Thursday, June 18, 2020

एक खतरनाक यात्रा mountain lappord Mahendra के संग _भाग 6 का अगला अध्याय

Ek yatra khajane ki khoje




  ताम्बाखानी गुफा का रहस्य
______________________



  जैसा कि दोस्तों आप लोगों ने पिछले अध्याय में पढ़ा कि मैं पुष्पांजलि जी के कहने पर  आराम करने के लिए पलंग के उपर सो गया । और वह मेरे सर को हल्के हल्के सहलाने लगी जिससे मुझे कब नींद आ गई मुझे पता ही नहीं चला और गहरी नींद में सो गया था।  और फिर अचानक एका एक बहुत देर के बाद मेरी निंद खुली । और उस समय कमरे में कोई नहीं था मेरे सिवा और मुझे जोरों से  बाथरूम महसूस हो रहा था । और मैं इधर उधर बाथरूम खोजने गा  । तभी कोने में मुझे एक दरवाजा नज़र आया  और मैं उस दरवाज़े की तरफ़ चल पड़ा  और दरवाजा खोलते ही मेरे होश उड़ गए क्योंकि दरवाज़े के एक बहुत लाजवाब  बाथरूम बना हुआ था सभी तरह के शुख सुबिधाओ से परिपूर्ण ।    और दोस्तों सबसे पहले मैं  बाथरूम किया और उसके बाद मुझे नहाने का मन करने लगा । क्योंकि दोस्तों न जाने कितने दिनों से मैंने स्नान नहीं किया था  । इसलिए कपड़े उतार कर स्नान करने के लिए सोचने लगा।  और   सबसे पहले टब में मैंने पानी भरा  और कपड़े उतार कर टब में  उतर गया  वाह मजा आ गया दोस्तों   , वाह क्या गुन गुना पानी है न ज्यादा गर्म न ज्यादा ठंडा । मज़
 आ गया । शरीर के सारे दर्द और थकावट  जादू कि तरह गायब हो गया था । वाह मजा आ रहा था दोस्तों स्नान करने में ।   वाह क्या जिंदगी है दोस्तों  उड़नखटोले में उड़ते हुए स्नान करने का ।  क्या बताऊं दोस्तो इसी उधेड़बुन में मैं बाथरूम का दरवाजा बंद करना ही भुल गया था । और मैं मस्ती में स्नान किये  जा रहा था । तभी अचानक मेरी नज़र दरवाज़े की ओर  पड़ती हैं  और मैं बुरी तरह से सकपका जाता हूं क्योंकि दरवाज़े पर  पुष्पांजलि जी कब से आकर खड़ी थी मुझे पता ही नहीं चला । और पुष्पांजलि जी मेरी इस हालत को देखकर ज़ोर से ज़ोर से हंसने लगी जैसे कि वो मेरी धर्मपत्नी हो । और शायद हों भी पिछले  जन्म कि । और मैं यह सब सोच ही रहा था कि वह मुझसे बोली अच्छा बाबा मैं बाहर जाती हूं और आपके लिए कपड़े लेकर आती हूं । और वह बाहर चली जाती हैं । और मैं उनको देखते ही रह जाता हूं। 





____________________________________________________

English translate
___________________



Secret of Tambakhani Cave

 ______________________




 As you guys read in the last chapter, I slept on the bed to rest on Pushpanjali Ji's suggestion.  And she started caressing my head lightly so that I could not know when I fell asleep and slept in deep sleep.  And then suddenly after a long time my sleep opened.  And at that time there was no one in the room except me and I was feeling the bathroom in full swing.  And I sing here and there to find the bathroom.  Then I saw a door in the corner and I walked towards that door and as soon as I opened the door, my senses flew away, because a very beautiful bathroom was made of the door, full of all kinds of beautiful furnishings.  And friends first I went to the bathroom and after that I felt like taking a bath.  Because friends, I did not take bath for how many days.  So thinking to take a bath and take a bath.  And first of all, I filled water in the tub and got down in the tub and enjoyed it. Guys, wow what a lot of water is neither hot nor too cold.  Fun

 have arrived .  All the pain and exhaustion of the body had vanished like magic.  Wow I was enjoying taking a bath.  Wow, what a life, friends, to take a bath in a flying avatar.  What should I tell friends, I forgot to close the bathroom door in the same turmoil.  And I was taking a bath in fun.  Suddenly my eyes turn towards the door and I get shocked badly because I did not know from when the wreath was standing at the door.  And Pushpanjali ji, seeing my condition, started laughing out loud as if she was my wife.  And maybe even a past life.  And I was just thinking that she said to me, good Baba, I go out and bring clothes for you.  And she goes out.  And I just keep looking at them.

 






____________________________________________________
  दोस्तों मैं यह सोच ही रहा था कि वह अतिशीघ्र  ही कपड़े लेकर वापस अंदर आ जाती हैं और मेरे काफी नजदीक आ कर कपड़ मुझे देते हुए बोलतीं हैं आप कपड़े बदल लो । दोस्तों क्या व्यख्यान करूं पुष्पांजलि जी इतनी करीब थी  मेरी  कि उनकी गर्म गर्म सांसें मेरी होंठों से टकरा रही थी  और पुष्पांजलि मेंरे और भी करीब आती जा रही थी जिससे मेरी दिल की धड़कन और भी तेज होती जा रही थी। और मैं बेकाबू होते जा रहा था। और मेरी सांसें उनके सांसों से टकराती जा रही थी। और मैं पुरी तरह से बेकाबू हो चुका था। क्योंकि वह मेरे इतनी करीब आ चुकी थी कि मैं अपना होश गंवा चुका था। और मैं पुरी तरह से टमाटर की तरह लाल हो चुका था।। और मेरी नजरें  उनकी आंखों पर से हट नहीं रही थी। और उनकी गालो का रंग पुरी तरह से गुलाबी हो चुकी थी । और मैं अपने दोनो कांपते हाथों से  उनके कमर को पकड़ कर अपने बाहों कस कर दबोच लिया और वो भी मुझसे लिपट गई और मैं अपने गर्म गर्म होंठों उनके होंठों पर रख दिया।   और ऐसा लगने लगा जैसे मैं स्वर्ग में पहुंच गया हूं। और कई जन्मों की यादें मेरे दिमाग में कौंधने लगी। और धीरे धीरे मैं अपना होश खोते चला गया।   और तभी किसी ने दरवाजे पर दस्तक दिया ।वो महेंद्र भाई कहा हों दरवाजा खोलो । और पुष्पांजलि भाभी जी भी साथ में है क्या? 









