नमस्कार दोस्तों माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा के यात्रा ब्लॉग में आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन है। दोस्तों मैं आज आप सभी लोगों को लेकर चल रहा हूं भारतवर्ष के एक बहुत ही खूबसूरत राज्य जो अपने प्राकृतिक सौंदर्य के कारण विश्व प्रसिद्ध है। दोस्तों यही नागालैंड के दीमापुर में मौजूद है अलौकिक और रहस्यमई विशालकाय शतरंज के मोहरे जिनका हम अवलोकन करेंगे।
नागालैंड
दीमापुर
भारतवर्ष
दोस्तों माना जाता है कि इन विशालकाय शतरंज की मोहरों का सम्बंध महाभारत काल से है जिनका उपयोग महाबली भीम अपने बेटे घटोत्कच के साथ शतरंज खेलने में किया करते थे।
दोस्तों भारतवर्ष के पूर्वोत्तर में स्थित एक खुबसुरत पहाड़ी राज्य नागालैण्ड का एक शहर दीमापुर जिसको प्राचीन समय में हिडिंबा पुर के नाम से जाना जाता था और यह स्थान उस जमाने में खतरनाक घने जंगलों से घिरा हुआ था। और इन्हीं घने जंगलों में राक्षस राज हिडिंब और उसकी बहन हिडिंबा रहा करतीं थीं।
दोस्तों उसी समय काल में राक्षसी हिडिंबा ने महाबली भीम से प्रेम विवाह किया था। दोस्तों पांडवों की कुल वधु भीम की पत्नी इस क्षेत्र की राजकुमारी थी।
दोस्तों इस प्राचीन दीमापुर शहर का एक और अर्थ निकाला जाता है दोस्तों यह तीन शब्दों से मिलकर बना है। ये तीन शब्द है । दी - मा - पुर । दोस्तों कचारी भाषा में इन तीनों शब्दों का अलग अलग अर्थ होता है जैसे "दी " का अर्थ होता है "नदी" "मां" का अर्थ महान होता है , और "पुर" का अर्थ होता है "शहर"
दोस्तों दीमापुर में कचारी शासन काल में बने मंदिर, तालाब और प्राचीन किलों को देखा जा सकता है। दोस्तों इनमें राजपुखरी , पदमपुखरी ,बामुन पुखरी और जोरपुखरी आदि प्रमुख हैं।
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यहां बहुतायत में रहने वाली डिमाशा जनजाति स्वयं को राजकुमारी हिडिंबा का वंशज मानती हैं और अनकी पूजा करतीं हैं । दोस्तों इस जनजाति के लोगों से बात करने पर इस बात की प्रमाणिकता मिलती हैं कि इन विशालकाय शतरंज की मोहरों से महाभारत काल में भीम अपने विशालकाय शरीर वाले बेटे घटोत्कच के साथ शतरंज खेला करते थे।
दोस्तों यहां आज भी राजकुमारी हिडिंबा की रहने का स्थान मौजूद हैं जिसे स्थानीय लोग बाड़ा कहते हैं दोस्तों यही पर राजवाड़ी में स्थित है शतरंज की ऊंची ऊंची गोटियां जो कि पत्थरों से निर्मित है। दोस्तों शतरंज की इन्हीं विशालकाय गोटियों को देखकर पर्यटक आश्चर्यचकित हो जातें हैं।
हालांकि दोस्तों इन विशालकाय मोहरों में से कुछ समय के साथ खंडित हो गए हैं लेकिन कुछ आज भी पूरी तरह से सुरक्षित है बीते हुए इतिहास के पन्नों को लोगों के सामने लाने के लिए ।दोस्तों यहां मौजूद शतरंज एक एक गोटी 50-50 टन का है दोस्तों इन मोहरों का आकार और वजन इतना ज्यादा है कि एक साधारण मनुष्य हिला पाना संभव नहीं है।
दोस्तों इन विशालकाय प्राचीन शतरंज की मोहरों को देखने विश्व के कोने कोने से पर्यटक आते है। एवं पुरातत्व विभाग वाले यहां शोध कार्य करते रहते हैं।
दोस्तों पौराणिक ग्रंथ महाभारत के अनुसार पांडवों ने दीमापुर के घने जंगलों में अपने अज्ञातवास के दौरान कई वर्षों तक
गुजारें थे। दोस्तों इन्हीं जंगलों में राक्षस राज हिडिंब अपनी बहन हिडिंबा के साथ रहता था।
दोस्तों जब राक्षस राज हिडिंब को यह पता चला कि पांडव उसके क्षेत्र में आये हुए हैं तब उसने अपनी बहन को सभी पांडवों को मारकर लाने के लिए भेजा। दोस्तों जब हिडिंबा पांडवों को मारने पहुंची तो उसने वहां देखा कि बलशाली भीम अपने सोये हुए भाइयों और माता की रक्षा कर रहे थे। दोस्तों माना जाता है कि हिडिंबा भीम के सौंदर्य को देखकर उसपर मोहित हो गई और पांडवों को बिना मारें वापस लौट गईं। दोस्तों राक्षस राज को इस बात का पता चला तो वह क्रोधित होकर खुद ही पांडवों मारने पहुंच गया और अंततः भीषण युद्ध में बलशाली भीम के हाथों मारा गया।
दोस्तों जब पांडव वन से जाने लगे राक्षसी राजकुमारी हिडिंबा ने माता कुंती से कहा कि वो मन ही मन भीम को अपना पति मान चुकी है और भीम के बिना वह प्राण त्याग देंगी। अतः हिडिंबा के प्रेम को देखकर भीम ने हिडिंबा से विवाह कर लिया। दोस्तों आगे चलकर भीम और हिडिंबा को महाबलशाली घटोत्कच नामक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी।
दोस्तों यहां पर पाई गई इन विशालकाय शतरंज की मोहरों से बलशाली भीम ही अपने पुत्र घटोत्कच के साथ शतरंज खेला करते थे।
