नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं दोस्तों आज की यात्रा पर मैं आपको लेकर चल रहा हूं । छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले में मौजूद पाली के एतिहासिक व प्राचीन शिव मंदिर की यात्रा पर।
प्राचीन शिव मंदिर
पाली कस्बा
छत्तीसगढ़
भारतवर्ष
नमस्कार दोस्तों छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले के पाली क्षेत्र में स्थित है अति प्राचीन अलौकिक शिव मंदिर , जो अपनी अद्भुत, स्थापत्य कला एवं वास्तुशिल्प के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं।
दोस्तों इस प्राचीन और अद्भुत मंदिर का निर्माण बाणवंशी शाशक विक्रमादित्य महाराज ने वर्ष 870 से 900 ई. के मध्य करवाया था। दोस्तों इस मंदिर का निर्माण लाल बलुआ पत्थर से किया गया है जो इसे अत्यंत आकर्षक बनाता है।
दोस्तों प्राचीन ऐतिहासिक दस्तावेजों से पता चलता है कि 11वीं व 12 वीं शताब्दी के मध्य कल्चुरी शाशक जाजल्यदेव प्रथम ने इस प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था, दोस्तों मंदिर परिसर में उत्खनन के दौरान पुरातत्व विभाग वालों को कुछ प्राचीन सिक्के एवं प्रतिमाएं प्राप्त हुई है जिसे संग्रहालय में सुरक्षित रख दिया गया है। ।
दोस्तों छत्तीसगढ़ राज्य में रतन पुर से कोरबा जाने वाले मार्ग में अवस्थित पाली एक छोटा सा कस्बा या फिर कहें तो एक छोटा सा बाजार है । दोस्तों इसी कस्बे के मध्य एक विशाल सरोवर के किनारे पाली का ऐतिहासिक व प्राचीन शिव मंदिर स्थित है। दोस्तों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर के गर्भगृह में तीन अलौकिक शिवलिंग स्थापित है। साथ ही दोस्तों एक ऊंची स्थान पर बनी यह प्राचीन मंदिर गर्भगृह , अंतराल ,व मंडप में विभक्त है जो इस मंदिर के अद्भुत स्थापत्य कला को जिवंत बनाता है।
दोस्तों पूर्वाभिमुख इस प्राचीन मंदिर का मंडप अष्टकोणीय हैं। दोस्तों देखा जाए तो बस्तर के नारायणपाल के विष्णु मंदिर और पाली के इस शिव मन्दिर में काफी समानता दिखती हैं। दोस्तों जहां नारायणपाल के विष्णु मंदिर का मंडप चौकोर अष्टकोणीय हैं वहीं पाली के इस मंदिर का मंडप गोलाकार अष्टकोणीय हैं।
दोस्तों मंडप का शिखर पिरामिड की तरह है और यही अंदर की ओर गोलाकार खंडों में विभक्त है । दोस्तों इसके अंदर की दीवारों पर प्रसिद्ध पौराणिक कथाओं को अलंकृत किया गया है । साथ ही दोस्तों मंडप और गर्भगृह के द्वार पर भी बहुत ही सुंदर चित्रों को अलंकृत किया गया है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं।
दोस्तों आप देखोगे कि मंदिर की बाहरी दीवारों पर बहुत ही खूबसूरत तरीके से विभिन्न देवी देवताओं , एवं श्रृंगार रस से ओतप्रोत नायक- नायिकाओं तथा विश्व प्रसिद्ध खजुराहो के मंदिरों की तरह कामसूत्र से संबंधित प्रतीमाओ को उकेरा गया है। दोस्तों अपने अद्भुत स्थापत्य शैली के कारण ही यह अतिप्राचीन मंदिर विश्व प्रसिद्ध।
धन्यवाद दोस्तों आज के लिए बस इतना ही।
माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा 🧗🧗
__________________________________
English translat
___________________
Hello friends, I warmly greet all of you guys, mountain leopard Mahendra, friends, I am taking you on today's journey. On a visit to the historical and ancient Shiva temple of Pali present in Korba district of Chhattisgarh state.
Ancient Shiva Temple
Pali town
Chhattisgarh
Bharatvarsh
Hello friends, located in the Pali area of Korba district of Chhattisgarh state, the ancient supernatural Shiva temple, which is world famous for its wonderful, architectural and architecture.
Friends, this ancient and wonderful temple was built by the Banavanshi ruler Vikramaditya Maharaj between the year 870 to 900 AD. Friends, this temple has been built with red sandstone, which makes it very attractive.
Friends, ancient historical documents show that between the 11th and 12th centuries, the Kalchuri ruler Jajlyadeva I had renovated this ancient Shiva temple, friends, during the excavation in the temple premises, the people of the Archaeological Department got some ancient coins and statues. has been preserved in the museum. ,
Friends, located on the road from Ratanpur to Korba in the state of Chhattisgarh, Pali is a small town or a small market. Friends, the historical and ancient Shiva temple of Pali is situated on the bank of a huge lake in the middle of this town. Friends, you will be surprised to know that three supernatural Shivlings are installed in the sanctum sanctorum of this temple dedicated to Lord Shiva. Also friends, this ancient temple built on a high place is divided into sanctum, antar, and mandap, which makes the wonderful architecture of this temple alive.
Friends, the pavilion of this ancient temple facing east is octagonal. Friends, if seen, there is a lot of similarity between the Vishnu temple of Narayanpal in Bastar and this Shiva temple of Pali. Friends, while the temple of Vishnu temple of Narayanpal is square octagonal, the pavilion of this temple of Pali is circular octagonal.
Friends, the spire of the pavilion is like a pyramid and it is divided into circular sections on the inside. Friends, famous mythology has been embellished on the walls inside it. Along with this, very beautiful pictures have been embellished at the entrance of the friends pavilion and the sanctum sanctorum, which look very beautiful to see.
Friends, you will see that on the outer walls of the temple, in a very beautiful way, various gods and goddesses, and the heroes and heroines who are adorned with makeup and the idols related to Kamasutra like the temples of world famous Khajuraho have been engraved. Friends, this ancient temple is world famous due to its amazing architectural style.
Thanks guys that's all for today.
Mountain Leopard Mahendra🧗🧗
Mountain leopard Mahendra 🧗🧗 Ek yatra 🧗🧗