____________________________________________________
English translate
___________________



Friends, I was thinking that she comes back with clothes as soon as possible and coming close to me, she gives me clothes and says, change your clothes.  Friends, what should I say, Pushpanjali ji was so close to me that his warm hot breaths were hitting my lips and the wreath was getting closer to me, making my heartbeat even faster.  And I was becoming uncontrollable.  And my breath was getting hit by his breath.  And I was completely out of control.  Because she had come so close to me that I had lost my senses.  And I was completely reddened like tomatoes.  And my eyes were not turning away from his eyes.  And his cheek color was completely pink.  And with both my trembling hands, I grabbed her waist and grabbed my arms tightly and she too clung to me and I put my hot hot lips on her lips.  And it seemed as if I had reached heaven.  And the memories of many births started flaring in my mind.  And slowly I went on losing my consciousness.  And then someone knocked on the door. They said Mahendra Bhai, open the door.  And is Pushpanjali sister-in-law also together?




  
दोस्तों आगे कि वृतांत मैं कल सुनाऊंगा। कि दरवाज़े पर किसने दस्तक दी ।


                   धन्यवाद दोस्तों




____________________________________________________
English translate
__________________ 

Friends, I will narrate the episode tomorrow.  Who knocked on the door.



 Thanks guys




Wednesday, June 17, 2020

एक खतरनाक यात्रा mounten lappord mahendra के संग भाग_6का अगला अध्याय

Ek yatra khajane ki khoje




            ताम्बाखानी गुफा का रहस्य
  •            _______________________



   नमस्कार दोस्तों कैसे हों आप लोग  ।आशा करता हूं आप सभी लोग ठिक होंगे ।    
                         जैसा कि आप लोगों को पता  होगा कि हम सभी सातों दोस्तों  की कहानी में एक  नई कहानी जुड़ चुकी हैं । और हमारे  जींदगी एक नई कलाकार जुड़ चुकी हैं जो अपने आप को एक  राजकुमारी  पुष्पांजलि के नाम से  परिचित करबा रही हैं और अपने आप को मेरी होने वाली अर्द्धांगिनी के रूप में पेश कर रहीं हैं । 

              बात भी सही है दोस्तों क्यो कि अभी तक हम ने जितने भी सबूत देखें थे  उन सभी को देख कर अब मुझे भी लगने लगा था कि मेरा पुनर्जन्म हुआ है और सिर्फ मेरा ही नहीं मेरे सभी दोस्तों का भी । तभी तो ््व््व््व््व््व््व््व््व््््व्््व््व््व््व््
वह उन सबको उनके नामों से पुकारा रही थी।   बहुत ही सुंदर और अद्भुत और अलौकिक छन् था दोस्तों । मेरे सभी दोस्त अपने अपने कमरों में आराम कर रहे थे या फिर मेरे बारे कुछ सोच रहे थे । क्योंकि उनको कुछ भी पता नहीं था कि मेरा और  पुष्पांजलि जी का कमरा एक ही हैं और हम दोनों एक साथ है । और  हमारा उड़नखटोला   तीव्र गति से अपने मंजिल की ओर बढ़ा जा रहा है।    
                           आइए मैं आगे कि वृतांत सुनाता हूं  जैसे ही दोस्तों  मैं अपने कमरे में पुष्पांजलि जी के साथ  कमरे के अंदर पहुंच
 मेरे  तो होश ही उड़ गए थे । क्योंकि कमरे एक अद्भुत और बड़ा सा  पेंटिंग बन हुआ था जिसमें मैं और पुष्पांजलि जी बैठे हुए थे और कंधों पर मेरे हाथ थे । दोस्तों क्या बताऊं बहुत ही प्यारा और रोमांटिक तस्बीर थी  । जैसे कोई दुल्हा-दुल्हन  हों।  






____________________________________________________
English translate
_________________



Secret of Tambakhani Cave

 _______________________




 Hello friends, how are you guys. Hope all of you guys will be fine.

 As you may know, we have added a new story to the story of all seven friends.  And our life has added a new artist who is familiarizing herself with the name of a princess Pushpanjali and presenting herself as my ardhangini.


 The same thing is true friends, because by looking at all the evidence that we had seen so far, I also felt that I was reborn and not only mine but also all my friends.  That is why, twilight, twilight.

 She was calling them all by their names.  Very beautiful and amazing and supernatural friends.  All my friends were resting in their rooms or thinking about me.  Because they did not know anything that mine and Pushpanjali's room are the same and we are together.  And our Udaankhatola is moving towards its destination at a rapid speed.

 Let me recite further chronicles as soon as I reach inside my room with a wreath in my room.

 My senses were blown away.  Because the room had become a wonderful and big painting in which me and Pushpanjali Ji were sitting and I had my hands on my shoulders.  What to tell friends was a very sweet and romantic picture.  Like some bride and groom.


मेरे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि मैं क्या बोलूं उनसे या फिर क््य््््य््क््य््््य््
क्या  पुछु उनसे ।  मैं इसी उधेड़बुन पड़
 हुआ था कि  पुष्पांजलि जी मुझसे बोलती हैं  कि आप आप आराम कर लो ।




___________________________________________________English translate
___________________ 



I could not understand what I should say to him or what

 Do I ask them?  I fret this

 It was said that Pushpanjali Ji tells me that you can take rest.


___________________________________________________
   चलिए आप पलंग पर  सो जाइए और सर में मालिश कर देती हूं जिससे आप को  थोड़ी आराम मिल जायेगी ।  जिससे आपको अच्छी निंद आ जाएगी।   क्योंकि हम लोगों  को महल पहुंचने  में काफी समय लग जाएगा।  तब तक मैं आपलोगो  के लिए आपके मनपसंद खाने की व्यवस्था करतीं हूं । और उसके बाद मैं पलंग पर लेट जाता हूं और वह मेरे सर की मालिश करने लगती हैं ।  जिससे मुझे कब नींद आ जाती हैं मुझे कुछ पता ही नहीं चला पाता है ।

 धन्यवाद दोस्तों आगे कि वृतांत कल सुनाऊंगा ।

                   धन्यवाद दोस्तों 






____________________________________________________English translate
______________________




Let us sleep on the bed and massage in the head, which will give you some rest.  Which will give you a good sleep.  Because it will take a long time for us to reach the palace.  Till then I arrange for your favorite food for you people.  And after that I lie down on the bed and she starts massaging my head.  Due to which I am unable to know when I sleep.


