नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे महापर्व के बारे में बताने जा रहा हूं जिसे भारतीय महिलाएं करती हैं अपनी पति की लंबी आयु के लिए। दोस्तों इस महापर्व को हरतालिका तीज व्रत के नाम से जाना जाता है। दोस्तों यह महापर्व 2021 को 9 सितंबर को था जिसे हमारे घर पर हमारी धर्मपत्नी ने किया था। दोस्तों इस महापर्व की कुछ यादगार तस्वीरें मैंने ली थी जिसे मैं आपके लिए शेयर कर रहा हूं।
हरतालिका तीज व्रत
09.09.2021
जमशेदपुर झारखंड-बिहार
भारतवर्ष
नमस्कार दोस्तों आज दिनांक 9 सितंबर 2021 को हमारे घर जमशेदपुर झारखंड भारत में हरतालिका तीज़ महाव्रत का त्यौहार मनाया जा रहा है। दोस्तों इस महापर्व को हमारी धर्मपत्नी पुष्पांजलि और बहन पुष्पा के द्वारा किया जा रहा है। दोस्तों इस महापर्व की तैयारी 1 सप्ताह पहले से ही किया जा रहा था। दोस्तों इस व्रत को करने के लिए 1 दिन और एक रात निर्जला उपवास रहकर किया जाता है।
यानी दोस्तों पहला दिन महिलाएं बाल धो कर स्नान करती हैं उसके बाद सजती-संवरती है और शुद्ध शाकाहारी भोजन करतीं हैं । उसके ब्रह्म मुहूर्त में यानी सुबह के 3 बजे हल्का फुल्का दुध का बना हुआ मिष्ठान्न या मिठाईयां खाती है और पानी पिती है। उसके बाद से ही तीज़ व्रत प्रारंभ हो जाती है । यानी दोस्तों इसके बाद महिलाएं अन्न और जल दोनों का त्याग कर देती हैं एक दिन और एक रात के लिए। दोस्तों सुबह सुबह उठकर महिलाएं स्नान आदि पूजा पाठ करने के बाद व्रत और पूजा के लिए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व शुद्ध पकवान बनाती हैं। इस दौरान सभी महिलाएं नया वस्त्र धारण करती हैं।
दोस्तों इनमें उत्तर प्रदेश व बिहार का सबसे प्रचलित व प्रसिद्ध पकवान पड़किया या गुजिया और शुद्ध घी व गुड़ और गेहूं के आटे का ठेकुआ बनाया जाता है।
दोस्तों पूरे दिन उपवास रहने के बाद महिलाएं मिट्टी का माता पार्वती ,भगवान शिव और भगवान गणेश की प्रतिमाएं बनाती हैं। और शाम के समय पूजा की तैयारी प्रारंभ करती हैं।
दोस्तों तीज व्रत को महिलाएं समूह में करती हैं इस दरमियान गांव की सभी महिलाएं या फिर शहर की महिलाएं किसी मंदिर में इकट्ठा होती है या किसी के घर में एकत्रित होकर पूजा करती है। इस दौरान सभी महिलाएं सिंदूर रखने वाल बाॅक्स पवित्र सिंधौरा अपने पास ही रखती हैं। और साथ ही में गीत और भजन गाती है । इस दौरान महिलाएं पूरी रात गीत और भजन गाती हुई रात्रि जागरण करती हैं।
दोस्तों उसके बाद सभी महिलाएं सुबह में स्नान कर पूजा अर्चना करती हैं । और सभी महिलाएं सुहाग की निशानी सिंदुर एक दूसरे को लगातीं हैं । उसके बाद सभी महिलाएं मिलकर भगवान की प्रतिमा का किसी नदी या तालाब में विसर्जन करती हैं।
उसके बाद अपने घर में माता-पिता सास-ससुर वह पति का पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं। उसके बाद ही सभी महिलाएं प्रसाद , शर्बत व फल के द्वारा अपने उपवास को तोड़ती है या पारण करती हैं। उसके बाद घर के सभी सदस्यों को प्रसाद वितरण किया जाता है ।
उसके बाद दोस्तों घर की सभी महिलाएं मिलकर स्वादिष्ट व्यंजन बनाती है और घर के सभी सदस्यों के साथ मिलकर भोजन ग्रहण करती हैं।
दोस्तों इस प्रकार तीज़ महाव्रत का समापन होता है।
धन्यवाद दोस्तों
माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा 🧗🧗
________________________________
English translate
___________________
Hello friends, I warmly greet all of you, Mountain Leopard Mahendra, friends, today I am going to tell you about a great festival that Indian women do for the long life of their husbands. Friends, this great festival is known as Hartalika Teej Vrat. Friends, this great festival was on September 9, 2021, which was done by our wife at our house. Friends, I had taken some memorable pictures of this great festival, which I am sharing for you.
Hartalika Teej fast
09.09.2021
Jamshedpur Jharkhand-Bihar
Bharatvarsh
Hello friends, today on 9th September 2021, the festival of Hartalika Teej Mahavrat is being celebrated at our home in Jamshedpur, Jharkhand, India. Friends, this great festival is being done by our wife Pushpanjali and sister Pushpa. Friends, the preparation for this great festival was being done 1 week in advance. Friends, to observe this fast, one day and one night fasting is done by fasting.
That is, on the first day, women wash their hair and take bath, after that they decorate and eat pure vegetarian food. In her Brahma Muhurta, that is, at 3 in the morning, she eats sweets or sweets made of light milk and drinks water. After that the Teej fast starts. That is, friends, after this women give up both food and water for one day and one night. Friends, after getting up early in the morning, after taking bath etc., after reciting worship, they prepare different types of delicious and pure dishes for fasting and worship. During this time all the women wear new clothes.
Friends, the most popular and famous dish of Uttar Pradesh and Bihar is Padkiya or Gujiya and Thekua made of pure ghee and jaggery and wheat flour.
Friends, after fasting for the whole day, women make idols of Goddess Parvati, Lord Shiva and Lord Ganesha out of clay. And in the evening, she starts preparing for the puja.
Friends, women do the Teej fast in groups, during this time all the women of the village or the women of the city gather in a temple or worship in someone's house. During this time, all the women keep the box containing vermilion with the holy Sindhaura with them. And at the same time sings songs and hymns. During this, women perform night awakening by singing songs and hymns throughout the night.
Friends, after that all the women take bath in the morning and offer prayers. And all the women apply vermilion to each other as a sign of suhaag. After that, all the women together immerse the idol of God in a river or pond.
After that, in her house, the parents-in-law, she takes blessings by touching the feet of her husband. Only after that all women break or end their fast by offering prasad, sherbet and fruits. After that Prasad is distributed to all the members of the house.
After that friends, all the women of the house make delicious dishes together and take food together with all the members of the house.
Friends, in this way Teej Mahavrata ends.
thanks guys
Mountain Leopard Mahendra🧗🧗
No comments:
Post a Comment