Ek yatra khajane ki khoje
नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूं । दोस्तों आज की यात्रा पर मैं पहुंचा हुं मैं मोक्षदायिनी , अलौकिक मणिकर्णिका श्मशान घाट पर । दोस्तों आज मैं अपने आप को को बहुत शांत महसूस कर रहा हूं मणिकर्णिका श्मशान घाट पर बैठ कर । ऐसा लग रहा है मानो मैं यही पर धुनी लगा कर समाधी में बैठ जाऊं और मोह-माय
की दुनिया को छोड़कर महाकाल में विलीन हो जाऊं । हर हर महादेव 🙏🙏🙏🙏🙏
मणिकर्णिका श्मशान घाट
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
काशी उत्तर प्रदेश
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
भारत
🙏🙏
#काशी का #मणिकर्णिका श्मशान घाट के बारे में मान्यता है कि यहां #चिता पर लेटने वाले को सीधे #मोक्ष मिलता है। दुनिया का ये इकलौता श्मशान जहां चिता की आग कभी ठंडी नहीं होती। जहां लाशों का आना और चिता का जलना कभी नहीं थमता। यहाँ पर एक दिन में करीब #300_शवों का अंतिम संस्कार होता है।
*
बहुत से लोग भारत की इस प्राचीन परंपरा से अनभिज्ञ हैं लेकिन ये सच है कि सदियों से बनारस के इस श्मशान घाट पर #चैत्र_माह में आने वाले नवरात्रों की सप्तमी की रात पैरों में घुंघरू बांधी हुई #वेश्याओं का जमावड़ा लगता है। एक तरफ #जलती_चिता_के_शोले आसमान में उड़ते हैं तो दूसरी ओर घुंघरू और तबले की आवाज पर नाचती वेश्याएं दिखाई देती हैं।
*
मौत के मातम के बीच श्मशान महोत्सव का रंग बदल देते हैं तबले की आवाज, घुंघरुओं का संगीत, और मदमस्त नाचती नगरवधुएं। जो व्यक्ति इस प्रथा से अनजान होगा उसके लिए यह मंजर बेहद हैरानी भरा हो सकता है कि रात के समय श्मशान भूमि पर इस जश्न का क्या औचित्य है?
*
#भगवान_भोलेनाथ को समर्पित, काशी को मोक्ष की नगरी कहा जाता है। यही वजह है कि वेश्याएं भी यहां नाच-नाचकर भोलेनाथ से यह प्रार्थना करती हैं कि उन्हें इस तुच्छ जीवन से मुक्ति मिले और अगले जन्म में वे भी समाज में सिर उठाकर जी सके।
धन्यवाद दोस्तों
माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
____________________________________________________
English translate
__________________
Hello friends I extend my hearty greetings to all of you mountain leopard Mahendra. Friends, on today's journey I have reached Mokshadayini, the supernatural Manikarnika crematorium. Friends, today I feel very calm, sitting at the Manikarnika crematorium. It looks as if I can sit in the tomb by fuming it and my love
Let's leave the world and disappear in Mahakal. Har har mahadev🙏🙏🙏🙏
Manikarnika Crematorium
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Kashi Uttar Pradesh
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
India
🙏🙏
#Kashi's #Manikarnika Cremation Ghat is believed that the one who lies on the #Chita here gets direct #Moksha. This is the only cremation in the world where the fire of pyre never cools down. Where the corpses come and the funeral pyre never stops. About # 300_ dead bodies are cremated here in a day.
*
Many people are unaware of this ancient tradition of India, but it is true that for centuries, there is a gathering of # prostitutes tied to their feet on the night of Saptami of Navratras coming in the #Chaitra_Mah on this crematorium ghat of Banaras. On one side #Jalati_Chita_K_sholes fly in the sky and on the other side the prostitutes dancing at the sound of ghungroo and tabla are seen.
*
In the midst of the weeds of death, the crematoriums change the color of the festival, the sound of tabla, the music of the ghungroos, and the drunken townsfolk. For a person who is unaware of this practice, it can be very surprising that what is the justification of this celebration in the cremation ground at night?
*
# Dedicated to Bhagwan_Bholenath, Kashi is called the city of salvation. This is the reason that prostitutes also dance here and pray to Bholenath that they may be freed from this paltry life and in the next life they too can live by raising their heads in the society.
Thanks guys
Mountain Leopard Mahendra