 Thanks guys, I will narrate the episode tomorrow.


 Thanks guys







Tuesday, June 16, 2020

एक खतरनाक यात्रा mounten lappord mahendra के संग भाग 6_ का अगला अध्याय

Ek yatra khajane ki khoje




                ताम्बाखानी गुफा का रहस्य

                _____________________




             जैसा कि दोस्तों आप लोगों ने पिछले अध्याय में पढ़ा कि कैसे वह सुंदर सी कन्या  मुझे अपने हाथों से  अलौकिक सा दिखने वाला मधु रस मेरे मुंह में डाल दिया  । और जैसे ही वह मधु रस मेरे मुंह के अन्दर गया वह अपनी चमत्कार दिखाने लगा। और मुझे महसूस होने लगा कि मेरे पैर धरती पर हैं ही नहीं और मैं हवा में तैर रहा हूं ।  और वह सुंदर सी कन्या मेरे हाथों को थामें हुए हैं।  और उसके साथ   उन पौराणिक महलों कि ओर उड़े  जा रहा हूं। तभी उसकी मिठास से परिपूर्ण आवाज मेरे कानों में  घुलती सी महसूस होती हैं  मेरे प्रियवर , प्राणनाथ  मैं कई जन्मों और कि सदियों से आप की  इंतजार कर रही थी और आज मेरी इंतजार खत्म हुई और भगवान भोलेनाथ की  कृपा से आप मुझे उसी  रुप में मिल गये। जैसे मैंने आपको की जन्मों पहले खोया था।  मैं धन्य हो गई कि आप मुझे दोबारा मिल गये । और अब आप को मैं कभी भी अपने से अलग होने दुंगी।  ंऔर उसके  आंखों से  झर झर  आंसुओं के साथ साथ  मोतियों की धारा बहने लगीं  । और मुझे अपनी बाहों कस के पकड़ ली । सच बोलु दोस्तों मुझे कुछ भी  समझ में नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं । और मेरे दोस्त और रानी भी हैरान थी ।कि अब नई मुसीबत कहा से आ गई और यह सब क्या बोलीं जा रही हैं ।  और तभी रानी मेरे पास आकर उस चमत्कारी कन्या को मुझसे अलग करती हुई  उससे पुछती हैं।कि बहन आप कौन हों । और महेंद्र को आप कैसे  जानते  हो।

                       तभी वह कन्या मुझे छोड़कर रानी से लिपट जाती हैं और जोर जोर से रोने लगती है और बोलतीं हैं   बबली रानी तुम भी मुझे भूल गईं अरे पगली मैं तुम्हारी मित्र  पुष्पांजलि हूं।










_________________________________________________

            English translate
           ____________________


Secret of Tambakhani Cave

 _____________________





 As you guys read in the previous chapter, how that beautiful little girl put me in my mouth with her hands like a supernatural looking honey juice.  And as soon as that honey went inside my mouth, he started showing his miracles.  And I started to feel that my feet are not on the earth and I am floating in the air.  And that beautiful girl is holding my hands.  And with that I am being flown to those mythological palaces.  Then his sweet voice feels like my ears, my beloved, Prannath I have been waiting for you for many births and for centuries and today my wait is over and by the grace of Lord Bholenath you got me in the same form  .  Like I lost you before births.  I am blessed that you have met me again.  And now I will never be separated from you.  And the stream of pearls began to flow from her eyes along with tears.  And grabbed me tightly.  Truly, friends, I could not understand what to do.  And my friend and queen were also surprised. Now that the new trouble has come and where all these things are being spoken.  And then the queen comes to me and asks that miraculous girl separating me from who she is.  And how do you know Mahendra.


 That's when the girl leaves me and hugs the queen and starts crying loudly and says Babli Rani you too have forgotten me, O Pagli, I am your friend Pushpanjali.




________________________________________________

 और आप सभी लोग मित्र  हों । आप सभी लोग मुझसे सदियों पहले बिछड़ गए थे।  और मेरी शादी  इन से नहीं हों पाई  थी ।  उस मनहूस काली रात को आप सभी लोग मुझे अकेले छोड़ कर   पता नहीं कहां चले गए थे । मुझे तड़पता छोड़ कर।   तभी अचानक हमारी बातें सुन कर  समाधी में बैठे चमत्कारी बाबा   समाधी से उठ जाते हैं और अलखनिरंजन कि उद्घोष कर ते हुए  उस कन्या से बोलते हैं  बेटी पुष्पांजलि तुम आ गई मैं तुम्हारा ही इंतज़ार कर रहा था।   अब अपने मित्रों को महल में ले कर जाओ ।  और हम सभी सातों दोस्तों से बोलते कि बच्चों आप लोगों ने मधु रस पी लिया न ।   अब आप सभी लोग स्वच्छ हो गये हों ।  आप लोगों को पता है बिटिया पुष्पांजलि आप लोगों का सदियों से इंतजार कर रही थी ।   और बोलने लगे कि भगवान भोलेनाथ की महिमा अपरम्पार है। भगवान भोलेनाथ शिव शंकर जो चाहते हैं वहीं होता हैं।  और दोनों हाथों से ताली बजाते हैं  दोस्तों मैं क्या वर्णन करूं  । ताली बजते ही  एक अद्भुत और अलौकिक उड़नखटोला हमारे सामने प्रकट हो गया।  मनो न मानों दोस्तों हमारे साथ बहुत ही अद्भुत और अलौकिक घटनाएं घटित हो रही थी। मानो हम जैसे किसी  परीलोक आ गए हों।   मेरे सारे दोस्त अचम्भित थे ।  परंतु दोस्तों अब मुझे भी लगने लगा था मैं भी पहले कभी यहां आ चुका हूं।  और इस जगह से मैं अच्छी तरह परिचित हूं । तभी मेरे दोस्त राजा  टिंकू  अजय अखिलेश  मेरे पास आकर मुझसे बोलते हैं कि महेंद्र भाई  यह क्या माजरा है । 

