नमस्कार दोस्तों माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा के यात्रा ब्लॉग में आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन है।
गोण्डेश्वर महादेव मंदिर
नासिक महाराष्ट्र
भारतवर्ष
नमस्कार दोस्तों आप जो इन अद्भुत चित्रों को देख रहे हैं ये सभी अतिप्राचीन गोण्डेश्वर महादेव मंदिर की है जो कि महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित सिन्नर में मौजूद हैं।
दोस्तों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस अतिप्राचीन मंदिर की दीवारों पर की गई नक्काशी देवताओं तक को अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं।
फिर भी दोस्तों 95 प्रतिशत से अधिक भारतीय इस प्राचीन मंदिर के बारे में जानते तक नहीं होंगे।
दोस्तों आपको जानकर दुःख होगा कि यह प्राचीन मंदिर तो अब जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच गया है इसलिए हों सकता है कि आगे आने वाली हमारी पीढ़ियां इस अतिप्राचीन मंदिर की भव्यता को देख ही नहीं पाएं।
दोस्तों हमें यह सब देखकर अफसोस होता है कि हम किस दुनिया में रह रहे हैं जो कि स्वयं का स्वयं की विरासतों का विनाश लीला हमे निंद से जगा नहीं पा रही हैं।
धन्यवाद दोस्तों
माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा 🧗🧗
_________________________
English Translat
____________________
Hello friends, a warm welcome to all of you in the travel blog of Mountain Leopard Mahendra.
Gondeshwar Mahadev Temple
Nashik Maharashtra
Bharatvarsh
Hello friends, all of you who are looking at these wonderful pictures are of the ancient Gondeshwar Mahadev temple which is present in Sinnar located in Nashik district of Maharashtra.
Friends, you will be surprised to know that the carvings done on the walls of this ancient temple can attract even the gods.
Still friends, more than 95 percent of Indians will not even know about this ancient temple.
Friends, you will be sad to know that this ancient temple has now reached a dilapidated state, so it may be that our coming generations may not be able to see the grandeur of this ancient temple.
Friends, we regret seeing all this that in which world we are living, which is not able to wake us up from our sleep by destroying our own heritage.
thanks guys
Mountain Leopard Mahendra🧗🧗🔱
No comments:
Post a Comment