklace" from afar.  The Friends Temple is built in the Nagara style.  Friends recorded in ancient historical documents that these temples were built by the Pandavas during their exile.








 Friends, there are temples of Lord Shiva as well as temples of Lord Vishnu, Lord Ganesha and Mother Kali.  An octagonal tower is located near the Friends Temple, on top of which one can easily see the group of temples.















 It is surprising to friends that at present, the temple complex remains submerged in water for 8 months due to the rise in the water level of the Pong Dam on Maharana Pratap Lake.  Friends, for which reason, devotees reach the temple with the help of Nawan.  Friends temple remains under water from July to February. It can be seen only between the months of March and June.









 Thanks guys



 Mountain Leopard Mahendra                           🧗🧗



Mountain Leopard Mahendra
🧗🧗











 

Wednesday, March 10, 2021

एक यात्रा मध्य प्रदेश के सागर शहर की आदी मानव के द्वारा बनाए गए शैल चित्रों एवं पुरातात्त्विक अवशेषों की जो अब मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बनाए जा रहे एक कृत्रिम बांध की अथाह जल राशि में डूबने वाला है। यानी दोस्तों हम सभी एक और अपने पूर्वजों द्वारा बनाए गए ऐतिहासिक पुरातात्विक अवशेषों को होने वाले हैं - सागर शहर मध्य प्रदेश भारतवर्ष A visit to Sagar city of Madhya Pradesh is about to be carved by man-made rock paintings and archaeological remains, which are now going to sink in the bottomless water of an artificial dam being constructed by the Government of Madhya Pradesh. That is, friends, all of us are going to have historical archaeological remains made by one and our ancestors - Sagar city Madhya Pradesh India.

Ek yatra khajane ki khoje 










        शैल चित्र मध्य प्रदेश के सागर शहर के खानपुर गांव की पहाड़ियों में स्थित है।
 
The rock painting is located in the hills of Khanpur village in Sagar city of Madhya Pradesh.











  नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं दोस्तों आज की यात्रा पर मैं आपको लेकर चल रहा हूं मध्य प्रदेश के सागर शहर की यात्रा पर जहां हम देखेंगे कि कैसे एक प्राचीन नगर के अवशेष मानवों के दखलंदजी से बर्बाद हो रहा है। क्योंकि दोस्तों यह अवशेष अपने सुख सुविधाओं के लिए मानव द्वारा बनाए जा रहे हैं कृत्रिम बांध में डूब रहा है जो कि सागर शहर के प्राचीन इतिहास का अनछुआ पन्ना है।









 दोस्तों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह सागर शहर से जुड़े प्राचीन इतिहास का बिल्कुल अनछुआ पृष्ठ है जो दुनिया वालों की नजर में आते ही बनाए जा रहे बांध के पानी की अथाह गहराइयों में डूबने के कगार पर है।दोस्तों ये पुरातात्विक अवशेष सागर शहर की प्राचीनता की एक खोई हुई कड़ी की तरह है।दोस्तों इस खोज का आरंभिक निष्कर्ष यह है कि हमें सागर शहर के इतिहास को गढ़पहरा नगर की स्थापना से भी पहले जाना होगा।

















दोस्तों सागर शहर से करीब 10 से 11 किलोमीटर की दूरी पर एक पुरातात्विक स्थल मौजूद है जहां हम मानव विकास के क्रम को शैलाश्रयों  में रहने वाले गुफा मानवों से लेकर मराठा काल तक के पुरातात्विक प्रमाणों को क्रमवार देख सकते हैं।दोस्तों जानकर आश्चर्य होगा कि प्राचीन इतिहास की चरणबद्धता को संजोने वाले ऐसे पुरातात्विक स्थल कम ही मिलते हैं। दोस्तों आप सभी को बताते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है कि इस महत्वपूर्ण पुरातात्विक खोज का एक दुखद पहलू भी है जोकि आप समझ सकते हो कि सागर शहर के निवासी और हम जैसे जिज्ञासु खोजकर्ता और इतिहासकार , सागर तालाब से निकली कड़ान नदी की घाटियों में छिपे इस महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थल को लगभग डेढ़ वर्षो तक ही देख सकेंगे क्योंकि यह स्थल एक विशाल बांध की अथाह जल राशि में समा जाएगी।








दोस्तों मध्य प्रदेश के सागर शहर के लाखा बंजारा तालाब के अंदर से निकलने वाला पानी आगे जाकर एक नदी में बदल जाता था। जिसे शहर के बाहर निकलते ही कड़ान नदी कहा जाने लगता है । दोस्तों सन 1650 के पहले जब सागर शहर का तालाब तालाब ना होकर एक नदी के उद्गम की तरह था।  परंतु आबादी के विस्तार के साथ-सथ 20 वीं सदी में कभी इस प्राकृतिक स्रोत से निकले पारदर्शी जलधारा से शहर के गंदे नाले जोड़ दिए गए।दोस्तों वर्तमान में गंदी नाली की तरह दिखने वाली कड़ान नदी शहर के पश्चिमी दिशा में लावे से निर्मित पहाड़ों की एक श्रृंखला के पीछे जाकर घने जंगलों में गुम हो जाती है। दोस्तों इन्ही पहाड़ी घाटी में नदी के किनारे छोटे से किले जैसा एक महल है जिसे सतगढ़ का महल कहा जाता है। जहां पहुंचने का मार्ग काफी दुर्गम है 

