                  तभी वह कन्या यानि पुष्पांजलि  जी मेरे पास आकर मुझसे बोलती है मेरे हाथों को अपने हाथों लेते हुए  प्यार से अब हम सभी चलते हैं अपने महल में , अपने उड़नखटोला के द्वारा । और हम सभी सातों दोस्तों उसके साथ उड़नखटोले पर बैठ जाते हैं । हमारे बैठते ही चमत्कारी बाबा हम सभी से बोलते हैं कि अब मैं आप लोगों से महल में मिलूंगा। और फिर वे समाधी में लिन हों जातें हैं।  और उसके बाद हम सभी लोग उड़नखटोले के द्वारा महल कि ओर उड़ चलते हैं ।








_________________________________________________



English translate
__________________


And all of you guys are friends.  All of you were separated from me centuries ago.  And I could not get married to these.  On that wretched black night, all of you left me alone and did not know where I had gone.  Leaving me suffering.  Suddenly, after listening to our words, the miraculous Baba, sitting in the tomb, gets up from the tomb and after announcing Alkhaniranjan, he speaks to that girl, daughter Pushpanjali, you have come and I was waiting for you.  Now take your friends to the palace.  And we all spoke to all seven friends that you guys have drunk honey.  Now all of you guys have become clean.  You know, the daughter's wreath has been waiting for you for centuries.  And started saying that the glory of Lord Bholenath is infinite.  Lord Bholenath is what Shiva Shankar wants.  And clap with both hands, friends, what shall I describe.  At the clap, a wonderful and uncanny flying fly appeared in front of us.  Many wonderful and supernatural events were happening with us as friends.  As if a fairy like us has come.  All my friends were amazed.  But friends, now I also felt that I had come here earlier too.  And I am well acquainted with this place.  That's when my friend Raja Tinku Ajay Akhilesh comes to me and speaks to me, what is this, Mahendra bhai.


 That is when the girl i.e. Pushpanjali ji comes to me and speaks to me, taking my hands in my hands, now we all walk in our palace with our flying hands.  And all seven of us friends sit with him on a fly.  As we sit, the miraculous Baba speaks to all of us that now I will meet you in the palace.  And then they become linens in the tomb.  And after that we all go flying towards the palace by flying.



_______________________________________________

  दोस्तों क्या बताऊं यह उड़नखटोला था ?कि आधुनिक हवाई जहाज  जो  स्वयं उड़  रहा था । यानी एक दम स्वचलित। अभी हम सभी लोग इन सभी बातों को सोच ही रहें थे कि  पुष्पांजलि जी हमारे पास आकर बोलती हैं कि  चलिए मैं आपलोगो को आपके कमरे दिखा देती हूं ।  और हम सभी लोग उनके पिछे चल पड़ते हैं






दोस्तों क्या बताऊं यह उड़नखटोला था ?कि आधुनिक हवाई जहाज  जो  स्वयं उड़  रहा था । यानी एक दम स्वचलित। अभी हम सभी लोग इन सभी बातों को सोच ही रहें थे कि  पुष्पांजलि जी हमारे पास आकर बोलती हैं कि  चलिए मैं आपलोगो को आपके कमरे दिखा देती हूं ।  और हम सभी लोग उनके पिछे चल पड़ते हैं 

 तभी हम सभी लोग  एक कमरों के समुह के पास पहुंच जाते हैं । वहां पहुंचते ही  सबसे पहले वाले कमरे कि  ओर इशारा करते हुए  वह बोलती हैं   यह कमरा आप का है जो सदियों से आपका इंतजार कर रहा है    । और राजा अपने कमरे में चला जाता हैं । उसके बाद  टिंकू, अजय  और अखिलेश भाई भी अपने अपने कमरे में चलें जातें हैं  उसके बाद रानी को भी उसके कमरे में पहुंचा देती हैं । और सबसे अंतिम मैं बच जाता हूं  और शरमाते हुए पुष्पांजलि जी से पुछता हुं कि मेरा कमरा किधर है और फिर वह एक ओर इशारा करते हुए मुस्करा कर बोलती हैं  वह अंतिम वाली हम दोनों की हैं। आइए अंदर चलते हैं  और मैं उसके पिछे पिछे अंदर चला गया। दोस्तों अंदर पहुंचते ही मेरे तो होश ही उड़ गए। दोस्तों क्या बताऊं अंदर एक बहुत ही सुंदर और अद्भुत बड़ा सा चित्र लगा हुआ था  और उस चित्र में मैं ंऔर पुष्पांजलि  बैंठी हुईं अवश्था में थे , और मेरे हाथ उनके कंधों पर था । यह देख कर मेरा तो दिमाग ही काम करना बंद कर दिया था ।  




            दोस्तों अब मैं आगे कि वृतांत कल सुनाऊंगा।

                        धन्यवाद दोस्तों




_______________________________________________
  

     English transhlate
_________________________



Friends, what should I tell, it was flying? That modern airplane that was flying by itself.  That means automatically.  Right now all of us were thinking about all these things that Pushpanjali Ji comes to us and says that, let me show you my room.  And we all follow them

 Only then do all of us reach a group of rooms.  Pointing to the first room as soon as she arrives, she says that this room belongs to you, which has been waiting for you for centuries.  And the king goes to his room.  After that Tinku, Ajay and Akhilesh Bhai also go to their rooms, after which Rani also takes them to her room.  And the last one, I get saved and ask the blushing wreath where my room is and then she smiles with a single gesture and she is the last one.  Let's go inside and I went in behind him.  My friends flew away as soon as I reached inside.  Friends, tell me, there was a very beautiful and wonderful big picture inside and in that picture I and the wreath were in a tied position, and my hands were on their shoulders.  Seeing this, my mind had stopped working.




 Friends, I will now narrate the story tomorrow.

