नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं दोस्तों आज मैं आपको लेकर चल रहा हूं झारखण्ड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में जहां हमे पाषाण काल की गुफाएं और आदिमानवों द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली पत्थरों के औजार ।
__________________________________
बड़कागांव -
झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर पसरिया -2 के बाघलतवा जंगल में पाषाण काल की 10 गुफाएं, पत्थरों के औजार व शैल चित्र मिले हैं।
दोस्तों ये विस्तृत क्षेत्र मे फैले हुए हैं यह गुफा है पलांडू हो पंचायत के पसरिया-2 के अंतर्गत आती हैं, जो बड़कागांव उरीमारी रोड पर स्थित है ये गुफाएं विश्व प्रसिद्ध बड़कागांव के स्कोर एवं मध्य प्रदेश के भीमबेटका गुफा की तरह लगती है।
दोस्तों आपको बता दूं कि यह गुफाएं अब तक गुमनाम थी, दुनिया की नजरों से ओझल थी, अब तक यह गुफाएं प्रकाश में नहीं आ पाई थी।
यह बिल्कुल नई खोज है इन गुफाओं को देखने से ऐसा प्रतीत पर होता है कि ये पुरापाषाण काल एवं मध्य पाषाण काल के हैं। पुरातात्विक विज्ञान के अनुसार पुरापाषाण काल 2500000 से 10,000 ईसा पूर्व व मध्य पाषाण काल 10 से 5000 , नवपाषाण काल 7000 से 1000 वर्ष पूर्व माना जाता है।
दोस्तों पसरिया घाटी में 10 गुफाएं विस्तृत क्षेत्र में फैलीं हुईं हैं। इन गुफाओं को देखने से ऐसा लगता है कि यहां पाषाण काल में प्राचीन मानव सभ्यता का सबसे बड़ा केंद्र रहा होगा। यहां की 10 गुफाएं चारों ओर से चट्टानों से घिरी हुई है, मानों ऐसा लगता है कि पाषाण काल में आदिमानवों की बस्ती रहीं होगी।
दोस्तों छोटी - बड़ी 6 गुफाएं पश्चिम दिशा में है , जबकि 4 बड़ी गुफाएं पूरब दिशा में है।
दोस्तों पश्चिम दिशा की प्रथम गुफा में आदिमानव द्वारा बनाए गए शैल चित्र अंकित है एवं पत्थरों के औजार बिखरे पड़े हुए हैं।अब इन औजारों को संग्रह कर सुरक्षित स्थान पर रख दिया गया है इन गुफाओं के बीच में पानी का स्रोत भी है यह पानी हमेशा बहता रहता है।
दोस्तों इतिहास के शिक्षक बसंत कुमार का कहना है कि पाषाण काल में आदिमानव पहाड़ी गुफाओं व कंदराओं में रहा करते थे। यह उसी का प्रमाण है। शिक्षक अरविंद कुमार, आर्यन चंद्रशेखर रजक एवं अन्य शिक्षकों का कहना है कि बड़कागांव पुरातात्विक स्रोतों का खजाना है इन गुफाओं को संरक्षित करने की आवश्यकता है पुरातत्व विभाग के राजेंद्र देहरी का कहना है कि पत्रकार संजय सागर द्वारा खोजी गई गुफाएं व शैल चित्र नई खोज है और अच्छी पहल है ये गुफाएं व शैल चित्र अलग-अलग कालखंड के हो सकते हैं।
दोस्तों बाघलतवा जंगल की पश्चिम दिशा में स्थित पहली गुफा की ऊंचाई लगभग 3 फीट व लंबाई 20 फीट है। इस गुफा के द्वार के ऊपर में शैल चित्र अंकित है व सांकेतिक चित्र लिपि भी है,ये शैल चित्र रक्तिम लौह अयस्क को कुट पिसकर तैयार किए गए रंग में रंगा गया है। कुछ चित्र में कहीं कहीं चूना अथवा पत्थरों से निर्मित सफेद रंग का भी उपयोग किया गया है। इस रंग के बने चित्र देख रेख के अभाव में मिटते जा रहे है जबकि लाल रंग से रक्तिम लौह से बनाए गए चित्रों में हिरन , गाय , एवं आदमी के चित्र अंकित है।
दोस्तों दुसरी गुफा की ऊंचाई 3 फीट है जबकि लम्बाई 15-20 फ़ीट हैं। इस गुफा में छोटे-बड़े पत्थरों के औजार बिखरे पड़े हैं , कुछ हड्डियां भी मिली है। इस गुफा के अंदर एक बड़ी सुरंग भी है जो काफी गहरी लगती है , ऐसा लगता है जैसे किसी अन्य गुफाओं में जा मिला है। अन्य चार गुफाएं दो- ढ़ाई फ़ीट की है। जबकि पूरब दिशा में चार विशाल गुफाएं हैं , चारों में से एक नागफन आकार के चट्टान की तरह फैली हुई है इसकी ऊंचाई लगभग 20 फीट है , लम्बाई 10फीट हैं। इसी गुफा के थोड़ी दूर पर 4 फ़ीट की गुफाएं हैं और इन गुफाओं के दोनों ओर बाहर निकलने के लिए द्वारा है इसी गुफा में हिरन एवं आदमी के शैल चित्र है।
इसी गुफा से 30 मीटर की दूरी पर स्थित दो स्तम्भ वाली बड़ी गुफाएं हैं और इस गुफा के बगल में एक और गुफा है जो घने झाड़ियों में छुपा हुआ है। जिसकी खोज करनी अभी बाकी हैं ।
धन्यवाद दोस्तों
माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा
__________________________________
English translate
____________________
Hello friends, I heartily congratulate all of you mountain lepards Mahendra, Friends, today I am taking you to Barkagaon block of Hazaribagh district of Jharkhand where we have caves of stone age and stone tools used by Adivans.
__________________________________
Barkagaon -
Ten stone caves, stone tools and rock paintings have been found in the Baghalatwa forest of Pasaria-2, 20 km from the headquarters of Barkagaon in Hazaribagh district of Jharkhand.
Friends, these are spread over a wide area. This cave is under Palasu-2 of Palandu Ho Panchayat, which is situated on the Badkagaon Urimari Road. These caves look like the scores of the world famous Barkagaon and Bhimbetka Cave of Madhya Pradesh.
Friends, let me tell you that till now these caves were anonymous, out of the sight of the world, till now these caves could not come to light.
It is a completely new discovery that from looking at these caves it seems that they belong to the Palaeolithic and Middle Stone Age. According to archaeological science, the Palaeolithic period is believed to be 2500000 to 10,000 BC and the Middle Paleolithic period 10 to 5000, Neolithic period 7000 to 1000 years ago.
Friends, 10 caves are spread over a wide area in the Pasaria Valley. Looking at these caves, it seems that here must have been the biggest center of ancient human civilization in the Stone Age. The 10 caves here are surrounded by rocks from all around, as if it seems that in the Stone Age there must have been settlements of the primitive people.
Friends, 6 big and small caves are in the west direction, while 4 big caves are in the east.
Friends, in the first cave of the west direction, the rock paintings made by the Adimavan are inscribed and the stone tools are scattered. Now these tools have been stored and kept in a safe place. There is also a source of water in the middle of these caves. Keeps flowing
Friends history teacher Basant Kumar says that during the Stone Age, the Adimavans used to live in hill caves and tubers. This is the proof of that. Teachers Arvind Kumar, Aryan Chandrasekhar Rajak and other teachers say that Barkagaon is a treasure house of archaeological sources. These caves need to be preserved. Rajendra Dehri of the Department of Archeology says that the caves and rock paintings discovered by journalist Sanjay Sagar are new discoveries. And good initiative is that these caves and rock paintings may be of different periods.
Friends, the first cave in the west direction of Baghaltwa forest is about 3 feet in height and 20 feet in length. The top of the entrance of this cave is inscribed with a rock image and a symbolic picture script, this rock picture has been painted in a color prepared by grinding ground iron ore. In some paintings, white paint made of lime or stones has also been used somewhere. Pictures made of this color are disappearing due to lack of care, while pictures made of red iron with red color have pictures of deer, cow and man.
Friends, the second cave has a height of 3 feet while the length is 15-20 feet. Small and big stone tools are scattered in this cave, some bones have also been found. There is also a big tunnel inside this cave which looks quite deep, it seems like it has been found in some other caves. The other four caves are two and a half feet. While there are four huge caves in the east direction, one of the four is spread like a Nagafan shaped rock, it is about 20 feet in height, 10 feet in length. There are 4 feet of caves on the far side of this cave and there is an exit for both sides of these caves, in this cave there is a picture of deer and man.
There are two pillar large caves located 30 meters away from this cave, and next to this cave is another cave which is hidden in dense bushes. Which is yet to be discovered
Thanks guys
Mountain Leopard Mahendra
No comments:
Post a Comment