नमस्कार दोस्तों मेरे यात्रा ब्लॉग में आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन है आज की यात्रा पर मैं आपको लेकर चल रहा हूं भारत के नियाग्रा फाल्स कहें जाने वाले चित्रकोट और बहुचर्चित फिल्म बाहुबली में दिखाई गई हांदावाड़ा जलप्रपात की यात्रा पर जो अपने अद्भुत और अलौकिक नैसर्गिक सौंदर्यता के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं।
चित्रकोट और हांदावाड़ा
जलप्रपात
बस्तर -छत्तीसगढ़
दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा कि छत्तीसगढ़ का बस्तर जिला अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पुरे देश में प्रसिद्ध हैं दोस्तों यहां के जलप्रपात , गुफाएं और ऊंची - नीची सुरम्य घाटियों का मनोहारी दृश्य हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती हैं । दोस्तों आप विश्वास नहीं करोगे कि हरे भरे जंगलों , जलधाराओं , झीलों एवं गुफाओं के कारण जनजातीय संस्कृति से ओतप्रोत यह पावन-धरा प्रकृति प्रेमियों का ध्यान बरबस अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं।
घोड़े की नाल का आकार का है चित्रकोट जलप्रपात -
दोस्तों घोड़े की नाल का आकार का चित्रकोट जलप्रपात देश का सबसे चौड़ा जलप्रपात हैं। दोस्तों यह अमेरिका व कनाडा की सीमा पर स्थित नियाग्रा जलप्रपात जैसा है। दोस्तों यहां सालों भर पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती हैं। दोस्तों बरसात के दिनों में पर्यटकों की भीड़ जलप्रपात की मनोहारी दृश्य को देखने और कैमरे में कैद को आतुर दिखती हैं।
छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा जलप्रपात हांदावाड़ा -
दोस्तों हांदावाड़ा जलप्रपात छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा जलप्रपात हैं। दोस्तों घने जंगलों के बीच स्थित ऊंचे पहाड़ों से लगभग पांच सौ फ़ीट की ऊंचाई से गिरता हुआ यह जलप्रपात प्रकृति की अद्भुत सुंदरता बिखेरता प्रतित होता है। दोस्तों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि प्रसिद्ध व लोकप्रिय फिल्म बाहुबली में इसी खुबसूरत जलप्रपात को दिखाया गया है। दोस्तों इस घने जंगल में पक्षियों की चहचहाहट वह जंगली जानवरों की अठखेलियां मन को मोह लेती है।
तीरथगढ़ जलप्रपात की करें रोमांचकारी यात्रा-
दोस्तों यहां मौजूद तीरथगढ़ जलप्रपात की मनोहारी दृश्य देखते ही बनती हैं दोस्तों यहां पहुंच कर पर्यटक अविस्मरणीय रोमांचकारी अनुभव प्राप्त करते हैं। दोस्तों यहां प्रकृति चरणबद्ध तरीके से जलप्रपात का आनन्द लेने का मौका देती हैं । दोस्तों अगर जलधाराएं अपनी संपूर्ण सीमाओं का अतिक्रमण नहीं करें तो सीढ़ियों से 300 फ़ीट नीचे तक जाकर जलप्रपात का मनोरम दृश्य देखा जा सकता है दोस्तों चंद्राकार पहाड़ी से गिरती जलधारा दुधिया झाग बनातीं हैं मानों जैसे दूध की नदी उफान ले रही हों ।
यहां मौजूद हैं सौ से अधिक जलप्रपात-
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बस्तर संभाग में सात ज़िले है और यहां सौ से अधिक छोटे-बड़े जलप्रपात मौजूद हैं। इनमें से तीरथगढ़ , कांगेर धार , चित्र धारा , महादेव ,घूमर ,तामड़ घूमर , गुप्तेश्वर ,चर्रे-मर्रे, नोगो-बागा ,बीजाकसा ,मलाजकुण्डम ,खुशैल ,फूलपाड़ , लंकापाल्ली , मड़वा ,मलगेर व बेग्तूम आदि प्रमुख जलप्रपात हैं।
मानसून के बाद करे यहां मौजूद रोमांचकारी गुफाओं की यात्रा-
दोस्तों यहां कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में विश्व प्रसिद्ध कोटमसर गुफा मौजूद हैं । साथ ही दोस्तों यहां आरण्यक , हरी ,झूमर आदि मौजूद गुफाएं भी काफी चर्चित है। लेकिन दोस्तों मानसून के दौरान इन गुफाओं में प्रवेश प्रतिबंधित रहता है । दोस्तों अक्टूबर से मई तक यहां घुमने आया जा सकता है।
ऐसे पहुंचे जगदलपुर-
दोस्तों बस्तर का संभागीय मुख्यालय जगदलपुर रेल व सड़क मार्ग से जुड़ा है दोस्तों दिल्ली व रायपुर से जगदलपुर के लिए नियमित विमान सेवा भी उपलब्ध हैं। कोलकाता और भुवनेश्वर से जगदलपुर के लिए दैनिक रेल सेवा भी उपलब्ध है। दोस्तों जगदलपुर से इन पर्यटक स्थलों तक पहुंचने के लिए आसानी से टैक्सियां मिल जाती हैं।
यहां ठहरने की अच्छी व्यवस्था मौजूद हैं-
दोस्तों जगदलपुर बस्तर का सबसे बड़ा शहर है यहां ठहरने के लिए अच्छे होटल मौजूद हैं। दोस्तों चित्रकोट में पर्यटक मंडल और लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह भी मौजूद हैं एवं प्रमुख पर्यटन स्थलों के पास होम स्टे की सुविधा भी उपलब्ध हैं। दोस्तों चित्रकोट जलप्रपात के दुसरे छोर पर कैंपिंग की सुविधा है जहां रात में ठहर कर जलप्रपात की ख़ूबसूरती का आनंद लिया जा सकता है व पर्यटन विभाग के रेस्ट हाउस में भी रात्रि में ठहरा जा सकता है। और रात्रि के समय खुबसूरत नज़रे
का आनंद उठाया जा सकता है।
धन्यवाद दोस्तों आज के लिए बस इतना ही।