 Thanks guys


Monday, June 15, 2020

एक खतरनाक यात्रा mountain lappord Mahendra के संग भाग 6का अगला अध्याय

Ek yatra khajane ki khoje



          ताम्बाखानी गुफा का रहस्य
           _____________________


नमस्कार दोस्तों
                  
   
             जैसा कि दोस्तों आप लोगों ने  पिछले अध्याय में पढ़ कि 
कैसे एक बहुत ही सुंदर सी कन्या  जो बहुत ही अद्भुत अलौकिक और  क्या बताऊं दोस्तो  मेरे पास कोई जवाब या शब्द नहीं हैं जो उस चमत्कारी कन्या के बारे में आप सभी लोगों को बता सकूं।  क्योंकि वह इस समय हमारे पास एक दम  करीब  खड़ी थी।  ऐसा लग रहा था मानो वह हमारे अंदर तक घुस गई हो । हम सातों दोस्त अपनी होश गंवा चुके थे  उस समय  । और हम सब लोग एक टक निहारें  जा रहें थे ।  हमें जरा सा भी होश नहीं था । कि हमारे साथ  रानी भी है । क्योंकि अब रानी भी   हम सभी सातों दोस्तों को गौर से देखें जा रही थी ।कि हम सभी दोस्तों को हों क्या गया है।  क्या बताऊं दोस्तो आप लोगों को  क्यों कि हम सभी सातों दोस्त उस प्राचीन और रहस्यमई कन्या की  हुस्न को देख कर   मदहोश और बिहोशी कि अवस्था में पहुंच चुके थे ।  क्योंकि उस कन्या का हुस्न ही ऐसा था  । देव और दानव भी उसके हुस्न को देख कर  मदहोश हो जाते । ।।। खैर दोस्तों हम तो मानव ही थे।  तभी जोर से रानी मुझे चिकोटी काटती है जिससे मैं हड़बड़ा कर उठ बैठता हूं।  ंंंं 
और रानी से   पूछता हूं कि  बाबा समाधी से उठ गए क्या  , और मन ही मन शरमाने लगा  उस मनमोहनी कन्या को देख कर  । और शर नीचे कर अपने दोस्तों  राजा , टिंकु , अजय , संतोष  अखिलेश  को झकझोर कर होश में लाने कि कोशिश कर ने लगा ।  









____________________________________________________


English  translate
__________________

Secret of Tambakhani Cave

 _____________________



 Hello friends





 As friends you read in the last chapter

 How a very beautiful girl who is very amazing supernatural and what to tell friends, I have no answers or words to tell you all about that miraculous girl.  Because she was standing close to us at this time.  It seemed as if she had entered into us.  At that time, we had lost our senses seven friends.  And we were all going to see a tuck.  We had no senses at all.  That we also have the queen with us.  Because now the queen was also watching all seven of our friends carefully. What has gone to be all of us friends?  What should I tell you guys, because all seven of us friends had reached a state of drunkenness and lust after seeing the beauty of that ancient and mysterious girl.  Because that girl's beauty was like this.  Dev and the demon also got drunk after seeing his beauty.  ...  Well friends, we were human only.  Then loudly the queen bites me, so that I get up in panic.  ं

 And I ask the queen what Baba got up from the tomb, and started blushing at seeing that adorable girl.  And trying to bring the senses down by shaking down his friends Raja, Tinku, Ajay, Santhosh Akhilesh.








,___________________________________________________


              और तिरछी नजरों से उस सुंदर कन्या को देखें जा रहा था ंंंंंंंंंंंं और झुठलाने कि कोशिश कर रहा था कि मुझे कुछ हुआ ही नहीं था । खैर दोस्तों छोड़िए इन बातों को  क्योंकि मैं खुद होश में नहीं था तो मैं अपने दोस्तों को क्या होश में लाता  । फिर भी किसी तरह अपने आप को सम्भालते हुए  सभी को होश या फिर जगाने में कामयाब हो गया । और जगते ही सभी लोग इधर-उधर देखने लगें और बच्चों की तरह व्यवहार करने लगें  । और रानी से पुछने लगें  की अभी यहां पर क्या हुआ था । परंतु  दोस्तों  हमारे हरकतों को देख कर रानी को बहुत गुस्सा आ रहा था । फिर भी अपने आप को सम्भालते हुए बहुत ही  प्यार से  से खिलखिलाते हुए बोलतीं  हैं  अरे  दोस्तों मैं क्या बताऊं आप सभी लोगों इन   सुंदर सी कन्या से ही पुछ लिजिए ना।  रानी की  बात को सुनकर    वह सुंदर सी कन्या भी   शर्मा जाती हैं और अपने आप को सम्भालते हुए    । हम लोगों से बोलतीं हैं कि आप सभी लोग बहुत ही प्यारे हो  और बहुत ही अच्छी अच्छी बातें करते  हो  मैं बहुत ही  प्रसन्न महसूस कर रही हूं आप लोगों से मिल कर ।    और अगर  बाबा कि आज्ञा हुईं  तो मैं भी चलूंगी आप लोगों के साथ    आप लोगों की दुनिया में । सच्च में आप बहुत ही प्यारे हो  और मुझे बहुत ही प्यार से देखने लगी । जिससे मैं और भी शर्मा गया । दोस्तों क्या बताऊं वह सच में बहुत ही सुंदर सी कन्या थी। 











____________________________________________________


              English. Translate
              ___________________




And I was looking at that beautiful girl through oblique eyes, trying to lie down and pretend that nothing had happened to me.  Well friends, leave these things because if I was not conscious myself, then what would I bring to my friends.  Still somehow managing himself, managed to awaken or senses everyone.  And as soon as everyone wakes up, everyone starts looking around and behaving like children.  And ask the queen what had happened here.  But friends, the queen was very angry seeing our antics.  Still, while caring for herself, she blushes with love and says, "Hey guys, what can I tell, all of you guys ask for this beautiful girl, don't you?"  Listening to Rani's words, the beautiful little girl is also shy and caring for herself.  We speak to people that all of you are very lovely and do very good things, I am feeling very happy to meet you.  And if Baba's orders are given, then I will also accompany you to the world of your people.  Really you are very sweet and I started to look at you with a lot of love.  Which made me even more shy.  What can I tell friends, she was really a beautiful girl.