दोस्तों महल तक जाने का रास्ता खानपुर गांव से होकर जाता है दोस्तों इसी खानपुर गांव की पहाड़ियां अपने शैल चित्रों के कारण काफी प्रसिद्ध है।जो कभी गुफा मानवों द्वारा यानी आदि मानव द्वारा उकेरी गई थी गुफाओं की दीवारों पर। दोस्तों इस जगह और सतगढ़ महल तक पहुंचने के लिए खानपुर गांव के आगे का जंगल और गंदे नाले में बदल चुकी कड़ान नदी को पैदल पार करना होता है।दोस्तों शहर की गंदगी से भरा बदबूदार पानी में उतरने की अनिवार्यता ही इस इलाके को दुर्गम और अछूता बना देती है जिस कारण से हम जैसे खोजकर्ताओं को वहां तक पहुंचना नामुमकिन हो जाता है। 








दोस्तों सागर शहर की नई कृषि उपज मंडी से आगे दाहिने तरफ पहाड़ों से घिरे खानपुर गांव के रहने वाले रमेश यादव और रघुनाथ राउत्त जैसे जागरुक लोगों ने सतगढ़ का महल दिखाने का जो सिलसिला शुरू किया , तो जंगल में बिखरे पड़े पुरातात्विक अवशेषों की झड़ी लग गई । दोस्तों नदी के किनारे बनी किले नुमा खूबसूरत  गढ़ी  एवं अनेकों की संख्या में ध्वस्त हो चुके प्राचीन कुएं और बावड़ियां , प्राचीन मंदिरों के अवशेष , स्तंभ शिखर , खंडित मूर्तियां , सती स्तंभ और समृद्ध शैल चित्रों से भरे दर्जनों शैल चित्र। 















दोस्तों निश्चित ही सभी पुरातात्विक अवशेष 12 वीं शताब्दी के आसपास के परमार या चंदेल कांडखंड में बने होंगे। दोस्तों स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां कभी बंजारे रहा करते थे इन्होंने ही निकटवर्ती गांव का नाम खानपुर रखा था।हालांकि दोस्तों यह एक किवदंती है क्योंकि यह सभी बहुत ही प्राचीन है जो कि शैव और वैष्णव मतों के काफी नजदीक प्रतीत होते हैं।साथ ही साथ दोस्तों स्थानीय ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उन्होंने 40 वर्ष पहले तक प्राचीन मंदिरों के अवशेषों की बड़ी मात्रा  यहां देखी थी ।उनके अनुसार दोस्तों नक्काशी दार पत्थरों के ढेर बन गए इन मंदिरों का अगर उत्खनन हो तो अभी भी बड़े पैमाने पर महत्वपूर्ण पुरा संपदा हाथ लग सकती है। संभवत कुछ प्रतिमाएं और अभिलेख भी प्राप्त हो सकते हैं।दोस्तों इनके समीप स्थित कुओं कि अगर सफाई करवाई जाए तो उनमें से प्राचीन प्रतिमाएं और बड़ी संख्या में सोने और चांदी के सिक्कों के मिलने की संभावना है।









दोस्तों मंदिरों को ध्वंश जिस पाशविकता  से किया गया है उससे मालूम होता है कि यह अलाउद्दीन खिलजी के शासन काल 1305 के आसपास हुआ होगा।क्योंकि ऐतिहासिक दस्तावेज बताते हैं कि इस काल के बाद से ही मूर्ति भंजक मुस्लिम शासकों के बड़े हमले नहीं हुए थे।फिर भी दोस्तों आश्चर्यचकित करने वाली बात यह है कि अपने समय के समृद्धशाली  रही इस नगर का साहित्यिक स्रोतों में कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया है।
















खैर दोस्तों कड़ान नदी के गंदी नाली में बदल जाने के कारण इस घाटी को घने जंगलों ने ढक लिया है। जिस कारण से यहां लोगों का आना जाना बंद हो गया है। देखा जाए तो दोस्तों पहाड़ की चोटी के ऊपर बना सत गढ़ किला ही सिर्फ लोगों के नजर में आता रहा है।
एवं दोस्तों खानपुर के शैल चित्र जिन्हें आदिमानव ने बनाया था अपनी विशिष्टता के लिए काफी प्रसिद्ध है एवं पिछले 40 वर्षों से यहां शोधकर्ताओं का आना जाना लगा हुआ है फिर भी आश्चर्य करने वाली बात है कि इन शोधकर्ताओं को शैलाश्रयों की तराई में जंगलों से ढके मंदिरों के पूरा अवशेष क्यों नहीं दिखाई दिए। खैर छोड़िए इन सब बातों को क्योंकि ये पूरा अवशेष हमारे पूर्वजों के अनमोल धरोहर हैं जिन्हें बचाया जाना अति आवश्यक है  अन्यथा दोस्तों मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बनाई जाने वाली बांध की पानी की अथाह गहराइयों में ये सभी पूरा अवशेष विलीन हो जाएंगे। 








             
                धन्यवाद दोस्तों

              माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा 🧗🧗

__________________________________
                English translate
                 __________________
















Hello friends, I heartily greet all of you mountain lepards Mahendra, Friends, today I am taking you on a journey to Sagar city of Madhya Pradesh where we will see how the ruins of an ancient city are being ruined by the interference of human beings.  is.  Because friends, these remains are being built by humans for their amenities, sinking in the artificial dam, which is the untouched emerald of a ncient history of Sagar city.










