_____________________
A panoramic view of the temple
___________________________________
बृहदेश्वर मंदिर
तंजावुर तमिल नाडु
भारतवर्ष
अद्भुत और अलौकिक रहे होंगे दोस्तों इस मंदिर के निर्माणकर्ता जिन्होंने केवल पत्थरों पर पत्थर रखकर इस मंदिर का निर्माण कर दिया था।
नमस्कार दोस्तों मैं माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा आप सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं दोस्तों आज की यात्रा पर हम चल रहे हैं बृहदेश्वर मंदिर तंजावुर तमिलनाडु की जहां हम देखेंगे कि कैसे एक अलौकिक मंदिर सिर्फ पत्थरों के ऊपर पत्थर रखकर बनाया गया है इस अद्भुत और अलौकिक मंदिर जो हमारे पूर्वजों के अनमोल धरोहर है।
दोस्तो आप विश्वास नहीं करोगे कि हमारे देश भारत में एक ऐसा मंदिर है यानी मौजूद है जो केवल पत्थरों के ऊपर पत्थर रखकर बनाया गया है जो अद्भुत रूप से 216 फीट ऊंचा है दोस्तों यह मंदिर हजारों वर्षों से अपने अलौकिक इतिहास को अपने में समेटे हुए बिना झुके खड़ा है।
__________________________
Evening scene of temple
__________________________
दोस्तों अद्भुत अलौकिक बृहदेश्वर मंदिर तमिलनाडु के छोटे से शहर तंजावुर में स्थित है जो भगवान शिव को समर्पित है इस मंदिर का निर्माण महान सम्राट चोल ने 1010 ईस्वी में करवाया था जो भगवान शिव का अनन्य भक्त था।।
दोस्तों यह मंदिर मुख्य रूप से भगवान शिव को समर्पित है। दोस्तों मंदिर चारों ओर से ऊंची दीवारों से घिरा हुआ है जिसका निर्माण 16वीं शताब्दी में किया गया था। दोस्तों मंदिर का मुख्य दरवाजा लगभग 30 मीटर ऊंचा है । दोस्तों इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर में नंदी मंडप , प्रार्थना मंडप एवं अन्य देवी देवताओं के भी मंदिर बने हुए हैं। जो कि अन्य कालखंड में इस क्षेत्र के अन्य राजाओं ने बनवाए थे ।
दोस्तों यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि यह विश्व की एकमात्र मंदिर है जो पूरी तरह से ग्रेनाइट पत्थरों से बनी हुई है। दोस्तों उस कालखंड में इस मंदिर को बनाने में 1 . 3 टन पत्थरों का उपयोग किया गया था। दोस्तों सबसे बड़े आश्चर्य की बात यह है कि इस मंदिर के 60 से 70 किलोमीटर के दायरे में कोई पहाड़ स्थित नहीं है दोस्तों ऐतिहासिक स्रोत बताते हैं कि ग्रेनाइट पत्रों को यहां तक लाने के लिए 3000 से लेकर 4000 हाथियों का प्रयोग किया गया था।
________________
Amazing construction style
_____________________________
दोस्तों माना जाता है कि जिस कालखंड में यह मंदिर बनकर तैयार हुआ था उस समय यह विश्व की सबसे ऊंचा मंदिर था।जो सारे संसार में हमारी स्थापत्य कला का लोहा मनवाने में सक्षम था ।दोस्तों आश्चर्य की बात है कि इस मंदिर के निर्माण में केवल 7 वर्ष लगे थे । जो कि एक ऐतिहासिक प्रमाण है।
दोस्तों एक और आश्चर्य करने वाली बात है । दोस्तों मंदिर के शिखर जिसे हम विमान भी कहते हैं कि ऊपर स्थापित पत्थर का बना कुंभ का वजन लगभग 81 टन है जो कि एक ही पत्थर को काटकर बनाया गया था। दोस्तों यही आश्चर्य करने वाली बात है कि इस पत्थर को 200 फीट की ऊंचाई पर कैसे स्थापित किया गया होगा। उस कालखंड में , जबकि आज के आधुनिक समय में भी असंभव है या मुश्किल भरा काम है। लेकिन हमारे पूर्वजों ने आज से हजारों वर्ष पूर्व इस कार्य को संभव बना दिया था।
दोस्तों ऐतिहासिक स्रोत बताते हैं कि इस भारी पत्थर को मंदिर के ऊपर लगाने के लिए एक 6 किलोमीटर लंबी और ऊंचा एक रैंप तैयार किया गया था। जिस पर हाथियों की सहायता से इस पत्थर को खींचकर ऊपर तक पहुंचाया गया था।दोस्तों आप सभी इस मंदिर की निर्माण की भव्यता का अंदाज केवल इस एक घटना से ही लगा सकते हैं कि हमारे पूर्वजों ने इस मंदिर के निर्माण में किस प्रकार की वास्तुकला का उपयोग किया होगा।
_________________
Wonderful temple peak
________________________
दोस्तों इसी प्रकार इस मंदिर में मौजूद नंदी मंडप में स्थित नंदी बाबा की प्रतिमा की ऊंचाई 13 फीट लंबाई 16 फीट है जो कि एक ही ग्रेनाइट पत्थर को काटकर बनाया गया है। एवं गर्भ गृह में मौजूद शिवलिंग देश के सबसे बड़े शिवलिंगों में से एक है जो कि 29 फीट ऊंचा है। दोस्तों इस मंदिर के निर्माण में पत्थरों को आपस में जोड़ने वाले विधि का उपयोग किया गया है जो कि उस कालखंड के उच्च तकनीक को दर्शाता है।