____________________________________________________

 खैर छोड़िए इन सभी बातों को दोस्तों  ,  अब आगे कि वृतांत सुनीये   वह सुंदर सी कन्या सबसे पहले मेरे पास आकर मुझसे बोलती बहुत प्यार और मिठी आबाज में जैसे उसके होंठों से  मधु टपक रही हो ।  और एक बात बताऊं दोस्तो और इसी समय मेरे सारे दोस्त रानी को साथ में लेकर  एक ओर खड़े होकर मुझे गुस्से भरी नजरों से देख रहें थे और सोच रहे थे कि वह रहस्यमई कन्या मुझसे बार-बार चिपक कर बातें क्यो कर रही हैं ।   और अंदर ही अंदर उनसे जलने की बू आ रही थी। और मैं इन सब बातों को सोच ही रहा था कि । उस चमत्कारी कन्या ने मुझसे बोला कि बाबा ने आप लोगों के लिए  यह मधुरस  भेजा है  जिसे आप सभी सातों दोस्त मिल कर पी लिजिए । ताकि आप सभी लोग  स्वच्छ हो जाएं । उसके बाद मैं आप सभी लोगों को महल में लेकर चलुंगी ।   यह बाबा कि आज्ञा है । 

           और फिर उसके बाद एक अद्भुत सी ग्लास में मधुरस निकाल कर सबसे पहले अपने हाथों से मुझे दिया । और पुरा का पुरा वह अद्भुत अलौकिक सुराही रानी के हाथों में देते हुए रानी से बोली कि आप बहुत सुंदर हो   , मधुरस अपने हाथों से इन लोगों को पिला दिजिए । और इसके बाद मुस्कूराते हुए मेरे पास आकर बैठ गई।  ।। दोस्तों मेरे पास कोई जवाब नहीं था कुछ बोलने के लिए । और मेरे सारे दोस्त मुझसे ही गुस्सा हो रहें थे ।   तभी फिर से वह सुंदर सी कन्या मुझसे बोली कि आप बहुत भोले हो और अपने हाथों से मधु रस मेरे मुंह में डाल दी । और उसके बाद क्या बताऊं दोस्तो जो हुआ अद्भुत था।  
         दोस्तों आगे कि वृतांत मैं कल सुनाऊंगा  । मैं इस समय अद्भुत अलौकिक महसूस कर रहा हूं। 




         धन्यवाद दोस्तों


____________________________________________________English translate
____________________










Well, leave all these things, friends, now that the beautiful girl comes to me, the first girl comes to me and speaks to me in a very loving and sweet manner like honey dripping from her lips.  And tell me one thing, friends and at the same time, all my friends were standing side by side with the queen and looking at me with angry eyes and wondering why that mysterious girl was talking to me again and again.  And inside, there was a smell of burning from them.  And I was thinking all these things.  That miraculous girl told me that Baba has sent this sweetness to you people, all of you, friends and drink together.  So that you all become clean.  After that I will take all of you to the palace.  This is Baba's order.


 And then after taking out the sweet in a wonderful glass, first of all gave it to me with my own hands.  And the whole supernatural water jugger in the hands of the queen said to the queen that you are very beautiful, let Madhus drink these people with your own hands.  And after this, smilingly came to me and sat down.  ...  Friends, I had no answer to say anything.  And all my friends were getting angry with me.  Then again that beautiful girl said to me that you are very naive and put honey juice in my mouth with your hands.  And what to tell friends after that, what happened was amazing.

 Friends, I will narrate the episode tomorrow.  I am feeling wonderfully supernatural at the moment.





 Thanks guys






Sunday, June 14, 2020

एक खतरनाक यात्रा mounten lappard mahendra के संग भाग _6का अगला अध्याय

Ek yatra khajane ki khoje


              ताम्बाखानी गुफा का रहस्य
               ____________________

 जैसा कि दोस्तों कल आपलोगो ने पढ़ा कि कैसे हम सभी सातों दोस्त  उस चमत्कारी गुफा में  , उस रहस्यमई चमत्कारी बाबा के उस चमत्कारी कोठरी में  जैसे ही अन्दर पहुंचते हैं सातों दोस्त  अवाक रह जाते हैं । क्योंकि कोठरी का अन्दर का नजारा ही अद्भुत था दोस्तों । क्योंकि वह कोठरी नहीं था भाईयों ? एक  अद्भुत अलौकिक पुरा का पुरा एक नगर बसा हुआ था ।  और चमत्कारी बाबा एक बहुत ही अलौकिक  बरगद के पेड़ के नीचे आसन लगाकर कर बैठे हुए थे । और बाबा के  चेहरे पर एक अद्भुत अलौकिक प्रकाश , प्रकाशयमान हो रहा था। और चारों ओर एक अद्भुत रोशनी प्रस्फुटित हो रही थी। तभी बाबा की अबाज हमारी कानों में गूंजती हैं । बच्चों क्या सोच रहे हों   उनकी आवाज हमारी कानों में पड़ते ही  , जैसे हम सभी सातों दोस्त नींद से जाग गये हों । जैसे कि हम नींद में कोई सपना देख रहे हो।  पर दोस्तो यह कोई सपना नहीं था  , यह हकीकत था । और चमत्कारी बाबा हमारे सामने  उस आलौकिक बरगद के पेड़ के नीचे आसन लगाकर कर बैठे हुए थे ।   और बाबा के बुलाने पर  हम सभी सातों दोस्त उनके सामने जाकर चुपचाप जाकर बैठ जाते हैं।  और बाबा के समाधी से उठने का प्रतिक्षा करने लगते हैं ।
                                         तभी अजय भाई मुझसे  आश्चर्य चकित होकर बोलते हैं  कि भाई महेंद्र जब चमत्कारी बाबा समाधी  हैं तो हमें यहां पर बैठ ने के लिए कौन बोल रहा था  , सही में अजय भाई कि बात सुनकर हम सभी दंग रह गये । और आश्चर्य चकित भी होने ््ल््््ल्््ल््््ल््््ल््््््ल्््ल््््ल







____________________________________________________English translate
_________________




Secret of Tambakhani Cave

 ____________________


 As friends yesterday, you read how all seven of our friends are left speechless in that miraculous cave, in that miraculous cell of that mysterious miracle Baba, as soon as they reach inside.  Because the inner view of the closet was amazing friends.  Because he was not a closet, brothers?  A city of a wonderful supernatural Pura was inhabited.  And the miraculous Baba was seated under a very supernatural banyan tree in a posture.  And a wonderful supernatural light was shining on Baba's face.  And a wonderful light was erupting all around.  Then Baba's voice resonates in our ears.  What are the children thinking, as soon as their ears fall in our ears, like all our seven friends have woken up from sleep.  As if we are dreaming in our sleep.  But friends, this was not a dream, it was a reality.  And the miraculous Baba was sitting in front of us under that supernatural banyan tree with a pedestal.  And on Baba's call, all seven of us friends go in front of him and sit quietly.  And waiting for Baba to rise from the tomb.