 Friends, you will be surprised to know that this is an absolutely untouched page of ancient history associated with the city of Sagar, which is on the verge of sinking in the bottomless depths of the dam water being built as soon as the world sees it.  Is like a lost link. Friends, the initial conclusion of this discovery is that we have to know the history of Sagar city even before the establishment of Garhpahra city.


















 An archeological site exists about 10 to 11 kilometers from the city of Friends Sagar where we can see the sequence of human development from the archaeological evidences from cave humans living in the rock shelters to the Maratha period.  Few such archaeological sites that preserve the phasing of history are rarely found.  Friends, I am very sad to tell you that there is also a sad aspect of this important archaeological discovery which you can understand that the curious explorers and historians like the residents of Sagar city and us, in the valleys of Kadan river originated from Sagar Pond.  You will be able to see this important archaeological site hidden for about one and a half years because this site will be contained in the huge amount of water in a huge dam.













 Friends, the water coming from inside the Lakha Banjara Pond in Sagar city of Madhya Pradesh used to go further into a river.  Which comes out of the city is called Kadan river.  Friends, before 1650, when the lake in Sagar city was like a river rather than a pond.  But with the expansion of the population, in the 20th century, the sewer drains of the city were added to the transparent stream that came out of this natural source sometime in the 20th century.  Go behind a chain and get lost in the dense forests.  Friends, there is a palace like a small fort on the bank of the river in these mountainous valleys, which is called the palace of Satgarh.  Where the route to reach is very inaccessible
















 The way to reach the friends palace is through the Khanpur village. Friends, the hills of the same Khanpur village are very famous for their rock paintings. The cave was once carved by humans, that is, by the early humans, on the walls of the caves.  Friends, to reach this place and the Satgarh palace, one has to cross the Kadan river, which has been turned into a forest and dirty drain ahead of Khanpur village. The necessity of landing in the filthy stinking water of the two cities, this area is inaccessible and untouched.  For this reason, it is impossible for explorers like us to reach there.













 Friends, the new agricultural produce market of Mandi Sagar city, on the right side, the conscious people like Ramesh Yadav and Raghunath Raut, who live in Khanpur village surrounded by mountains, started showing the palace of Satgarh, the archeological remains scattered in the forest.  .  Forts built on the banks of the Friends River are beautiful forts and numerous demolished ancient wells and stepwells, remnants of ancient temples, pillar peaks, fragmented sculptures, sati pillars and dozens of rock paintings filled with rich rock paintings.

















 Friends, all archaeological remains must have been built in the Parmar or Chandel Kandkhand around the 12th century.  Friends local residents told that once the Banjaras used to live here, they named the nearby village as Khanpur. However, friends, it is a legend because it is all very ancient which seems to be very close to Shaivite and Vaishnavism.  Along with friends, the local villagers also told that they had seen a large amount of the remains of ancient temples here till 40 years ago. According to them, the friends carving dar became a heap of stones.  It may take a hand.  Probably some statues and inscriptions can also be found. If the wells near the two are cleaned, then ancient statues and a large number of gold and silver coins are likely to be found among them.










 The bestiality of the demolition of the Friends temples suggests that it must have taken place around 1305 during the reign of Alauddin Khilji. Historical documents suggest that there were no major attacks by idol-worshiping Muslim rulers since this period.  Yet what is surprising to friends is that this city, which was prosperous during its time, is not mentioned anywhere in the literary sources.

















 Well friends, this valley has been covered by dense forests due to the Kadan river turning into a dirty drain.  Due to which people have stopped coming here.  If seen, friends, only the fort fort built on top of the mountain has been seen by the people only.

 And friends, the rock paintings of Khanpur which Adimanav made are very famous for their uniqueness and the researchers have been coming here for the last 40 years, yet it is surprising that these researchers have found the forests covered temples in the valley of Shailashri  Why did not the entire relic of it appear.  Well, leave all these things because these entire remains are the precious heritage of our ancestors which need to be saved otherwise friends, all these remains will be dissolved in the deep water depths of the dam created by the Madhya Pradesh government.










 Thanks guys


 Mountain Leopard Mahendra                         🧗🧗

































 















Mountain lappord Mahendra
🧗🧗















Ek yatra khajane ki khoje me

एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग

          ( एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग )                          www.AdventurSport.com सभी फोटो झारखणड़ के...