धन्यवाद दोस्तों आज के लिए बस इतना ही।
माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा 🧗🧗
अगर आपको Home loan , Business loan, Education loan , Credit card , Bike insurance के बारे में जानकारी चाहिए तो यहां पढ़ें।
#homeloan #insuranee
#businessloan #personalloan.
_________________
English Translate
________________________
Hello friends, a warm welcome to all of you in the travel blog of Mountain Leopard Mahendra. Friends, today I am walking with all of you people, a very beautiful state of India which is world famous due to its natural beauty. Friends, this is the supernatural and mysterious giant chess pieces present in Dimapur, Nagaland, which we will observe.
Nagaland
Dimapur
Bharatvarsh
Friends, it is believed that these giant chess pieces are related to Mahabharata period, which Mahabali Bhima used to play chess with his son Ghatotkach.
Friends, Dimapur, a beautiful hill state located in the northeast of India, a city in Nagaland, which was known as Hidimbapur in ancient times and this place was surrounded by dangerous dense forests at that time. And in these dense forests, the demon Raj Hidimba and his sister Hidimba used to live.
Friends, at the same time, the demonic Hidimba had a love marriage with Mahabali Bhima. Friends, the wife of Bhima, the family bride of the Pandavas, was the princess of this region.
Friends, another meaning of this ancient Dimapur city is derived, friends, it is made up of three words. These are three words. Di-ma-pur. Friends, in Kachari language, these three words have different meanings, such as "Di" means "river", "mother" means great, and "pur" means "city".
>
Friends, temples, ponds and ancient forts built during the Kachari regime can be seen in Dimapur. Friends, among them Rajpukhri, Padampukhari, Bamun Pukhri and Jorpukhari etc. are prominent.
You will be surprised to know that the Dimasha tribe who live here in abundance consider themselves to be the descendants of Princess Hidimba and worship them. Friends, on talking to the people of this tribe, it is certified that Bhima used to play chess with his giant-bodied son Ghatotkacha during the Mahabharata period with these giant chess pieces.
Friends, even today there is a place of residence of Princess Hidimba, which is called by the local people as Bada, friends, this is where the high chess pieces are located in the Rajwadi, which is made of stones. Friends, tourists are surprised to see these giant pieces of chess.
Although friends, some of these giant pieces have become fragmented over time, but some are still completely safe to bring the pages of past history to the people. Friends, the chess present here is 50-50 tons. Friends, the size and weight of these seals are so much that it is not possible for an ordinary human to move.
Friends, tourists come from all corners of the world to see these giant ancient chess pieces. And the people of the Department of Archeology continue to do research work here.
Friends, according to the mythological text Mahabharata, the Pandavas spent many years during their exile in the dense forests of Dimapur.
Were passing. Friends, in these forests, the demon Raj Hidimb lived with his sister Hidimba
.
Friends, when the demon Raj Hidimb came to know that the Pandavas had come to his area, then he
अगर आपको Home loan , Business loan, Education loan , Credit card , Bike insurance के बारे में जानकारी चाहिए तो यहां पढ़ें।
#homeloan #insuranee
#businessloan #personalloan.
Mountain Leopard Mahendra 🧗🧗
Mountain leopard Mahendra 🧗🧗🧗🧗
अगर आपको Home loan , Business loan, Education loan , Credit card , Bike insurance के बारे में जानकारी चाहिए तो यहां पढ़ें।
#homeloan #insuranee
#businessloan #personalloan.