 Then Ajay bhai is amazed and says to me that when Bhai Mahendra is a miraculous Baba Samadhi, who was speaking for us to sit here, we were all stunned to hear Ajay bhai.  And surprised to be surprised also



___________________________________________________
   लगे थे। परंतु हम लोग कर भी क्या सकते थे। बस चमत्कारी बाबा के जागने का इंतजार था ।  दोस्तों क्या बताऊं  इस समय हमारे पास  हमारे बैग पैक भी हमलोग के पास नहीं था  ,हमारा सेटलाइट फोन भी हमारे बैग में ही पड़ा हुआ था  ।जिस कारण से हम बाहरी दुनिया से सम्पर्क स्थापित नहीं कर पा रहे थे । और बाहरी दुनिया में क्या घटित हो हों रही  थी हमें कुछ पता नहीं चल पा रहा था  । और हमारे परिवार वाले हमसे संपर्क करने  की कोशिश कर रहे होंगे।  इन सभी बातों को सोचकर मेरा  गला भर आया था।  फिर भी दोस्तो मैं एक पर्वतारोही और इन सभी सातों दोस्तों  कप्तान था। इसलिए इन सब बातों को भुलाकर अपने दोस्तों को ढांढस बंधाने लगा और उनसे बोला कि दोस्तों मैं अपने जान पर भी खेलकर आप लोगों को इस रहस्यमई और चमत्कारी गुफा से बाहर निकाल कर दम लूंगा । और आप लोगों को सुरक्षित ताम्बाखानी के खजाने तक ले कर जाऊंगा।  बस चमत्कारी बाबा समाधी से उठ  जाएं ।   अभी हम सभी लोग इधर-उधर की बातें सोच ही रहें थे कि एक सुंदर सी कन्या  दुर से  उन पौराणिक  महलों की ओर से हमारी ओर आती हुई दिखी।  और उसके हाथों में एक सुराही था और उसमें से एक अद्भुत रोशनी प्रस्फुटित हो रही थी और और एक अद्भुत सा खुशबू  पूरे ््व््व।


                     वातावरण को मदहोश किए जा रही थी । और हम सभी अपनी शुदबुध खोये जा रहे थे।  क्या बताऊं दोस्तो उस समय का हाल पुरा का पुरा वातावरण एक अद्भुत अलौकिक खुशबू से सुगंधित हो गया था। 








____________________________________________________

                     ( English translation)
                       ____________________


___________________________________________________

 Was engaged  But what could we do?  Just waiting for the miraculous Baba to wake up.  What can I tell friends, at this time we did not even have our bag pack, we had our satellite phone in our bag as well, due to which we could not connect with the outside world.  And what was happening in the outside world, we could not know anything.  And our family will be trying to contact us.  Thinking about all these things, my throat was filled.  Nevertheless, I was a mountaineer and a captain of all seven friends.  Therefore, forgetting all these things, he started cheering his friends and said to them, friends, I will die by playing on my own life and will get you out of this mysterious and miraculous cave.  And you will take people safely to the treasure of tambakhani.  Just get up from the miracle Baba Samadhi.  All of us were just thinking about things here and there that a beautiful girl was seen coming towards us from those mythical palaces.  And there was a jug in his hands and a wonderful light was emerging from it and a wonderful fragrance was the whole world.



 The atmosphere was being plastered.  And we were all losing our wisdom.  What can I tell friends? The entire atmosphere of Hal Pura at that time was scented with a wonderful supernatural fragrance.






**************************"***************************
                              और फिर अचानक एका एक , एकदम वह सुंदर सी कन्या  हमलोगो के बीच में आकर खड़ी हो जाती हैं  । और हम सभी से बहुत ही मिठी आबाज हमसे निवेदन करतीं हैं कि आप सभी लोगों का इस  प्राचीन  और प्रागयेतिहासिक  नगर में आप सभी लोगों का  हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करती हूं।  


                 धन्यवाद दोस्तों

आगे की कहानी मैं कल सुनाऊंगा । 





____________________________________&______________


           English  translation
            ___________________



And then all of a sudden, that beautiful girl stands in the middle of us.  And a very sweetheart of all, we request you to extend a warm welcome and welcome to all of you in this ancient and prehistoric city.



 Thanks guys


 I will tell the next story tomorrow.






Saturday, June 13, 2020

एक खतरनाक यात्राThe next chapter of Part-6 with a dangerous journey mounten lappard mahendra mounten lappard mahendra के संग भाग-6का अगला अध्याय

Ek yatra khajane ki khoje

          तामबाखानी  का रहस्य 
            __________________
The next chapter of Part-6 with a dangerous journey mounten lappard mahendra



जैसा कि दोस्तों कल आप लोगों ने पढ़ा  कैसे रानी उस बड़े से बाज़ को देख कर बिहोश हो गई थी। और होस आने के बाद मुझसे लिपट कर रोने लगी और बोली कि मुझे घर वापस लौट जाना है। और जोर जोर से रोने लगी   सच बोलो तो  दोस्तों हम सभी सातों दोस्तों का  बहुत ही बुरा हाल हो चुका था। क्योंकि हम सभी उस गुफा में बुरी तरह फस चुके थे। लेकिन एक अच्छी बात यह थी कि  उस गुफा में रहने वाले चमत्कारी बाबा  के मिल जाने से  हम काफी सूकून  महसूस कर रहे थे। क्योंकि की बाबा ने हमारे लिए  ठंड से बचने हेतु आग जो जला दिया था। जिससे हम सभी सातों दोस्त काफी सूकून महसूस कर रहे थे। फिर भी हमारी दोस्त रानी ठंड से कांपती जा रही थी , कांपती जा रही थी, कांपती जा रही थी मानो ठंड ने उसे अपने आगोश में ले लिया हो । और हम सभी लोग आश्चर्य चकित हों कर उसे देखें जा रहें थे । तभी फिर से बाबा अपने उस चमत्कारी कोठरी से बाहर निकल कर  आते हैं । और उनके हाथों में कुछ होता हैं  पास आने पर हम देखते हैं कि बाबा हाथ में एक कटोरी पकड़े हुए हैं और उसमें से एक तेज़  प्रकाश निकल रही हैं। तभी पास आकर मुझसे बाबा बोलते हैं कि लो बेटा जड़ी बूटियों से बना हुआ दबा अपनी मित्र को पिला दो








