ताम्बाखानी गुफा का रहस्य
**********************
नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप लोगों ने पिछले अध्याय पढ़ा था कि हम सभी लोग खाना खाने के बाद सोने जाने की तैयारी करने लगे थे। अपने अपने कमरों में । जबकि मैं और पुष्पांजलि जी अपने कमरे में ही थे। और बीच बीच में हमारे बीच हंसी मजाक भी चल रहा था। और हमने खाना भी समाप्त कर दिया था । तभी पुष्पांजलि जी बोलती हैं चलो बहनों सब ने खना खा लिया है अतः हम सभी मिलकर बर्तन धो लेंते हैं चलो हम सभी लोग रसोईघर में चलते हैं । और आप सभी लोग बैठ कर बातें किजिए तबतक हम सभी बहनें रसोईघर से बर्तनों को धोकर आते हैं । और लोग रसोईघर की ओर चलीं गईं। उनके जाने के बाद राजा भाई मुझसे बोलते हैं अरे वाह क्या बात है महेंद्र भाई आप दोनों की तो बहुत ही सुंदर तस्वीर बनी हुई है । तभी मैं बोलता हूं हां राजा भाई मुझे तो कुछ समझ में ही नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं ? अच्छा छोड़ो आप सभी लोगों के कमरे का क्या हाल है क्या आपलोगो के कमरे में भी आप सभी लोगों की तस्वीर आप लोगों की पिछले जन्म कि धर्म पत्नियों के साथ बनी हुई है । और राजा भाई क्या आप की भी तस्वीर बबली भाभी जी के साथ बनी हुई हैं तभी सभी लोग एक साथ बोलते हैं हां भाई हां पहले तो सिर्फ तस्वीर ही बनी हुई थी और अब तो हमारी धर्म पत्नियां भी आ गई है । तभी अखिलेश भाई बोलते हैं कि भाई लोग अब तो मुझे भी उनलोगो को देख कर पिछले जन्म कि याद आने लगी है । वाह मजा आ गया था भाईयों जब उसने मुझे गले लगाया । मेरे तो कई जन्मों के पाप ही धुल गया । और आज रात को तो मैं उसे छोड़ने वाला नहीं हूं कई का प्यासा हूं। तभी संतोष भाई बोलते हैं कि हां भाई मेरा भी यही हाल है । तभी राजा भाई बोलते हैं कि हां भाई यह सब तो ठीक है लेकिन जल्दी बाजी में कुछ गड़बड़ी मत कर देना आप लोग । कि तभी अजय भाई बोलते हैं कि राजा भाई आप और बबली भाभी जी तो बहुत दिनों से एक साथ है आप को आभी क्या महसूस हो रहा है और क्या सचमुच में आपकी शादी पिछले जन्म में बबली भाभी जी के साथ हों गई थी। हां भाईयों हम जैसे ही अपने कमरे में धुसे एक बिजली सी कौंधी और और हम दोनों एक बिते हुए अतित में पहुंच गए थे जहां पर
हम सभी की शादियां हो चुकी थी और हम सभी लोग महेंद्र भाई की शादी की तैयारी में लगे हुए थे कि तभी हमारे महल पर राक्षसों का हमला हों गया था । और हम सभी लोग और यहां तक कि महेंद्र भाई भी शादी की मंडप से उठ कर बिना शादी किए हुए युद्ध में चल पड़ें थे । और बबली भी युद्ध हमारे साथ थी । और युद्ध में हम सभी लोग वीरगति को प्राप्त हो गये थे ।
*"*""************************************************** English translate
*****************
Secret of Tambakhani Cave
**********************
Hello friends, as you read the previous chapter, we all started preparing to go to sleep after having dinner. In their own rooms. While me and Pushpanjali Ji were in my room. And there was a laughing joke going on between us. And we had finished eating. Then Pushpanjali Ji says, let's all eat the sisters, so let's all wash the dishes together let us all go to the kitchen. And all of you guys sit and talk till then all of us sisters come from the kitchen to wash the utensils. And people went towards the kitchen. After his departure, Raja Bhai speaks to me, oh, what is the matter Mahendra Bhai, a beautiful picture of both of you remains. That's why I say yes, Raja Bhai, I don't understand what to do. Good leave, what is the condition of the room of all of you, is the picture of all of you in your room also, with the religion wives of your past lives. And Raja Bhai, is the picture of you also made with Babli Bhabhi ji, then everyone speaks together, yes brother, earlier only the picture was made and now our religious wives have also arrived. That is why Akhilesh Bhai says that brother, now I too have started seeing him and remembering his past life. Wow I had fun brothers when he hugged me. My sins of many births were washed away. And tonight I am not going to leave him, I am thirsty for many. Then Santosh bhai says that yes brother, I am in the same situation. That's why Raja Bhai says that yes brother, it is all right, but do not let anything go wrong in your bets. That is when Ajay Bhai speaks that Raja Bhai you and Babli Bhabhi ji have been together for many days, what are you feeling now and did you really get married with Babli Bhabhi ji in previous life. Yes, brothers, as soon as we were in our room, a lightning flashed and and we both reached a timeless place where
We all had marriages and all of us were busy preparing for Mahendra Bhai's wedding when the demons attacked our palace. And all of us and even Mahendra Bhai got up from the wedding pavilion and got into a war without getting married. And Babli was also with us. And all of us had attained to war in the war.
******************************************************
चुकी बबली मेरे साथ ही वीरगति को प्राप्त हो गई थी । इसलिए हम दोनों दोनों का एक साथ पुनर्जन्म हुआ है। और आप लोगों का तो पुनर्जन्म हुआ है लेकिन उन सुंदर कन्याओं का नहीं और वे आज भी आज भी आपलोगो के इंतजार में भटक रहीं थीं।अब जाकर उनका इंतजार समाप्त हुआ है भाइयों वे लोग आपलोगो से अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करती है। आपलोगो को पता है पुष्पांजलि जी और उनकी बहने कितनी बड़ी योध्दा हैं उनलोगो ने हमारी मौत का बदला उन राक्षसों से चुन चुन कर लिया था । और यहां तक कि उन पौराणिक राक्षसों का समुल ही नास कर दिया था । और जो लोग बचें हुए हैं अपनी जान बचा कर गुफाओं और कंदराओं में छुपे हुए हैं । और शायद राक्षसों का जो राजा है उसे भी शायद पता चल गया है कि हम वापस लौट आए हैं और फिर से वे हमला करेंगे । लेकिन इस बार हम उनका समूल नास कर देंगे। और तभी मैं इन सब बातों को सुनकर गुस्से से भरा उठा और गरज कर आने दो हरामियों को एक एक को जिंदा काट डालूंगा । और गुस्से से कांपने लगा और बोलने लगा कहा
है मेरा तलवार । वे क्या हम पर हमला हम उनपर हमला करेंगे और उनका इस दुनिया से अस्तित्व मिटा देंगे।
तभी पुष्पांजलि जी भी रसोईघर से वापस आ गई । और जैसे ही वे कमरे में दाखिल होती हैं मैं दौड़कर उनसे लिपट जाता हूं और रोने लगता हूं और बोलता हूं कि पुष्पांजलि मुझे सब याद आ गया मैं उन हरामियों को छोडुगां नहीं । मेरा तलवार कहा हैं। चलों दोस्तों हम उनपर हमला करते हैं । तभी पुष्पांजलि जी बोलती हैं कि हम उनपर हमला जरुर करेंगे । रात काफी हो चुकी है आप सभी लोग आराम करे । सुबह हमलोग अपने महल में पहुंच जायेंगे । उसके बाद आगे कि रणनिती तय करेंगे । अब आप लोग अपने अपने कमरों में चलें जाइए और आराम किजिए। शुभ रात्रि और सभी लोग अपने अपने कमरे में चलें गए।
******************************************************
English translate
*******************
Chick Babli had got to Veeragati with me. So both of us are reborn together. And you have been reborn but not those beautiful girls and they were still wandering in wait for you even today. Now their wait has ended, brothers they love you more than their lives. You know how great the wreaths are and their flowers, they have chosen to avenge our death from those demons. And even the mythical demons were completely destroyed. And those who are saved are saving their lives and hiding in caves and tubers. And perhaps the king of the demons has also come to know that we have returned and they will attack again. But this time we will put a total snuff at them. And then, after hearing all these things, I got filled with anger and let the thunderbolts come alive and cut each one alive. And started trembling with anger and said
Is my sword. Will they attack us, we will attack them and erase their existence from this world.
Then Pushpanjali Ji also returned from the kitchen. And as soon as they enter the room, I run and hug them and start crying and I say that I have missed the wreath, I will not leave those bastards. Where is my sword? Let's attack them friends. Then Pushpanjali Ji says that we will definitely attack him. The night is long enough for you all to rest. We will reach our palace in the morning. After that Ranniti will decide. Now you guys go to your rooms and relax. Good night and everyone went to their respective rooms.
धन्यवाद दोस्तों आगे कि वृतांत मैं कल सुनाऊंगा।
धन्यवाद दोस्तों
**************************"**************************
English translate
******************