धन्यवाद दोस्तों
माउंटेन लैपर्ड महेंद्रा 🧗🧗
_____________________________________________
English translate
____________________
Brihadeeswarar Temple
Thanjavur Tamil Nadu
India
Friends, the builders of this temple must have been amazing and supernatural, who built this temple only by placing stones on the stones.
Hello friends, I am a mountain leopard Mahendra. A hearty greetings to all of you guys. Today we are going to visit Brihadeeswarar Temple Thanjavur in Tamil Nadu where we will see how a supernatural temple is built with stones on top of this amazing and supernatural temple. Which is the precious heritage of our ancestors.
Friends, you will not believe that there is such a temple in our country India that exists which is built only by placing stones on top of stones which is amazingly 216 feet high Friends, this temple has been without thousands of years to cover its supernatural history in itself. Is standing bent.
Friends, the amazing supernatural Brihadeeswarar temple is located in the small town of Thanjavur in Tamil Nadu which is dedicated to Lord Shiva. This temple was built in 1010 AD by the great Emperor Chola who was an exclusive devotee of Lord Shiva.
Friends, this temple is mainly dedicated to Lord Shiva. The Friends Temple is surrounded by high walls that were constructed in the 16th century. The main door of the Friends temple is about 30 meters high. Friends, in addition to the temple there are temples of Nandi Mandap, Prayer Mandap and other deities. Which were built by other kings of this region in other periods.
Friends, you will be surprised to know that this is the only temple in the world which is completely made of granite stones. Friends, in making this temple in that period 1. 3 tons of stones were used. Friends, the biggest surprise is that no mountains are located within the range of 60 to 70 kilometers of this temple. Friends, historical sources show that 3000 to 4000 elephants were used to bring granite letters here.
Friends, it is believed that it was the tallest temple in the world at the time when this temple was built, which was able to get the iron of our architecture in the whole world. It took 7 years. Which is a historical proof.
Friends is another surprising thing. Friends, the peak of the temple, which we also call the Vimana, is that the stone Kumbha installed above weighs about 81 tons which was made by cutting the same stone. Friends, it is surprising how this stone would have been installed at a height of 200 feet. In that period, even in today's modern times, impossible or difficult work. But our ancestors made this work possible thousands of years ago.
Friends, historical sources state that a ramp of 6 km long and high was designed to put this heavy stone on top of the temple. On which this stone was pulled up to the top with the help of elephants. Friends, all of you can imagine the grandeur of the construction of this temple only by an incident that our ancestors used to build this temple. Must have used.
Friends, similarly, the statue of Nandi Baba situated in Nandi Mandap present in this temple is 13 feet in length by 16 feet, which is made by cutting the same granite stone. And the Shivling present in the womb is one of the largest Shivling in the country, which is 29 feet high. Friends, in the construction of this temple, the method of interlinking stones is used which shows the high technology of that period.
Thanks guys
Mountain Leopard Mahendra 🧗🧗
____________________________________