Ek yatra khajane ki khoje
नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों को हार्दिक अभिनंदन करता हूं। भारत के खुबसूरत राज्यों में से एक सिक्किम के बहुत ही प्रसिद्ध सिद्धेश्वर धाम की यात्रा पर ।
सिद्धेश्वर धाम
🙏🙏🙏🙏
सिक्किम
🙏🙏🙏🙏
पूर्वीभारत के खूबसूरत सिक्किम प्रदेश के दक्षिण में स्थिति नामची टाउन की सोलोफोक पहाड़ी पर स्थित है सिद्धेश्वरधाम, जो भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों की झलक एक ही जगह इकठ्ठा कर बनाया गया बहुत ही सुन्दर वातावरण तथा परिसर वाला धाम है।
ऐसा माना जाता है कि इस स्थान की यात्रा किसी के भी पापों को धोने के लिए पर्याप्त है बशर्ते आप सच्छी श्रृद्धा से ऐसा करना चाहते हों। भगवानशिव की 108फीट की प्रतिमा बारह ज्योतिर्लिंगम के द्वारा बनाई गई परिधि से घिराहुआ है।
यहां भारत के चारों कोनों में स्थित चारधाम, जैसे रामेश्वरम, सोमनाथ, पुरी और बद्रीनाथ और पूरे भारत में स्थित 12ज्योतिर्लिंग की प्रतिकृतियां बनाई गई हैं।
पौराणिक कहानी : अर्जुन शिव से पशुपतिअस्त्र प्राप्त करने हेतु कठिन तपस्या करते हैं। शिवजी प्रसन्न हुए और अर्जुन के सामने प्रकट होकर पशुपतिअस्त्र प्राप्ति का वरदान दे दिया।
माना जाता है कि यह शिव का प्रकट होना और वरदान में पशुपतिअस्त्र देना, इसी सोलोफोक पहाड़ी जो नामची से सिर्फ 5 km दूर है पर ही हुआ था। गंगटोक से यह 87 किमी दूर है।
"यहां बादलों के बीच से गुजरते हुये मंदिरों और भगवान शिव की मूर्ति को बादलों के बीच से उभरता हुआ देखना और फिर आपको एक झलक देकर वापस बादलों के बीच खो जाना जीवन भर यादगार रहने वाला अनुभव प्राप्त होता है।"
मंदिर का उद्घाटन 2011 में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती महाराज ने किया था।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सिद्धेश्वर धाम मन्दिर का 16 अप्रैल 2013 को उद्घाटन किया और इसे राष्ट्र को समर्पित किया.
यह मंदिर सिक्किम राज्य सरकार द्वारा निर्मित है
धन्यवाद दोस्तों
माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
English translate
__________________
Hello friends I extend my heartiest greetings to all of you mountain leopard Mahendra. On a visit to the very famous Siddheshwar Dham in Sikkim, one of the beautiful states of India.
Shiddheshwar Dham
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Sikkim
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Siddheshwardham, situated on the Solofolk hill of Namchi Town, in the south of the beautiful Sikkim state of eastern India, is a very beautiful environment and complex dhama, built by glimpsing the major pilgrimage sites of India.
It is believed that a visit to this place is enough to wash away one's sins, provided you wish to do so with good faith. The 108 feet statue of Lord Shiva is surrounded by a circumference made by twelve Jyotirlingams.
There are replicas of Chardham located in all the four corners of India, such as Rameswaram, Somnath, Puri and Badrinath and 12 Jyotirlingas located all over India.
Mythological story: Arjuna performs hard penance to obtain Pashupati weapons from Shiva. Shivji was pleased and appeared in front of Arjuna and gave him the boon of obtaining Pashupati weapons.
It is believed that Shiva appeared and gave Pashupatastra in boon, it was on this Solofolk hill which is just 5 km from Namchi. It is 87 km from Gangtok.
"Watching the temples and the idol of Lord Shiva emerging from the clouds, passing through the clouds here and then giving you a glimpse back and getting lost among the clouds is a memorable experience of a lifetime."
The temple was inaugurated in 2011 by Jagatguru Shankaracharya Swami Swaroopanand Saraswati Maharaj.
President Pranab Mukherjee inaugurated the Siddheshwar Dham Temple on 16 April 2013 and dedicated it to the nation.
This temple is built by the Sikkim State Government
Thanks guys
Mountain Leopard Mahendra
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment