***********************
नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूं। जैसा कि दोस्तों कल आपलोगो ने पढ़ा था कि हम सभी लोग उड़नखटोले से जैसे ही बाहर आते हैं हमारी आंखें खुली की खुली रह जाती हैं बाहर का नजारा देखकर । क्योंकि बाहर जो हम देख रहे थे वह अद्भुत और अकल्पनीय था दोस्तों जिसे आज तक हमने कभी नहीं देखा था एक अलौकिक और प्रकाश प्रकाशयमान पौराणिक महलों का एक समूह था हमारे सामने । और हमारे और उन महलों के बीच में एक बहुत ही ही बड़ी गहरी घाटी थी जिसके बीच से होकर एक विशाल नदी बह रही थी । और वह नदी एक विशाल और अद्भुत झरने से निकल रही थी । और अपने चारों ओर एक अद्भुत और अलौकिक दृश्य उत्पन्न कर थी । दोस्तों मैं क्या बताऊं आपलोगो को झरना इतना विशाल था , इतना विशाल था कि उसकी पानी की बेग से एक बहुत ही बड़ा और विशाल बवंडर का निर्माण हो रहा था । और मानो ना मानो दोस्तों लग रहा था जैसे इन बड़ी बवंडरों के द्वारा महलों के समुह को छनभर में चकनाचूर कर देगा । और हम देख रहे थे कि महलों के उपर काले काले बादलों के झुंड महलों के चारों ओर मंडरा रहे थे और उनसे उत्पन्न होने वाले कुहासे ने महलों को आगोश में समेट लिया था ।जो एक बहुत ही रहस्यमई वातावरण उत्पन्न कर रहा था। दोस्तों क्या बताऊं जो मेरा हाल था वहीं हाल मेरे दोस्तों का भी था । और जबकि हमारी पिछले जन्म कि धर्म पत्नियां खड़ी खड़ी मुस्कुरा रही थी । और हमारे सामने एक बहुत ही विशाल पुल खड़ा था जो पत्थर और लकड़ियों से बनी हुई थी। और इस पुल को पार कर के ही उन पौराणिक महलों तक पहुंचना था । अरे यह क्या हमने तो देखा ही नहीं पुल इस छोर पर सैनिकों की एक समूह खड़ी थी जो हमें देखते ही सावधान के मुद्रा में खड़े हो गए थे । और कोहरे में इस तरह खड़े थे कि अब न तब हम पर आक्रमण कर देंगे। वे लोग पुरी तरह से कोहरे के अधंकार में छुपे हुए थे। और अपने दुश्मनों के इंतजार में पुरे मुश्तैदी से खड़े थे। यानी कि पुरी तरह से दुश्मनों के नजरों से ओझल थे । और जैसे ही हमारा उड़नखटोला नीचे उतरा था वे लोग चौंकने हों गए थे ंंऔर अपने अपने पौजिशन पर खड़े हो गए थे । किसी भी तरह के आक्रमण को नाकाम करने के लिए। लेकिन दोस्तों शायद उन्हें पहले से ही पता था कि हम आने वाले हैं इसलिए वे हमारे स्वागत में खड़े थे। एक बात और गौर करने वाली थी दोस्तों वह यह थी कि जैसे ही हम उड़नखटोले से नीचे आये उड़नखटोला अपने आप गायब हो गया था। । और हम सभी लोग आश्चर्य चकित हो गऐ थे। और शायद हमें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा था कि हम सभी लोग किसी और दुनिया में आ चुके थे जहां हमारे साथ हमारी पिछले जन्म कि धर्म पत्नियां हमारे साथ थी।
****************************************************
Secret of Tambakhani Cave
English translate ****************************
******************
Hello friends I extend my hearty greetings to all of you mountain leopard Mahendra. As friends, yesterday you read that all of us come out of the flying sky, our eyes are wide open looking at the outside. Because what we were seeing outside was amazing and unimaginable. Friends, which we had never seen till date, there was a group of supernatural and light mythological palaces in front of us. And between us and those palaces there was a very deep deep valley through which a huge river was flowing through it. And that river was coming out of a huge and wonderful waterfall. And produced a wonderful and supernatural scene all around him. Friends, what can I tell you that the waterfall was so huge, so huge that a very big and huge tornado was being formed from its water bag. And believe it or not, friends, it seemed as if these large whirlwinds would shatter a group of palaces in a hole. And we were seeing that flocks of dark black clouds were hovering around the palaces and the fog emanating from them cast the palace in agony, which was creating a very mysterious atmosphere. What should I tell friends, which was my condition while the condition of my friends was also there. And while our previous birth's religion wives were standing and smiling. And in front of us stood a huge bridge made of stone and wood. And it was to reach this mythical palace by crossing this bridge. Have we not seen this bridge? At this end, a group of soldiers were standing, who stood in a careful position on seeing us. And stood in the fog in such a way that now or then we will attack us. They were completely hidden in the mist of fog. And waiting for their enemies, they stood full of strength. That is, the entire way was lost from the eyes of the enemies. And as soon as our Udaankhatola came down, those people were shocked and stood at their positions. To thwart any kind of invasion. But friends, they probably already knew that we were going to come, so they stood to welcome us. One more thing to note was that friends, as soon as we came down from Udaan Khatola, Udaan Khatola had disappeared by itself. . And all of us were surprised. And perhaps we still could not believe that all of us had come to some other world where we had religion wives of our previous birth with us.
____________________________________________________
और वे लोग हमें देखते ही उद्घोष करने लगते हैं राज कुमार अमर रहे , राजकुमार अमर रहे ,अमर रहे , कुमार महेंद्र प्रताप , की जय हो । कुमार राम कुमार और महारानी आप दोनों अमर रहे ।( राजा और बबली) और छोटे राजकुमारों आप सभी लोग अमर रहे । और योद्धाओं के योद्धा राजकुमारी पुष्पांजलि जीआप और छोटी राजकुमारीयो का भी हार्दिक अभिनंदन है। और वे लोग अपने हथियारों को नीचे करके हमारे सामने घुटने पर बैठ जाते हैं। और हमारा अभिवादन करते हैं । और खड़े हो कर अपना परिचय देते हैं । मैं आपका सेनापति जंगबहादुर शेर सिंह हूं । और आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूं। और लम्बे समयांतराल के बाद महल में आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है। और हथियार फेंक कर सभी लोगों के गले लग जाता है और रोने लगता है और बोलते हैं कि मैं आपलोगो का बचपन का दोस्त हूं फिर भी आप लोगों को महासंग्राम में बचा नहीं पाया था क्योंकि मैं समय पर युद्ध स्थल पर पहुंच नहीं पाया था क्योंकि उन पौराणिक राक्षसों ने मुझे दुसरे जगहों पर रोक के रखे हुए था क्योंकि उन्हें पता था कि जब तक मैं आपलोगो के साथ रहुंगा वे लोग आपलोगो का कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगे । परंतु कुत्तों ने धोखे से आप लोगों के पिठ पर वार कर दिया था। ब्रह्मास्त्र से जिससे आपलोग वीरगति को प्राप्त हो गऐ थे। फिर भी वे लोग आप लोगों के शरीर को अपने साथ नहीं ले जा पाऐ थे । क्योंकि कि आप लोगों का शरीर वीरगति को प्राप्त होते ही विलुप्त हो गया था । अन्यथा अगर आप लोगों का शरीर उनके हाथ लग जाता तो बहुत बड़ा अनर्थ हो जाता । और आप लोग द्वारा जन्म नहीं ले पाते । वो तो भगवान भोलेनाथ शिव शंकर की कृपा थी कि आप विलुप्त हो गऐ थे । और हम लोगों को राजकुमारी पुष्पांजलि जी पर पुरा भरोसा था कि एक दिन वे आप लोगों को वापस ले कर आयेंगी। और आज आपलोगो को लेकर ही वापस आई हैं। हर हर महादेव
___________________________________________________
English translate
________________
And those people start announcing us as soon as they see Raj Kumar be immortal, prince be immortal, be immortal, Kumar Mahendra Pratap, hail. Kumar Ram Kumar and Maharani Both of you are immortal. (Raja and Babli) and all of you little princes are immortal. And the warrior of warriors Princess Pushpanjali Ji is also a warm welcome to you and the little princesses. And they sit down on their knees in front of us with their arms down. And greet us. And stand up and introduce themselves. I am your general Jung Bahadur Sher Singh. And warm greetings to all of you. And after a long break all of you are warmly welcomed in the palace. And throwing the weapon, hugs all the people and starts crying and saying that I am your childhood friend, yet you could not save me in the battlefield because I could not reach the battle site on time because Mythological demons were keeping me in other places because they knew that as long as I stay with you, they will not spoil you. But the dogs had deceitfully attacked your people. From Brahmastra, from which you received Veergati. Still, they could not take your body with you. Because your body had become extinct as soon as you attained Virgati. Otherwise, if your body was attached to their hands, then there would have been a huge disaster. And you cannot be born by people. It was the grace of Lord Bholenath Shiva Shankar that you had become extinct. And we had full faith in Princess Pushpanjali Ji that one day she will bring you back. And today she has come back with you only. Everywhere Shiva
____________________________________________________
दोस्तों क्या वर्णन करू बहुत ही रोमांचक पल था । मानो ऐसा लग रहा था जैसे हमारी पुरानी यादें हमारी आंखों के सामने तैरने लगी है और हम सभी उस खोये हुए पल में अपनों के बीच अठखेलियां कर रहे हैं । तभी पुष्पांजलि जी की आबाज सुनाई देती हैं । प्राणनाथ चलें महल में वाहा सभी लोग हमारा इंतजार कर रहे हैं । और हम सभी लोग आगे बढ़ने लगते हैं ।
धन्यवाद दोस्तों आगे कि वृतांत मैं कल सुनाऊंगा ।
धन्यवाद दोस्तों
English translate
_________________
What friends should describe was a very exciting moment. It was as if our old memories had started floating in front of our eyes and we are all in the midst of losing in that lost moment. That is when Pushpanjali's voice is heard. Everyone is waiting for us in Prannath Chale Mahal. And we all start growing.
Thank you guys, I will narrate the episode tomorrow.
Thanks guys
********************************************"*********
No comments:
Post a Comment