____________________________________________________English translate
___________________

As friends, you guys read yesterday how the queen was upset by seeing that big hawk.  And after coming to hos, she started crying and crying and said that I have to return home.  And we started crying loudly, tell the truth, friends, all our seven friends were in very bad condition.  Because we were all badly trapped in that cave.  But one good thing was that we were quite relieved to find the miraculous Baba living in that cave.  Because Baba had burnt a fire that was cold for us.  Due to which all seven of our friends were feeling very relaxed.  Still our friend Rani was shivering from the cold, shivering, shivering as if the cold had taken her in her arms.  And all of us were surprised and going to see him.  Then Baba comes out of that miraculous cell again.  And when there is something in their hands, we see that Baba is holding a bowl in his hand and a strong light is coming out of it.  Then Baba comes near and says to me, "Take the son, made of herbs and give it to your friend."




              दोस्तों जैसे ही मैंने उस दबा को रानी को पिलाया  ? यह क्या हो गया अचानक वह हड़बड़ा कर उठ बैठी उसके बाद वह हड़बड़ा कर खड़ी हो गई और जैसे कि उसके शरीर में बिजली कौंधने लगी हो । और फिर हम से पुछने लगी कि यहां पर क्या हुआ था? जैसे लग रहा था कि यहां पर कुछ हुआ ही नहीं है।हम आश्चर्य चकित थे कि रानी को कुछ याद ही नहीं है। तभी वह टिंकु से पुछती हैं कि हम लोग  तांम्बाखानी गुफा कब पहुंचेंगे  और इस बर्फीली गुफा से बाहर कब  निकलेंगे  और वह आग के पास बैठ जाती हैं। और हम सभी लोग भी उसके पास जाकर बैठ जाते हैं।



 *****************

 और मैं सोचने लगता हूं कि आगे क्या किया जाए । और ध्यानमग्न होकर अपने इष्ट देव भोले शंकर बाबा को याद करने लगता हूं।








____________________________________________________Englisn translate
__________________
Friends, as soon as I gave that supper to the queen?  What happened? Suddenly she sat up in a hurry, after which she stood up in a hurry and as if lightning started flaring in her body.  And then we began to ask what happened here?  It seemed as if nothing had happened here. We were surprised that the queen does not remember anything.  Then she asks Tinku when we will reach the Tambakhani cave and when to get out of this icy cave and she sits near the fire.  And all of us also sit near him.



 *****************

 And I start thinking about what to do next.  And meditating, I remember my favorite God Bhole Shankar Baba.





  तभी मुझे ख्याल आता है कि क्यो नही गुफा में रहने वाले चमत्कारी बाबा से से ही पुछा जाय कि गुफा से बाहर कैसे निकला जाय।  और मैं अपने दोस्तों से बोला कि चलों बाबा के पास उनके चमत्कारी कोठरी में । और बाबा से ही पुछते है गुफा से बाहर निकल ने का रास्ता। और हम सभी सातों दोस्त चल पड़े बाबा के चमत्कारी कोठरी की ओर। और जैसे ही हम उस चमत्कारी कोठरी के पास पहुंचते हैं हमारी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। क्योंकि बाहर एक बहुत ही बड़ा अजगर मुंह फाड़कर हमारा इंतजार कर रहा था। तभी चमत्कारी कोठरी के अंदर से आबाज आतीं हैं बच्चों अंदर आ जाओ यह अजगर कुछ नहीं करेगा । और हम डरते डरते  कोठरी के अंदर चलें जातें हैं। क्या बताऊं दोस्तो चमत्कारी कोठरी का अन्दर नजारा देखने के बाद हम आवाक रह गये क्या नजारा था दोस्तों।।।।।।।।। दोस्तों आगे की कहानी मैं कल सुनाऊंगा  ।

      क्यो दोस्तों आगे कि यात्रा  बहुत ही रोमांचकारी और खतरनाक साबित होने वाला है। 

              धन्यवाद दोस्तों
मेरे ब्लौग को जरूर पढ़ें और मुझे प्रोत्साहित करें।









____________________________________________________English translate
__________________



That's why I think why not ask the miraculous Baba who lives in the cave how to get out of the cave.  And I told my friends that Chalon Baba in his miraculous cell.  And ask Baba itself is the way out of the cave.  And all seven of us friends walked towards Baba's miraculous cell.  And as soon as we reach that miraculous cell, our eyes get torn.  Because outside, a huge dragon was waiting for us by tearing its mouth.  Then comes the miracles from inside the miracle closet, children come in. This dragon will do nothing.  And we are afraid to go inside the cell.  What should I tell friends, after seeing the view inside the miraculous cell, we were left behind, what was the view, friends….  Friends, I will tell the story tomorrow.


 Why friends, the journey ahead is going to be very thrilling and dangerous.


 Thanks guys

 Do read my blog and encourage me.





Adventures spoart: एक खतरनाक यात्रा माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा के संग भा...

Adventures spoart: एक खतरनाक यात्रा माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा के संग भा...: Ek yatra khajane ki khoje(एक खतरनाक यात्रा _भाग 6   तमाखानी   गुफ़ा की रहस्य    । जैसा की दोस्तो आपने अभी तक पढ़ा कि हम सभी दोस्त  तामाखानी ...

Ek yatra khajane ki khoje

Ek yatra khajane ki khoje me

एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग

          ( एक यात्रा माउंटेन लेपर्ड महेन्द्रा के संग )                          www.AdventurSport.com सभी फोटो झारखणड़ के...