_________________________
English Translat
________________________
Ek yatra khajane ki khoje
Hello friends, a warm welcome to all of you in my travel blog, I am taking you on today's journey to Chitrakote, which is called Niagara Falls of India and on the journey of Handwara Falls, shown in the famous film Bahubali, which is its amazing and supernatural natural beauty. world famous for.
Chitrakot and Handwara
Waterfall
Bastar-Chhattisgarh
Friends, as you would know that the Bastar district of Chhattisgarh is famous for its natural beauty all over the country. Friends, the beautiful view of the waterfalls, caves and picturesque valleys of high and low, mesmerizes everyone. Friends, you will not believe that due to the lush green forests, streams, lakes and caves, this holy land, full of tribal culture, attracts the attention of nature lovers.
Chitrakote Falls is shaped like a horseshoe.
Friends, the horseshoe-shaped Chitrakote Falls is the widest waterfall in the country. Friends, it is like Niagara Falls located on the border of America and Canada. Friends, there is a movement of tourists here throughout the year. Friends, during the rainy days, the crowd of tourists is eager to see the beautiful view of the waterfall and capture it in the camera.
Handwara, the highest waterfall of Chhattisgarh
Friends, Handwara Falls is the highest waterfall of Chhattisgarh. Friends, falling from a height of about five hundred feet from the high mountains situated amidst dense forests, this waterfall seems to spread the amazing beauty of nature. Friends, you will be surprised to know that this beautiful waterfall has been shown in the famous and popular film Bahubali. Friends, in this dense forest, the chirping of birds and the whispers of wild animals fascinates the mind.
Take a thrilling trip to Tirathgarh Falls-
Friends, after seeing the beautiful view of Tirathgarh Falls present here, friends get unforgettable thrilling experience by reaching here. Friends, here nature gives a chance to enjoy the waterfall in a phased manner. Friends, if the water streams do not encroach on their entire boundaries, then by going up to 300 feet from the stairs, one can see the panoramic view of the waterfall, friends, the water flowing from the crescent shaped hill makes milky foam as if the river of milk is booming.
There are more than a hundred waterfalls here-
Friends, for your information, let me tell you that there are seven districts in Bastar division and there are more than a hundred small and big waterfalls. Of these, Tirathgarh, Kanger Dhar, Chitra Dhara, Mahadev, Ghoomar, Tamad Ghoomar, Gupteshwar, Charre-Marre, Nogo-Baga, Bijakasa, Malajkundam, Khusail, Phulpad, Lankapalli, Madwa, Malger and Begtum etc.
After monsoon, visit the thrilling caves present here-
Friends, here in the Kanger Valley National Park, the world famous Kotmasar Cave is present. Along with this, the caves present here like Aranyak, Hari, Jhumar etc. are also very popular. But friends, entry to these caves is restricted during monsoon. Friends can come here for a walk from October to May.
This is how Jagdalpur reached-
Friends, the divisional headquarters of Bastar, Jagdalpur is connected by rail and road, friends, regular air services are also available from Delhi and Raipur to Jagdalpur. Daily train service is also available from Kolkata and Bhubaneshwar to Jagdalpur. Friends, taxis are easily available from Jagdalpur to reach these tourist places.
Good accommodation facilities are available here-
Friends Jagdalpur is the largest city of Bastar, there are good hotels to stay here. Friends, rest houses of Tourist Board and Public Works Department are also present in Chitrakot and home stay facilities are also available near major tourist places. Friends, there is a camping facility at the other end of Chitrakot Falls, where one can enjoy the beauty of the waterfall by staying at night and can also stay overnight in the rest house of the tourism department. and beautiful eyes at night
can be enjoyed.
Thanks guys that's all for today.